Charkhi dadari news : Teen murdered in Charkhi Dadri, had come out of jail just four days ago on charges of molestation
झाड़ियों में पड़ा मिला खून से लथपथ शव, परिजनों ने लगाया जाम
![]() |
हरियाणा न्यूज चरखी दादरी : चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ चौक व चिड़िया मोड़ के बीच झाड़ियां में मंगलवार की शाम को एक किशोर का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते हैं डीएसपी विनोद शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतक किशोर 4 दिन पहले लिए बाल सुधार गृह से जमानत पर घर आया था उस पर पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस को सूचना मिली कि चरखी दादरी शहर के महेंद्रगढ़ चौक व चिड़िया मोड़ के बीच झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक की पहचान बाल्मीकि नगर निवासी आकाश उर्फ आसू के रूप में हुई। इसके खिलाफ पास्को एक्ट के तहत पहले ही मामला दर्ज है और वो चार दिन पहले ही बाल सुधार गृह से जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आकाश की हत्या तेजडर हथियारों से वार करके और ईंट-पत्थरों से हमला करके की गई है। आरोपितों ने वारदात को अंजाम देने के बाद उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी।
आपको बता दें कि कबीर जयंती के अवसर पर 22 जून को युवक युवती बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और बाइक्स वाली मूर्ति में आकाश पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने यूपी की शिकायत पर आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते आकाश की हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है युवती के साथ जो युवक बाइक पर सवार था उसने ही आकाश को जान से मारने की धमकी दी थी।
परिजनों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि एक ही वक्त आकाश को अपने साथ लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है पुलिस सभी आरोपितों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करें। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक आकाश के परिजनों ने जाम भी लगाया लेकिन पुलिस ने उन्हें जब भी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
इस संबंध में डीएसपी विनोद शंकर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चिड़िया मोड़ के पास झाड़ियां में एक किशोर का शव मिला था। उस समय मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन देर रात मरते की पहचान बाल्मीकि नगर निवासी आकाश उर्फ आसू के रूप में हुई। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
हरियाणा आज की ताजा खबरें : –
नारनौंद में बोरी में मिला महिला का शव, हत्या कर नहर में फेंकने का शक,
Gannaur News : युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका, हाथ-पैर बंधे मिले, नहीं हुई मृतक की पहचान,
Jind News in Hindi: मौत के साये में जिंदगी; मकानों की छत से गुजर रही मौत,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.























