Accident in kharodi village in Guhla Cheeka
Guhla Cheeka Accident : गुहला के गांव खरौदी में अज्ञात वाहन की टक्कर से करीब 23 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। दोनों एक बाइक पर सवार होकर पटियाला पंजाब से गांव खरौदी में अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे।
जैसे ही वे गांव खरौदी के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।
गुहला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल उसकी मां को पटियाला रैफर कर दिया, जहां उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में युवक के मामा जगरूप सिंह ने गुहला थाना में शिकायत दी है।
जगरूप ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भांजा बसंत सिंह अपनी माता केलो देवी के साथ पटियाला से अपनी रिश्तेदारी में खरौदी आ रहा था। दोनों दोपहर को घर से चले थे और जब दोपहर बाद करीब 3.30 बजे गांव खरौदी के पास पहुंचे तो Accident हो गया।
Guhla Accident में बसंत सिंह की मौत हो गई, जबकि उसकी माता केलो देवी गंभीर घायल हो गई। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि बसंत सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी। वह उसके साथ ही लुधियाना की एक प्राइवेट कंपनी में हैल्पर का काम कर रहा था। परिवार में एक भाई व बहन है।
गुहला थाना के जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ Accident का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारी नरसी 20 लाख की झूठी लूट की वारदात, पुलिस ने किया पर्दाफाश,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















