Haryana Sports News: Interpoly football tournament started in Government Polytechnic, Hisar, interesting matches took place on the first day
प्रिंसिपल सुनील कुमार जीपी हिसार और जी पी आदमपुर के बीच खेले जाने वाले मैच के खिलाड़ियों के साथ।
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़
हिसार : हिसार के गुरु दक्ष राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में इंटर पॉलिटेक्निक फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत पहले दिन तीन मैचों के साथ हुई। इस टूर्नामेंट की शुरुआत शीशपाल कॉन्ट्रैक्टर के सुभाष ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए। हिसार प्रोटेक्शन कॉलेज की टीमें अलग-अलग क्षेत्र में अपना परचम लहर चुकी हैं। क्योंकि यहां के शिक्षक छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान तो देते ही हैं साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित कर खेलों की तरफ उनका रुझान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को अपना भविष्य गर्त में जाने से रोकना है तो उन्हें अपने जीवन में कम से कम एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए और उसके लिए कड़ा परिश्रम कर अपने प्रतिभा को तरासना चाहिए।
इस टूर्नामेंट का पहला मैच जीपी आदमपुर की टीम ने जीपी दामलावास को 2 गोल से हराया और दूसरे मैच में जीपी अंबाला ने सीआर पॉलिटेक्निक रोहतक को पेनाल्टी शूटआउट के रौचक मुकाबले में 4-1 गोल से हराया। समाचार लिखे जाने तक तीसरा मैच हिसार पॉलिटेक्निक और जी पी आदमपुर के बीच खेला गया। हिसार और आदमपुर के रौचक मुकाबले में बराबरी पर रही और मुकाबला पैनल्टी शूटआउट पर 3-3 से भी बराबरी पर रहने के बाद टाई ब्रेकर में हिसार ने 1-0 से मुकाबला अपने पक्ष में किया । राजीव सरदाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शीशपाल कॉन्ट्रैक्टर के सुभाष मुख्य अतिथि थे। मैच का संचालन अविनाश कुमार, सोनू एवं विनोद कुमार के निर्देशन में कुशलतापूर्वक किया गया। फुटबॉल मैच की कॉमेंट्री डॉ घनश्याम माहिया कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रदीप पचार, राजेश कादियान, संजय कुमार, अरविंद कुमार, तरुण शर्मा, परवीन पानू, संदीप ओला खेल प्रभारी, कपिल भोरिया, अमित कुमार, नीरज, सोनू कस्वां, सचिन यादव, विकास, डॉ. दिनेश नैन, रवि कुमार और स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।