Attempts to illegally occupy land karnal News
Karnal News : करनाल शहर की कई कालोनियां इन दोनों भू-माफिया के शिकंजे में फंसी हुई नजर आ रही है। दबंग लोग अपने से कमजोर लोगों के प्लाटों पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं। पुलिस ने जब इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया तो करीब आधा दर्जन प्लाटों पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया।
करनाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए एक आरोपित पर पहले भी प्लाटों पर अवैध तरीके से कब्जा करने के 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है।
करनाल के थाना रामनगर के जांच अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि रमेश पुत्र रघुनाथ निवासी रामनगर करनाल व विशाल वालिया पुत्र अमरजीत सिंह निवासी करनाल को प्रेम नगर करनाल से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ आरोपी रमेश पुत्र रघुनाथ के खिलाफ पहले उक्त मामले के अलावा विभिन्न अपराधों के तहत 6 मामले दर्ज दर्ज हैं ।
- मुकदमा नंबर 1043 दिनांक14.12.2010 की धारा 148,149,323,324 452,427,506आईपीसी पुलिस स्टेशन सिविल लाइन करनाल।
- मुकदमा नंबर 778 दिनांक 02.09.2011 की धारा 148,149,323,324,325 326,427आईपीसी पुलिस स्टेशन शहर करनाल।
- मुकदमा नंबर 1035 दिनांक 25.11.2011की धारा 148,149,384, 120बी,506आईपीसी & 25आर्म्स एक्ट पुलिस स्टेशन शहर करनाल।
- मुकदमा नंबर 744 दिनांक 17.10.2013 की धारा 148,149,451,448,506 आईपीसी पुलिस स्टेशन सदर,करनाल।
- मुकदमा नंबर 145 दिनांक 06.08.2020 की धारा 148,149,285,323,324 427,506आईपीसी & 25 आर्म्स एक्ट पुलिस स्टेशन कुंजपुरा करनाल।
- मुकदमा नंबर 1083 दिनांक 06.12.2022 की धारा 148,149,307,323 324,325,341,506आईपीसी पुलिस स्टेशन सिविल लाइन करनाल।
मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, व वारदात में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया जाएगा । मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र पालाराम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। उसने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने दिनांक 16 नवंबर 2025 को यमुना विहार कॉलोनी करनाल प्लॉटो पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था।
जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में दो आरोपी…
Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












