Accident near Kamaspur village of Sonipat
Sonipat News : दिल्ली से मुरथल हाइवे पर युवकों की कार को सोनीपत जिले के गांव कुमासपुर के पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान दिल्ली के खेड़ा कलां निवासी कुनाल (26) के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त शुभम पारचा और एक अन्य के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत के मुरथल जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी कामसपुर गांव के पुल पास पहुंचे तो किसी अज्ञात बहन ने उनके कर को टक्कर मार दी। ( Delhi Murthal road accident news )
बहालगढ़ थाना पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता कप्तान ने बताया कि 20 जून की तड़के करीब 3 बजे उनकी कार एक अज्ञात वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से उसकी चपेट में आ गई। हादसे में कुनाल और शुभम को गंभीर चोटें आईं। दोनों को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां कुनाल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शुभम की गंभीर हालत में खानपुर कलां मैडिकल कॉलेज रैफर किया गया। ( Kamaspur road accident News )
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। ( Abtak Haryana News )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.