Two accused arrested in the robbery case of Rs 5 lakh 77 thousand cheated by luring to get crypto currency.
हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार सीआईए और थाना शहर पुलिस ने रुपए के बदले में क्रिप्टो करंसी दिलवाने का लालच देकर 5 लाख 77 हजार लूटने के मामले में दो आरोपियों कलंगा निवासी प्रवीन और ऋषि नगर निवासी अक्षय को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी प्रवीन और अक्षय रुपए के बदले में क्रिप्टो करंसी दिलवाने का लालच देकर 5 लाख 77 हजार लूटने की वारदात में शामिल थे। उल्लेखनीय है कि 31 मई 2024 को थाना शहर हिसार में आजाद नगर, मेन गली निवासी अमनदीप की शिकायत पर थाना शहर हिसार में अभियोग अंकित किया गया था। दी गई शिकायत में अमनदीप ने बताए कि 23 मई को दोस्त विनय उर्फ वेद प्रकाश को यूएसडीटी क्रिप्टो करंसी की जरूरत थी।
शिकायतकर्ता अपने दोस्त सहित 2 लाख रुपए लेकर यूएसडीटी क्रिप्टो करंसी खरीदने अक्षय का पास आए। जिस पर अक्षय ने कहा कि 2 लाख में यूएसडीटी क्रिप्टो करंसी नहीं मिलेगी। 24 मई काे शिकायतकर्ता अमनदीप एक अन्य दोस्त से मिले। उसने बताया कि वह भी क्रिप्टाे करंसी खरीदना चाहता है। उसके पास 5 लाख 50 हजार रूपए है, जिससे खरीदकर देने पर कमीशन देने के लिए कहा था।
अक्षय ने कहा कि क्रिप्टाे करंसी मिल जाएगी। सभी मिलकर 5.70 लाख रूपए लेकर रेड स्कवेयर मार्केट पहुंच गए। और फिर FC कॉलेज पहुंचे। वहां बाइक पर सवार हाेकर अक्षय आया था। कुछ देर बाद वह बाइक पर सवार हाेकर तीन युवक आए, जिनके कहने पर सभी उनके पीछे-पीछे चल दिए थे। उन्होंने शिकायतकर्ता से रूपए लेकर क्रिप्टाे करंसी देने के लिए स्कैनर मांगा था। तीनाें युवकाें ने उनके बैग काे चैक किया जिसमें रूपए थे। तभी एक युवक ने पिस्ताैल तानकर बैग छीन लिया और जान से मारने की धमकी देकर तीनों युवक वहां से भाग गए थे।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त दो आरोपियों प्रवीन और अक्षय को गिरफ्तार किया है। अक्षय और प्रवीन लूट की वारदात में शामिल थे। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।
उकलाना में हादसा, नई अनाज मंडी सुरेवाला के पास ट्रक के कुचलने से एक की मौत,
सिसाय गांव में बाप बेटे पर टैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास, मामला दर्ज,
हिसार के आदमपुर में हादसा : ट्रैक्टर-ट्राली के टायर के नीचे आने से बाइक सवार भाभी की मौत, देवर घायल, ,
नारनौंद क्षेत्र के गांव में पाईप लाइन काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पांच घायल, एक दर्जन से अधिक पर मामला दर्ज,
उकलाना में ढाबा संचालक की गाड़ी में टक्कर मारकर किया लाठी डंडों से हमला,
Haryana News WhatsApp channel link,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.