Accident in Tarawadi on Karnal GT Road
करनाल जीटी रोड पर तरावड़ी के नजदीक बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से ( Accident in Tarawadi ) हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया। दोनों आपस में मामा भांजे थे जिनमें से भांजे की मौत हो गई है।
Karnal GT Road Accident : तरावड़ी हादसे में भांजे की मौत, मामा गंभीर
शनिवार को गुलशन अपने 25 वर्षीय मामा सोमबीर निवासी गांव चिरावर, जिला मैनपुरी (यूपी) के साथ बाइक पर दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहा था। गुलशन का दूसरा मामा चंडीगढ़ में रहता है। वह उसी से मिलने जा रहा था। जब वह शाम को तरावड़ी के समीप पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। वह दोनों भी सड़क पर गिर गए। घायलों को राहगीर अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डाक्टरों ने गुलशन को मृत घोषित कर दिया और सोमबीर की हालत गंभीर है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
तरावड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार गुलशन (19) अविवाहित था और वह दिल्ली में सेक्टर तीन में रहता था मूल रूप से यूपी का रहने वाला था। वहीं पर वह एक कंपनी में काम करता था।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.