नारनौंद में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रणधीर पनिहार ने किया ध्वजारोहण
79 independence Day Narnaund News
नारनौंद में 79 वा स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day Narnaund ) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय अनाज मंडी परिसर में किया गया। इसमें विधायक रणधीर पनिहार मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसडीएम विकास यादव, नगरपालिका चेयरमैन शमशेर लोहान उर्फ कुकन, भाजपा नेता बिजेंद्र लोहान सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि रणधीर पनिहार ने Independence Day Narnaund समारोह में कहा कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई। देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों का राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है। अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया है इन पहलुओं से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि भारत केवल सांस्कृतिक और सैन्य शक्ति में ही नहीं बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। 11 वर्ष पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 14 वें स्थान पर थी जो आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरंतर प्रयासों से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की और हम तेजी से अग्रसर हैं।

मुख्य अतिथि विधायक रणधीर पनिहार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों, लोकतंत्र सेनानियों व उनके परिजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों , अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया।

Independence Day Narnaund समारोह में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय की सांस्कृतिक टीमों द्वारा देशभक्ति की भावना पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिनमें टैगोर स्कूल नारनौंद, नवयुग हाई स्कूल नारनौंद, एसबीएस स्कूल माढ़ा, सृष्टि स्कूल मोठ, होली फिल्ड स्कूल नारनौंद, कस्तूरबा गांधी स्कूल माढ़ा, गवर्नमेंट संस्कृत मॉडल स्कूल नारनौंद, नारनौंद कॉलेज, विद्या देवी स्कूल माजरा, के छात्रों ने देश भक्ति गीतों पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शर्मिला देवी , चुनाव कानूनगो मुकेश बंसल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सत्यवान बूरा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राज सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।












Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.