Amul Milk Agency sanchalak fraud Case Haryana
बहादुरगढ़ शहर में आर्मी कैम्प लगाने का बहाना बनाकर दूध की सप्लाई के नाम पर Amul Milk Agency संचालक से 2.26 लाख रुपए की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। दूध लाइनपार निवासी अमूल एजेंसी संचालक को बार कोड भेजकर उसके मोबाइल फोन को हैक कर लिया। मोबाइल फोन हैक कर उसके खाते से 2 लाख 26 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ( Bahadurgarh Jhajjar News )
पुलिस को दी शिकायत में बहादुरगढ़ शहर की शंकर गार्डन निवासी हरिओम ने बताया कि वह शहर में अमूल दूध की एजेंसी (Amul Milk Agency ) चलाता है। उसके बेटे नितिन के मोबाइल पर 13 नवम्बर को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को आर्मी कैम्प से बोलने की बात कही।
कॉलर ने कहा कि PDM college Bahadurgarh के पास आर्मी का कैम्प लगेगा। 2 महीने के लिए प्रतिदिन 40 किलोग्राम दूध और 10 किलोग्राम दही की सप्लाई करने की बात उसने की। साथ ही कहा कि वे भुगतान 15 दिन पहले ऑनलाइन कर देंगे।
आर्मी का नाम सुनकर हरिओम ने दूध-दही की सप्लाई देने पर सहमति जता दी। अगले दिन कॉलर ने फिर से फोन किया और दूध तुरंत भेजने और पेमेंट के लिए बार कोड भेजने को कहा।
हरिओम ने भरोसे में आकर अपने फोन का बार कोड भेज दिया। कुछ देर बाद कॉलर ने कहा कि उसने बार कोड में अपना अकाऊंट डाल दिया है और अब अपना फोन पे का पासवर्ड भर दो ताकि वह पेमैंट कर सके।
विश्वास में आकर उसने अपना फोन पे पासवर्ड भी भेज दिया। इसके बाद उनका फोन हैक हो गया। फोन रिस्टार्ट करने पर उन्हें पता चला कि उनके दो बैंक खातों से रुपए कटे हैं। कुल मिलाकर दोनों खातों से 2 लाख 26 हजार रुपए निकाले गए हैं।
बाद में वह PDM college Bahadurgarh के पास गया और देखा कि वहां कोई आर्मी कैम्प नहीं है। ऐसे में उसे समझते देर न लगी कि उसके साथ ठगी हुई है। बाद में उसने इसकी शिकायत ऑनलाइन की। अब इसकी शिकायत Amul Milk Agency संचालक द्वारा साइबर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












