SBS School के 51 छात्रों को दसवीं कक्षा में मेरिट, 16 छात्रों के 90% से अधिक अंक

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

51 students of SBS school got merit in class 10th

एसबी एस स्कूल, माढ़ा की यशिका 491 अंकों के साथ स्कूल में रही प्रथम स्थान पर

हरियाणा विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड भिवानी ( Hbse Result) द्वारा जारी किया दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों और छात्रों का दबदबा कायम रहा। SBS School माढ़ा के छात्रों ने दसवीं कक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण अंचल के स्कूल और छात्र के खेल के मैदान से लेकर परीक्षा परिणाम हासिल करने में पीछे नहीं हैं।


खंड नारनौंद के SBS School Madha के दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में 500 में से 491 अंकों के साथ के साथ यंशिका ने स्कूल में पहला 485 अंकों के साथ अंशिका ने दूसरा तथा 481 अंकों के साथ पुष्पांजलि ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 71 विद्यार्थियों में से 51 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल तथा 16 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक हासिल किए ।


स्कूल के डायरेक्टर डॉ० सुनील चहल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है। हर वर्ष स्कूल के छात्र प्रदेश में टॉप 10 में जगह बनाते हैं।उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को अलग-अलग प्रकार की तैयारी करवाई जाती है जैसे विज्ञान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलों में यहां से हर वर्ष छात्र स्टेट लेवल तथा नेशनल लेवल पर खेलने जाते हैं तथा पोजीशन हासिल करते हैं। इस पर उन्होंने स्कूल के छात्रों, अध्यापकों तथा बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी।

एसबीएस स्कूल माढ़ा की कामयाबी का राज

एस बी एस स्कूल माढ़ा के छात्रों के कामयाबी के पीछे स्कूल की मैनेजमेंट का बहुत बड़ा हाथ है। क्योंकि स्कूल में पढ़ाई के लिए उन्होंने छात्रों के अनुरूप वातावरण बनाया हुआ है ताकि छात्रों का पूरा ध्यान शिक्षा पर ही केंद्रित रहे। छात्र पढ़ाई के दौरान मानसिक परेशानी ना झले इसके लिए स्कूल में खेलो सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाया जाता है ताकि छात्रों का दिमाग फ्रेश रहे। इसके अलावा छात्रों का मार्गदर्शन करने और उन्हें हर चीज बारीकी से समझने के लिए स्कूल में अनुभवी अध्यापकों की एक बड़ी टीम है जो स्कूल के डायरेक्टर सुनील शहर के नेतृत्व में काम कर रही है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading