Barwala News : बनभौरी मेले में मजदूरों को बंधक बनाकर पीटा; परिजनों से मांगी फिरौती

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Barwala News: Workers were held hostage and beaten at Banbhauri fair,  ransom demanded from their families

11 मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाकर कमरे में बंधक बनाकर पीटा, चार गिरफ्तार

Haryana News Today : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव बनभौरी मेले में माता के दरबार में प्रसाद बेचने के लिए बाहर से आए मजदूरों को बंधक बनाकर पीटने और परिजनों से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

बनभौरी मेले में प्रसाद बेचने के लिए एक हजार रुपए प्रतिदिन की दिहाड़ी पर बुलाए थे मजदूर

मिली जानकारी के मुताबिक बरवाला के गांव बनभौरी में उत्तर प्रदेश के मुज्जफरपुर नगर के अलीपुर खुर्द से आए 11 मजदूरों को प्रसाद बेचने का काम करवाने के बाद कुछ लोगों ने 15 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया । आरोपितों ने न केवल मारपीट की बल्कि उनके परिजनों से साढ़े पांच लाख की फिरौती देने की डिमांड कर डाली। पीड़ितों के परिजन उत्तर प्रदेश से पुलिस लेकर गांव बनभौरी में पहुंचे और उन्हें आरोपितों के चंगुल से छुड़वाया। उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

मजदूरों व भीम आर्मी नेता प्रदीप भानखड़ व संतलाल ने मजूदरों को इलाज न मिलने का आरोप लगाकर सीएमओ को शिकायत दी। मुजफ्फर नगर के अलीपुर खुर्द के ओमपाल की शिकायत पर बरवाला थाना में सतीश जांगड़ा, अमन, सेवाराम, राजबीर, राजेंद्र सहित 10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

पुलिस ने उकलाना हल्के के गांव छान के सेवाराम, बनभौरी के बसाऊराम, सतबीर ऊर्फ बिल्लू और चरखी दादरी के निमडी के बीर सिंह को गिरफ्तार किया। ओमपाल ने बताया कि वह और उसके साथ काम करने वाले जालिंद्र, हरबीर, बाबुराम, सरवेश, दलीप, गुड्डु, विशाल, पप्पु, भूरा, सूरज मजदूरी करते हैं। वे दो अक्टूबर को गांव से बनभौरी मेले में एक-एक हजार रुपये प्रतिदिन की मजदूरी पर प्रसाद बेचने आए थे। उन्हें ठेकेदार सतीश जांगड़ा, अमन, सेवा राम, राजबीर, राजेंद्र व अन्य आठ दस अज्ञात व्यक्तियों ने बुलाया था।

मजदूरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेले का काम पूरा होने के बाद मजदूरी के पैसे मांगे तो सतीश व उनके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। उन सबको कमरे में बंधक बना लिया और पूरी रात डंडे व प्लास्टिक के पाइप से पीटते रहे। आरोपितों ने उन्हें छोड़ने के लिए साढ़े पांच लाख रुपये मांगे और जान से मारने की धमकी दी।

उत्तराखंड के सरपंच व यूपी से प्रधान पुलिस लेकर पहुंचे

उत्तराखंड के गांव सिकंदरपुर से सरपंच कृष्ण पाल व उतर प्रदेश के अलीपुर खुर्द गांव से प्रधान महताब वहां से पुलिस लेकर बनभौरी पहुंचे । ये दोनों हिसार के नागरिक अस्पताल में भी घायलों को लेकर पहुंचे। यहां पर इलाज न मिलने पर काफी देर तक हंगामा भी किया।

Haryana Roadways job Exam Test मामले में रिश्वतखोर ड्राइवर दोषी करार, 15 को सुनाई जाएगी सजा

Haryana Roadways job Exam Test मामले में रिश्वतखोर ड्राइवर दोषी करार, 15 को सुनाई जाएगी सजा

Hansi News : नारनौंद में छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला, फिर से दी धमकी, मामला दर्ज, पुलिस कर्मी पर एक्शन

Hansi News : नारनौंद में छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला, फिर से दी धमकी, मामला दर्ज, पुलिस कर्मी पर एक्शन


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading