Bulldozer will run in the village of Narnaund area, membership of illegally occupying Panchayat members will be cancelled.
हरियाणा सरकार ने नीति में संशोधन कर कोऑपरेटिव सोसायटी प्लॉट अलॉटमेंट कार्डों को प्रॉपर्टी आईडी बनवाने में प्रदान की मान्यता, समाधान शिविरों में प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के मामलों में आई कमी : डीसी प्रदीप दहिया
हरियाणा न्यूज/हिसार : हरियाणा सरकार द्वारा नीति में संशोधन कर कोऑपरेटिव सोसायटी प्लॉट अलॉटमेंट कार्डों को प्रॉपर्टी आईडी बनवाने में मान्यता प्रदान कर दी है। इस संशोधन से प्रदेश के लाखों लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने की सरल सुविधा मुहैया होगी। डीसी प्रदीप दहिया स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की जनसमस्याएं सुन उनका समाधान कर रहे थे। शिविर में लोगों ने जलापूर्ति, सीवरेज सफाई, बिजली लाइन ठीक करवाने, परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने सहित अनेक प्रकार की समस्याएं रखी गई।
उपायुक्त ने लोगों की समस्या का स्थायी समाधान करते हुए कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को अविलंब सम्मान निधि की राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। भविष्य में किसी भी किसान को सम्मान निधि प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गांव लोहारी राघो के ग्रामीणों द्वारा पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटवाने की शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे निशानदेही का कार्य पूर्ण कराकर एक माह के अंदर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गांव में पंचायती जमीन पर पंचायत के पंचों द्वारा ही या अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग की तरफ से एक लाइटर भी इन दोनों वायरल हो रहा है जिसमें जिला उपायुक्त को लिखा गया है कि पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले पंचायत सदस्यों की सदस्यता रद्द की जाए।
इस अवसर पर हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, डिप्टी डीएमसी वीरेंद्र सहारण, एसडीएम जयवीर यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, सहायक सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी ज्योति सहित संबंधित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हरियाणा के लोगों के लिए खास है रिलीज हुई फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी,
जींद की जाट धर्मशाला से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का ऐलान, भाजपा सरकार को अल्टीमेटम, इसका साथ देने वाली पार्टी का विरोध करेंगे सरपंच,
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार, नारनौंद क्षेत्र के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज,
हिसार में लांगरी को भी नहीं बक्सा चोरों ने, उड़ा ले गए जीवन भरकी कमाई,
हर किसी के काम की खबरें
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
चुनाव होते ही सरकार ने बंद किया राशन: राशन बचाने के लिए आधार अपडेट सेंटर पर उमड़ी भीड़, बैठने तक की व्यवस्था नहीं ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.