Bajana Kalan Middle School Student Hard Work
Gannaur News : राजकीय मिडल स्कूल बजाना कलां में छात्र-छात्राओं ( Bajana Kalan Middle School Student ) से पढ़ाई से ज्यादा श्रम कराया जा रहा है।स्कूल में जहां छात्रों से न सिर्फ पेड़ कटवाए जा रहे हैं, बल्कि छात्राओं को झाडू लगाने तक के काम में लगाया गया है। इसका वीडियो इंटरनैट मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि Bajana Kalan Middle School में छात्र स्कूल परिसर में झाड़ियों और छोटे पेड़ों को काट रहे हैं, जबकि छात्राएं कमरों और परिसर की सफाई करती नजर आ रही हैं। लोगों में भी इस बात को लेकर नाराजगी है कि स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चों से श्रम कराया जा रहा है। इस संबंध में जब स्कूल इंचार्ज से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास कोई सफाई कर्मी नहीं है।
उन्होंने बताया कि Bajana Kalan Middle School ग्राऊंड में काफी समय से घास और झाड़ियां खड़ी थीं, जिस पर पहले दवाई का छिड़काव किया गया और फिर पीटी पीरियड के समय छात्रों से सफाई कार्य करवाया गया। हालांकि शिक्षा विभाग के नियमानुसार छात्रों से इस प्रकार का कोई श्रम कार्य नहीं कराया जा सकता। अभिभावकों ने मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और स्कूल में सफाईकर्मी की तैनाती की जाए, ताकि बच्चों को इस तरह के कामों में न लगाया जाए।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.























