https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

हरियाणा में 57 करोड़ रुपये का घोटाला, सरपंच सस्पेंड |Haryana Sarpanch suspended

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Sarpanch suspended : सरपंच ने अधिकारियों के साथ मिलकर रची करोड़ों के घोटाला की साजिश का पर्दाफाश

Haryana News : हरियाणा के चंडीगढ़ में बैठे बाबुओं से मिलीभगत कर पलवल जिले के हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय में 57 करोड़ के घोटाले में डराना गांव के सरपंच की भी संलिप्तता सामने आई है। जांच के बाद सरपंच राकी को ( Sarpanch suspended ) निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में पहले ही चंडीगढ़ से लेकर होडल तक के कर्मचारियों सहित अन्य पर गाज गिर चुकी है।

 

करोड़ों रुपए के घोटाले की रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त पलवल ने सरपंच को दोषी मानते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हसनपुर को निर्देश दिए गए हैं कि सरपंच से चल-अयल संपत्ति का चार्ज लेकर बहुमत प्राप्त पंच को सौंपा जाए।

इस मामले में करीब चार माह पहले हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय में तैनात लिपिक राकेश, होडल खजाना अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी सतपाल और चंडीगढ़ स्थित विकास एंव पंचायत विभाग के अतिरिक्त कार्यालय निदेशक कार्यालय से सेवानिवृत अनुभाग अधिकारी शमशेर सिंह समेत अन्य कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। ( Palwal BDPO office fraud News )

 

सेवानिवृत अनुभाग अधिकारी के आवास से तीन करोड 65 लाख रुपये समेत लाखों के आभूषण बरामद किए थे। आरोपितों पर निजी एजेंसी को फर्जी बिलों के जरिए भुगतान कर 57 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। ( Palwal latest News Today in Hindi )

सरपंच के विरुद्ध डराना गांव के ही रहने वाले हरवीर ने 10 जून 2025 को शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सरपंच राकी भी खंड हसनपुर के बजट का दुरुपयोग कर 57 करोड़ के गबन करने और उसको साजिश रचने में शामिल है, जिसमें लिपिक राकेश समेत कुछ कर्मचारी जेल में बंद हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हसनपुर और तत्कालीन बीडीपीओ प्रवीण कुमार को जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में सामने आया कि सरपंच राकी ने लिपिक राकेश कुमार के साथ मिलीभगत कर 53 हजार की राशि निजी खाते डलवाई थी। यह राशि खंड हसनपुर के बजट हेड से निकालकर गबन की गई थी। ( Abtak Palwal News )

 

 

यह था मामला

इस मामले में एसीबी को विकास एंव पंचागत विभाग चंडीगढ़ के कार्यालय निदेशक से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत हरियाणा के प्रधान महालेखाकार से प्राप्त आडिट रिपोर्ट में घोटाला मिलने के बाद की गई थी। आडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि विकास एंब पंचागत विभाग हरियाणा के कार्यालय निदेशक के मुख्य लेखा अधिकारी की लाग इन आईडी से बिना उचित प्राधिकरण व मंजूरी के वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में डीडीपीओ कार्यालय पलवल को बजट आवंटित किया गया।

 

इस आवंटित बजट में से बीडीपीओ हसनपुर कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा निजी फर्म मैसर्ज दीपक मेनपावर सर्विस को बार-बार फर्जी बिलों के जरिए भुगतान कर 50 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया गया। एसीबी फरीदाचाद ने 24 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था और इसके चाद गिरफ्तारियां हुई थीं।

 

57 crore rupees scam in Haryana, Palwal district village Darana Sarpanch suspended


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

57 crore rupees scam in Haryana 57 करोड़ के गबन का मामला BDPO कार्यालय हसनपुर Hasanpur news hotel news hodel News Palwal district village Darana Sarpanch Rocky suspended palwal news खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा पटवारी को काल कर गाली-गलौज का आडियो वायरल ग्रामीण विकास विभाग घोटाला डराना गांव 57 करोड़ घोटाला डराना गांव का सरपंच सस्पेंड डराना गांव सरपंच पंचायत फंड घोटाला पलवल घोटाला न्यूज़ पलवल न्यूज़ पलवल पंचायत घोटाला पलवल में सरपंच सस्पेंड बीडीपीओ कार्यालय में 57 करोड़ का घोटाला भ्रष्टाचार की खबर रॉकी सरपंच सस्पेंड सरपंच घोटाला केस सरपंच राकी को निलंबित सरपंच सस्पेंड हरियाणा घोटाला न्यूज़ हरियाणा पंचायत घोटाला हरियाणा में 57 करोड़ रुपये का घोटाला हसनपुर खंड का सरपंच सस्पेंड हसनपुर खंड घोटाला हसनपुर खंड विकास अधिकारी घोटाला होडल खजाना अधिकारी कार्यालय

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://aiharsoreersu.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading