Ashlil post and photo viral tohana police action
अश्लील फोटो और आपत्तिजनक ( Ashlil post and photo viral ) संदेश भेजकर धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। टोहाना पुलिस मिल रहे तथ्यों के आधार पर आरोपितों की पहचान करते हुए गहनता से जांच कर रही है। ( Tohana News Today )
थाना शहर टोहाना के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी लगातार उसे आपत्तिजनक संदेश और अश्लील फोटो भेज रहा था तथा धमकियाँ दे रहा था। शिकायत के आधार पर सिटी थाना टोहाना में मामला संख्या 190/2025 दर्ज किया गया था।
City Police Station Tohana ने Ashlil post and photo viral करने के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर अब गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी की पहचान योगेश कुमार, पुत्र ताजराम, निवासी पुरवा पट्टी, औरैया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि Ashlil post and photo viral मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस संबंधित सभी सबूतों और संभावित अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।












