तलवंडी राणा स्थायी रोड को बनवाने के वादे को पूरा करें मुख्यमंत्री

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Chief Minister should fulfill the promise of constructing Talwandi Rana Permanent Road

– ग्रामीणों को एयरपोर्ट की बाहरी दीवार के साथ, गैस प्लांट से तलवंडी राणा माइनर तक का 5.2 कि.मी का पूरा स्थायी रोड बनवाकर दिया जाए : कोहली 

3%20HSR%2015




Haryana News हिसार  : मुख्यमंत्री ने गांव मिर्जापुर में जनसभा के दौरान ग्रामीणों से वादा किया था कि एक माह में तलवंडी राणा व आसपास के ग्रामीणों को रोड बनवाकर दे दिया जाएगा लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को यह रोड नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री ग्रामीणों से किए अपने वादे को पूरा कर लाखों ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। यह बात गांव तलवंडी राणा बाई पास पर दिए जा रहे धरने को संबोधित करते हुए तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने कही। 


 


 






उन्होंने कहा कि उन्हें सडक़ मार्ग मिलना तो दूर बल्कि जो रोड उन्हें मिलना प्रस्तावित था उसे ही ग्रामीणों से छीना जा रहा है। सरकार द्वारा प्रस्तावित 5.4 में से 2.6 कि.मी. रोड पर कार्यवाही तो शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक इस रोड का काम फाइनल स्टेज पर एनओसी क्लियरेंस के लिए अटका हुआ है। वहीं इसके आगे का 2.6 कि.मी. का सडक़ मार्ग जो कि गैस प्लांट से लेकर तलवंडी राणा माइनर तक है उसकी कोई फाइल ही नहीं चलाई गई है। हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि इस 2.6 कि.मी. के रोड की फाइल को भी जल्द से जल्द से चलाकर ग्रामीणों को स्थायी सडक़ मार्ग दिया जाए ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।


कोहली ने बताया कि वर्तमान में जिस 2.6 कि.मी. सडक़ मार्ग की फाइल फाइनल स्टेज में है सरकार उसी को पुराने मांर्ग से जोडक़र खानापूर्ति करना चाह रही है जबकि सडक़ का 2.6 कि.मी. का दूसरा भाग एयरपोर्ट के बाहरी छोर गैस प्लांट से लेकर राणा माइनर तक बनना है। इस रोड को पुराने रोड से जोड़ देने से पहले जैसी स्थिति बन जाएगी क्योंकि यह रोड एयरपोर्ट की सीमा में आया हुआ है और इसे एयरपोर्ट की पट्टी बढ़ते ही फिर से तोड़ दिया जाएगा। इससे साफ जाहिर है कि ग्रामीणों को सडक़ देने के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है जबकि सरकार को रोड का बाकी बचा हुआ 2.6 कि.मी. का टुकड़ा गैस प्लांट से लेकर तलवंडी राणा माइनर बनवाकर इसका स्थायी समाधान करना चाहिए।

कोहली ने बताया कि ग्रामीणों के धरने को 10 माह हो चुके हैं और वर्तमान अस्थायी रोड बंद हो जाने से ग्रामीणों के लिए एक-एक दिन भारी हो गया है। रोजाना हजारों ग्रामीण छात्र-छात्राओं, कर्मचारी, दूध, फल, सब्जी विक्रेता, मजदूर, किसान आदि को शहर तक पहुंचने में 20-22 कि.मी. अतिरिक्त सफर तय करके तथा अनेक परेशानियां झेलते हुए अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। वहीं इसके चलते ग्रामीणों को अतिरिक्त आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस रोड पर पडऩे वाले छोट-बड़े अनेक उद्योग धंधे, दुकानें व बाजार भी पूरी तरह ठप हो चुके हैं। इसलिए हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि हिसार एयरपोर्ट की बाहरी दीवार के साथ-साथ, गैस प्लांट होते हुए तलवंडी राणा माइनर तक स्थायी रोड बनाकर दिया जाए ताकि ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। धरने पर काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment



Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading