Another case filed against Vishwas Group in the name of sending people abroad
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Ambala Haryana News Today : अम्बाला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर विश्वास ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में एक और मामला दर्ज कर लिया है। इस संस्थान के खिलाफ पुलिस पहले ही अढ़ाई दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर चुकी है। ताजा मामले में कैथल जिले के गांव गुरु गोबिंद सिंह नगर अजीमगढ़ निवासी परमजीत शर्मा ने आरोप लगाया कि वह अपनी लड़की कोमल शर्मा को स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था तो एक जानकार के माध्यम से उसकी मुलाकात अम्बाला शहर स्थित विश्वास ग्रुप के कार्यालय में रचना उर्फ रचनीत कौर और पुरुषोत्तम भट्टी के साथ हुई।
इस मुलाकात के दौरान रचना उर्फ रचनीत कौर और पुरुषोत्तम भट्टी ने उसकी बेटी को स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 13.47 लाख रुपए मांगे, जिसमें से 25 अगस्त 2023 को उसने चेक के माध्यम से उन्हें 1.50 लाख रुपए और 1 सितम्बर 2023 को 3.50 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद गूगल-पे के माध्यम से रचनीत कौर को 13 फरवरी 2024 को 1 लाख रुपए, 14 फरवरी को 50 हजार रुपए और 4 मार्च को 50 हजार रुपए दिए। इस तरह उसने 7 लाख रुपए दिए और बाकी राशि वीजा आने के बाद अदा करने का तय हुआ, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसकी बेटी का स्टडी वीजा नहीं आया तो उसने रचना उर्फ रचनीत कौर से बात की।
इस पर रचनीत कौर कहने लगी कि उसकी बेटी का वीजा जल्दी अप्रूव हो जाएगा और ऐसा करते-करते उसने काफी समय निकाल दिया और अंत में जवाब दे दिया कि उसकी बेटी का वीजा अप्रूव नहीं हो सकता। इस पर उसने अपने पैसे वापिस मांगे तो वह कहने लगी कि दूसरा पार्टनर पुरुषोत्तम विदेश चला गया है और उसके आने के बाद पैसे मिलेंगे। इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया और उनके दफ्तर में भी कोई फोन नहीं उठाता। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।