wife was killed by hitting her on the head with stick in Tosham
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पत्नी की हत्या कर रात शव के पास बैठा रहा हत्यारा पति
![]() |
दूल्हेड़ी निवासी गंगा देवी के शव का पोस्टमार्टम करवाने भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचे परिजन। |
हरियाणा न्यूज/तोशाम : तोशाम थाना क्षेत्र के गांव दूल्हेड़ी में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के सिर में डंडा मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही सुबह गांव में सनसनी फैल गई। हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही तोशाम थाना पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने महिला की हत्या करने के मामले में उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![]() |
भिवानी के नागरिक अस्पताल में शवगृह के बाहर बैठे मृतका के परिजन |
मिली जानकारी के मुताबिक तोशाम थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेड़ी निवासी रोशन के दो भाई और हैं और वह गांव से बाहर मकान बनाकर रहते हैं जबकि रोशन गांव में स्थित अपने पुश्तैनी मकान में रहता है। रोशन के दो बच्चे हैं जिनमें से बेटी शादीशुदा है और बेटा एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता है। रोशन शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। सोमवार की रात को रोशन का बेटा फैक्ट्री में ड्यूटी पर गया हुआ था और घर पर रोशन और उसकी पत्नी ही थे। रात के समय रोशन शराब के नशे में घर पहुंचा तो उसकी उसकी पत्नी के साथ शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया तो रोशन ने घर में पड़ा डंडा उठाकर अपनी पत्नी के सिर में मार दिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
![]() |
मृतका का जेठ अनिल घटना की जानकारी देते हुए। |
रोशन के भाई अनिल ने बताया कि वह गांव से बाहर मकान बनाकर रहते हैं और मंगलवार की सुबह वह घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर हुक्का पी रहा था तो रोशन का पड़ोसी उसके पास आया और कहा कि रोशन की पत्नी गंगा की मौत हो गई है। जब वह रोशन के घर पर पहुंचा तो गंगा मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और रोशन उसके पास बैठा हुआ था। जब रोशन से इस बारे में पूछा तो रोशन ने कहा कि भाई मुझसे गलती हो गई और शराब के नशे में मेरे से अपनी पत्नी गंगा देवी के सिर में डंडा लग गया जिससे उसकी मौत हो गई।
गंगा की मौत की सूचना उसके मायके हिसार में दी गई तो उसके मायका पक्ष के लोग भी दुल्हेड़ी गांव पहुंचे और मामले की सूचना तोशाम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तोशाम पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग, इनेलो नेता के शोरूम पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज, मची भगदड़! #sk.hrnews,
जींद में गाड़ी वाशिंग करते समय युवक को लगी गोली!, सफीदों रोड़ की घटना,
हिसार में दादा दादी और पोते ने किया सुसाइड, दसवें हिस्से पर खेती-बाड़ी करता था बुजुर्ग दंपति, हिसाब ना करने से परेशान होकर किया सुसाइड ,
सिवानी में एक ही रात में तीन दुकानों में हुई चोरी, घटना से नाराज दुकानदारों ने हिसार राजगढ़ मार्ग पर लगाया जाम,
महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा : जाने किन गैंगों से जुड़े हुए हैं तार,
जीजेयू के सात विद्यार्थियों का जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन,
सीवरेज की समस्या से परेशानी हिसार में लगाया जाम , लोगों ने प्रशासन को भी चेतावनी कार्यालय में भर देंगे गंदा पानी,
अमेरिका भेजने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला पुलिस रिमांड पर, अमेरिका की जगह भेज दिया तुर्कीये,
गोल्डन धब्बे के बाहर खड़ी गाड़ी से नगदी जेवरात से भरा बैग चोरी,
हरियाणा में करोड़ों की ठगी के मामले में 6 क्रिकेट बुकीज दबोचे,