बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

 

उकलाना के लितानी नहर पर फंदे पर लटका मिला युवक, परिजनों ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Uklana Mandi News : हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव लितानी नहर पर एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंसे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे उकलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरा और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है।

 

Hisar Uklana young man was found hanging from noose on the Litani Canal

उकलाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लितानी नहर पर एक ही युवक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से फंदे पर लटके युवक को नीचे उतारा। जब युवक की जांच की गई तो उसकी सांसें रुक चुकी थी। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किया तो उसकी पहचान हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव हसनगढ़ निवासी अक्षय के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी और मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। ( Latest Hisar News Today in Hindi )

पुलिस को दिए ब्यान में अक्षय के पिता ने बताया कि वे मेहनत मजदूर करते है और उसके तीन लड़के और तीन लड़की है। मेरा बड़ा लड़का अक्षय है। जो मेहनत मजदूरी करता है मेरे लड़के की शादी पोली वासी लाडवा के साथ हुई थी। पोली की शादी पहले सनियाना गांव में हुई और पोली के एक लड़का राहुल था तथा सनियाना से तलाक लेने के बाद पोली ने मेरे लड़के से शादी की थी और शादी करने के बाद से वह मेरे लड़के को प्रताड़ित करने लगी। ( Latest Uklana Barwala News in Hindi )

इस कारण मेरा लड़का और पोली अलग हिसार में एक किराये के मकान में रहने लगे, वहां पर मेरे बेटे के साथ लड़ाई झगड़ा किया जाने लगा। कुछ दिन पहले मेरा बेटा अक्षय और पोली गांव हसनगढ़ आ गए। अक्षय पर प्लाट नाम करवाने को लेकर दबाव बनाया गया। इन परेशानियों से तंग आकर उसके बेटे ने फांसी लगा ली। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। ( Abtak Haryana News )

Abtak Haryana News : हरियाणा रोडवेज के परिचालक के साथ मारपीट करने के मामले में रोडवेज कर्मचारियों में गुरुवार को बसों का चक्का जाम कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि परिचालक से मारपीट करने वाले अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। आरोपी तो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से ही हिसार सिरसा फतेहाबाद डिपो सहित अन्य डिपो की बेसन का चक्का जाम रहा। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी फतेहाबाद डिपो से एक भी बस अपने रूटों पर नहीं निकली जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक साल से दूसरे स्थान पर जाने में परेशानी झेलनी पड़ी।

Haryana Roadways buses are on strike, passengers are troubled, private drivers are making lot of money

हिसार रोडवेज डिपो में नारेबाजी करते रोडवेजकर्मचारी।

हरियाणा रोडवेज की बसों का चक्का जाम होने की वजह से प्राइवेट वाहन चालकों की खूब चांदी हो रही है। गांव से लेकर शहर के बस स्टैंड तक लोगों की बेसन के इंतजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। जब भी कोई प्राइवेट बस आती है तो सवारियां उसे पर टूट पड़ती हैं और देखते ही देखते बस और फ्लैक हो जाती है। प्राइवेट बस संचालक भी इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और वह इस दिन अपना कोई भी चक्कर मिस नहीं करना चाहते। ( Latest Sirsa News in Hindi )

प्राइवेट बसों की भरमार होने के बावजूद भी सड़कों पर काफी बिना परमिट की बसें दोड़ती हुई दिखाई दी। मुझे कुछ गाड़ी चालक भी अपनी गाड़ियों में सवारियों को बिठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस स्टैंड ओके बाहर खड़े नजर आए। कुछ लोगों ने नाम अच्छा अपने की शर्त पर बताया कि प्राइवेट बस और वाहन चालक रोडवेज बसों की हड़ताल का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और मनमर्जी से किराया वसूल रहे हैं। ( Latest Hisar News in Hindi )

परिचालक से मारपीट के विरोध में सिरसा रोडवेज कर्मचारी रोष प्रदर्शन करते हुए।

हिसार रोडवेज के प्रधान अजय दुहन और सिरसा डिपो के प्रधान पृथ्वी चाहार ने बताया फतेहाबाद रोडवेज डिपो में कार्यरत परिचालक कृष्ण कुंडू के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने अभी तक परिचालक कृष्णा कुंडू के साथ किए गए मारपीट के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होंगे और रोडवेज कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ पूरी करने में परेशानी होगी। इसी के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। ( Latest Fatehabad News in Hindi )

अजय दुहन, राजबीर दुहन और सिरसा डिपो के प्रधान पृथ्वी चाहार ने बताया कि बुधवार को कर्मचारियों की हुई गेट मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि अगर बुधवार शाम तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो गुरुवार की सुबह से चलने वाली पहली बस से पूरे दिन बेसन की आवाज आई बंद कर दी जाएगी। रोडवेज कर्मचारियों ने अपने पूरे निर्णय को हर डिपो में पूरी ईमानदारी के साथ लागू किया है और जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका अंत धरना प्रदर्शन इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा। ( Haryana roadways employees strikes news update )

परिचालक पर जानलेवा हमला से रोडवेज कर्मियों में रोष

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सांझा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि परिचालक कृष्ण कुंडू पर जानलेवा हमला करने वालों हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। इसे लेकर रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चा पुलिस प्रशासन से अपील करता है कि इस मामले में हमलावरों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमलावर बुधवार शाम तक गिरफ्तार नहीं किए गए तो 19 जून को सुबह तीन बजे से पूरे प्रदेश में रोडवेज का चक्का जाम कर दिया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। प्रदर्शन को जोगिंद्र पंघाल, राजकुमार चौहान, अमित जुगलान, नरेंद्र खरड़, अरुण शर्मा और सतीश मौजूद रहे।

 

Instructions to remove high tension lines from above school premises and sensitive institutions in Haryana    

Abtak Haryana News : हरियाणा ऊर्जा विभाग के सचिव एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने स्कूल परिसर के ऊपर से गुजरने वाली खतरनाक ओवरहेड एचटी बिजली लाइनों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) एवं हरियाणा पावर यूटिलिटी के अध्यक्ष एके सिंह ने हरियाणा पावर यूटिलिटीज के सभी निगमों, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को स्कूल परिसर के ऊपर से गुजरने वाली खतरनाक ओवरहेड एचटी बिजली लाइनों को स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। ( Abtak Hisar News )

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा मानव अधिकार आयोग (एचएचआरसी) के निर्देशों का अनुपालन होगा। एचएचआरसी द्वारा स्कूल परिसर के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन ओवरहेड बिजली लाइनों को तत्काल हटाने की आवश्यकता के संबंध में हाल ही में निर्देश जारी किए गए। एचएचआरसी ने ऐसी बिजली लाइनों को हटाने के लिए प्रगति और समयसीमा को रेखांकित करते हुए दो महीने के भीतर एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। ( latest Hisar News in Hindi )

उन्होंने बताया कि बिजली निगमों द्वारा पहले ही बस्तियों और संवेदनशील क्षेत्रों से 11 केवी और 33 केवी लाइनों को स्थानांतरित करने का कार्य प्रगति पर है, जिसके लिए 151.51 करोड़ रुपये का बजटीय समर्थन स्वीकृत किया गया है। इसी तरह स्कूल परिसरों के ऊपर से खतरनाक बिजली लाइनों को स्थानांतरित करने को भी हरियाणा पावर यूटिलिटीज की खतरनाक बिजली लाइनों को स्थानांतरित करने की चल रही योजना के दायरे में शामिल किया जा सकता है। हरियाणा पावर यूटिलिटी द्वारा 66 केवी, मानव के लिए खतरनाक बिजली लाइनों को स्थानांतरित करने का मामला पहले से ही प्रस्तुत है। एचएचआरसी के इन निर्देशों को भी उसी प्रस्ताव में शामिल किया जाना चाहिए। ( Today Hisar News in Hindi )

डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक ने मौजूदा योजना के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता पर स्कूल परिसरों और अन्य संवेदनशील संस्थानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनों को हटाने के बारे में एक व्यापक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर रखने का निर्देश दिया है। इस संबंध में प्रगति की समीक्षा करने के लिए नियमित रूप से संबंधित अधिकारी एवं एसई इसकी समीक्षा करेंगे। ( Haryana Ab Tak News )

 

कुकर्म मामले में आरोपित की शिकायत पर पीड़ित पक्ष के लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज

Barwala News : बरवाला शहर के एक क्षेत्र शनिवार रात को 20 वर्षीय युवक के साथ कुछ युवकों द्वारा कुकर्म करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर दिया। पीड़ित पक्ष के लोगों को इस बात की जब जानकारी मिली तो वे काफी संख्या में थाना प्रभारी से मिलने पहुंच गए।

 

Barwala rape case, case filed against victims on complaint of rape case accused

उनका कहना था कि पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान लिए हैं जिसमें उसने उसके साथ गलत कृत्य करने वालों के नाम तक बताए हैं। यही नहीं पुलिस मौके से डेयरी संचालक को अपने साथ पुलिस स्टेशन भी लेकर आई थी। मौके पर से डेयरी में पीड़ित युवक को पुलिस अस्पताल में लाई थी। इन सबके बावजूद पुलिस ने आरोपित युवक को छोड़ दिया व उसकी ही की शिकायत पर पीड़ित पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज किया है। ( Hisar News Today )

थाना प्रभारी के साथ हुई बातचीत व उनके द्वारा दिए गए तक से पीड़ित युवक के स्वजन व क्षेत्रवासी संतुष्ट नहीं हुए व पुलिस स्टेशन में काफी देर तक थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान लेकर रपट दर्ज कर ली गई है व उसके सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं आरोपित की शिकायत पर घर में घुसकर हमला करने के आरोप में पुलिस ने सात नामजद सहित 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ( Abtak Haryana News )

 

बरवाला में कार का टायर फटने से ट्रक में घुसी, जींद जिले के चार लोगों की मौत

Barwala Accident News : हिसार जिले के बरवाला में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतक हिसार से दवाई लेकर अपने गांव जा रहे थे कि उनकी कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर दूसरी साइड से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

Hisar Barwala Bypass Truck Car Accident News

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव सुरजा खेड़ा गांव के रहने वाला महाबीर बीमार चल रहा हैं और उसे दवाई दिलवाने के लिए उसकी पत्नी और भतीजा गांव के ही सुनील के साथ दवाई लेने के लिए हिसार आए हुए थे। जब वह चारों दवाई लेकर वापस अपने गांव जा रहे थे कि जैसे ही उनकी कार हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बरवाला बाइपास पर पहुंची तो उनकी कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी।

कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसकी वजह से कार में सवार एक महिला सहित चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मुख्य पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों की पहचान जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव सुरजा खेड़ा निवासी 75 वर्षीय महाबीर, उसकी पत्नी रोशनी देवी, महाबीर का भतीजा संदीप और गांव सुरजा खेड़ा के ही रहने वाले सुनील के रूप में हुई।

बरवाला में हुआ सड़क हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और जाम लग गया जिसकी वजह से घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कार ट्रक के नीचे जा घुसी थी और लोगों ने उसे बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद मौके पर क्रेन को बुलाया गया और क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे से कार को बाहर निकल गया और उसके बाद ही मृतकों कार से निकाला गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रणजीत सिंह सुरजवाला के गांव सुरजा खेड़ा निवासी महावीर उसकी पत्नी रोशनी भतीजा संदीप और गांव के ही सुनील के रूप में हुई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। जिसके बाद गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत होने से मातम फसर गया।

परिजनों को सोता छोड़ युवती प्रेमी संग फरार

Barwala News : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव मतलोडा से एक युवती रात को परिजनों को सोता छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई। काफी तलाष करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। युवती के परिजनों ने इसकी षिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Hisar Barwala Matloda Girl absconded with her lover, youth from Kair Kheri of Jind district accused

बरवाला थाना पुलिस को दी षिकायत में मतलोडा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 14 जून की रात को वो खाना खाने के बाद अपने परिवार सहित घर में सो गया था। उनके साथ उसकी 23 साल की बेटी भी सो रही थी। लेकिन जब सुबह उठे तो उसकी बेटी अपने बिस्तर से गायब मिली। ( Latest Hisar News in Hindi )

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की अपनी सभी रिष्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर तलाष किया, परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद उन्हें मालूम हुआ कि उसकी बेटी को 15 जून की अलसुबह करीब 2ः30 बजे जींद जिले के गांव कैर खेड़ी निवासी अंकित बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। ( Matloda Hisar News )

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कैर खेड़ी जींद निवासी अंकित एक अपराधिक किस्म का युवक है और वो इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पीड़ित ने बताया कि उसे डर है कि आरोपित अंकित कहीं उसकी बेटी के साथ कुछ गलत काम ना कर दे। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की षिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। ( Barwala Girl Missing )

 

 

अग्रोहा में दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी मामले में आरोपित गिरफ्तार

Hisar News : हिसार जिले के अग्रोहा में एक दुकान के बाहर खड़े छात्र की मोटरसाइकिल को चोरी करने के मामले में अग्रोहा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में सफलता सफलता है। मोटरसाइकिल चोर बरवाला का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया और उसके कब्जे से चोरी किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने चोरी की 6 वारदातें कबूल की है।

 

Hisar Agroha Student bike chori News 

एएसआई पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नंगथला निवासी अनिल कुमार ने 26 अप्रैल 2025 को थाना अग्रोहा में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि वह गांव से हिसार पढ़ाई के लिए जाता है और अपनी मोटरसाइकिल अग्रोहा में एक दुकान के सामने खड़ी कर बस से आगे जाता है। दिनांक 26 अप्रैल को भी उसने यही प्रक्रिया अपनाई, लेकिन जब वह वापस लौटा, तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। ( Agroha Hisar News


पुलिस ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मोनू की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने न सिर्फ उक्त मोटरसाइकिल चोरी की वारदात स्वीकार की, बल्कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी व घर में चोरी की कुल 6 अन्य वारदातों को भी कबूल किया है। पुलिस ने इस मामले में वार्ड नंबर 19, बरवाला निवासी मोनू को अग्रोहा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ( Abtak Haryana News

 

बरवाला बस स्टैंड पर सवारियों को लेकर भिड़े दो बस का स्टाप

Barwala Hisar News : हिसार जिले के बरवाला बस स्टैंड पर रोडवेज बस कंडक्टर और दूसरी गाड़ी चालक के बीच मारपीट हो गई। रोडवेज बस कंडक्टर का आरोप है कि उस पर हमले में उसकी ईटीटी मशीन भी टूट गई और उसे भी काफी छोटे लगी हैं साथ ही हजारों रुपए की नगदी भी गायब हो गई। बरवाला थाना पुलिस हमले में घायल कंडक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Roadways bus conductor beaten up at Barwala bus stand

हिसार जिले के गांव बास निवासी संदीप ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में परिचालक के पद पर कार्यरत है। 11 जून की शाम करीब 8:30 बजे वह अपने बस HR39E 9634 को लेकर बरवाला बस स्टैंड पर पहुंचा था। उसकी बस के आगे दूसरी बस खड़ी थी जो बरवाला से हिसार की आवाज लेकर सवारियों को बैठा रहा था। जब उसने बस चालक और परिचालक से कहा कि यह टाइम उसकी बस का है और आप सवालिया क्यों बिठा रहे हो। संदीप का आरोप है कि इतना कहते हैं उन्होंने उसे रोक कर बस से खींच लिया और गाली गलौज तथा मार पिटाई करने लगे। दूसरी बस के चालक और परिचालक ने अपने हाथ में लिया हुआ लोहे का धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। ( Hisar News Today

संदीप का आरोप है कि इस हमले में उसे काफी छोटे आई हैं और उसके बैग से 10550 भी गिर गए साथी उसकी ETT machine भी टूट गई। संदीप का आरोप है कि बस के चालक और परिचालक ने उसके साथ बेवजह झगड़ा कर चोट मारी है तथा उसकी ETT machine तोड़ी है। इसके साथ ही उनके द्वारा किए गए झगड़े की वजह से ही उसके बैग से 10550 रुपए का कैश गायब हो गया। संदीप ने कहा कि आरोपित बस चालक और परिचालक की वजह से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है और उनके खिलाफ कानून कारवाई करने की मांग की है। बरवाला थाना पुलिस ने संदीप की शिकायत के आधार पर बस चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Abtak Haryana News

Two arrested with consignment of drugs from Hisar Khedi Barki-Juglan Road

Hisar के खेड़ी बर्की – जुगलान रोड से नशे की खेप सहित मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति काबू, 9 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद
Hisar News : हिसार पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने बरवाला क्षेत्र के गांव में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद करने में सफलता सिंह की है। पुलिस को नशा तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी और उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने खेड़ी बरकी – जुगलान रोड से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को काबू कर 9 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है।


ASI रोहतास ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त दौरान सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक नशीला पदार्थ लेकर खेड़ी बरकी – जुगलान रोड par आ रहे है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के खेड़ी बरकी – जुगलान रोड पर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद जुगलान की तरफ से एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया। मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस टीम को देख मोटरसाइकल को वापस मोड़ भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम बीड़ बबरान निवासी इंदर सिंह और पीछे बैठे व्यक्ति ने टोहाना, बोस्ती निवासी रामदास बताया।

पुलिस ने नियमनुसार उप पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उपरोक्त इंदर सिंह और रामदास के कब्जे से एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ, जिसमें से 9 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर उक्त इंदर सिंह और रामदास के खिलाफ थाना अग्रोहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों। से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।

3.40 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित एक व्यक्ति काबू
हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने शांति नगर हिसार से एक व्यक्ति को काबू कर 3.40 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के गश्त के दौरान सूचना के आधार पर शांति नगर हिसार से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शांति नगर हिसार निवासी अरमान बताया। नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उक्त अरमान के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली में 3.40 ग्राम हेरोइन/चिट्टा हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त अरमान के खिलाफ थाना HTM हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

warm welcome to silver medalist Wushu player Monika

52 किलोग्राम भार वर्ग में मास्को में आयोजित प्रतियोगिता में जीता पदक, माता-पिता व कोच को दिया उपलब्धि का श्रेय

हिसार जिले के उकलाना की बेटी मोनिका ने मास्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विश्व प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। मोनिका के उकलाना पहुंचने पर कई सामाजिक संगठनों ने उसका जोरदार स्वागत किया। मोनिका को खुली जीप में बैठाकर सूर्य बड़ा चौक से लेकर बुद्धा खेड़ा उकलाना मंडी होते हुए न्यू सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर तक ले जाया गया। जिसमें दर्जनों वाहन आगे आगे चल रहे थे।

मोनिका के कोच उमंग ने बताया कि मोनिका ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में मास्को में आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। इसके अलावा मोनिका जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भी कई पदक जीतकर उकलाना क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है। न्यू सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मोनिका के स्वागत समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री अनूप धानक ने भी मोनिका का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी या उपलब्धि उकलाना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

 

इसके अलावा मोनिका ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय कोच, स्कूल प्रशासन, माता-पिता को जाता है। है। जिनके सहयोग से यह कामयाबी हासिल हो सकी है। उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक तक पहुंच कर देश के लिए मेडल जीतना है। उकलाना क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने मोनिका को पगड़ी पहनाकर तथा अन्य उपहार देकर स्वागत किया। इस मौके पर न्यू सीआर स्कूल के निर्देशक का रवि विश्नोई, आरडीएम स्कूल के निदेशक कृष्ण चंद्र शर्मा, भारत विकास परिषद के पुण्य कीर्ति शर्मा, महेंद्र दहमनिया, विनोद गोयल, पवन गोयल, असहाय जन सेवा ट्रस्ट के पवन कुमार, हरपाल सिंह मनोज सोनी महिला जागरूक समिति की प्रधान रेखा गर्ग मौजूद रहे।

Barwala Accident: Thermal plant worker dies after being hit by tractor in Khedar village

हिसार जिले के गांव खेदड़ में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से हुए हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के षव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई षुरू कर दी। मृतक राजीव गाॅंधी थर्मल पाॅवर प्लांट खेदड़ में नौकरी करता था।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर को खेदड़ से भैणी बादषाहपुर रोड़ पर मिट्टी से भरे टैªक्टर-ट्राली की टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए बरवाला के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक व्यक्ति की पहचान बरवाला के वार्ड 3 निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई। मृतक अपने परिवार सहित खेत में मकान बनाकर रहता है और वो राजीव गांधी थर्मल प्लांट खेदड़ में माली के पद पर कार्यरत था। बरवाला थाना पुलिस ने मृतक के बेटे रजत की षिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई आरंभ कर दी है।

पुलिस को रजत ने बताया कि उसका पिता सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर खेदड़ गांव के बस स्टैंड पर किसी काम से गया था। जब वो दोपहर को करीब 12ः30 पर वापस अपने घर ढाणी बादषाहपुर रोड़ पर बने अपने घर आ रहा था तो रास्ते में ट्रैक्टर HR 20 W 6441 स्वराज 724 चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके पिता की मौत हो गई।

Hisar to Chandigarh : हिसार से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू, सीएम ने दिखाई हरी झंडी,

Uklana Hisar News : हिसार पुलिस का हत्या के मामले में दो साल बाद खुलासा, नाबालिग सहित दो काबू,

Breaking News : Barwala CSC Center पर सीएम फ्लाइंग की रेड, Atal Seva Kendra के फर्जी पेंशन बनाने के रैकेट का भंडाफोड़,

Auto market Hansi : ऑटो मार्केट हांसी में मिला शव, मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम,

 

Barwala Hisar News : हिसार जिले के गांव में CSC Center  पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर दी। छापेमारी की सूचना से हिसार जिले के सीएससी सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान CM Flying Team को कुछ ऐसे सबूत मिले जिससे फर्जी तरीके से बनाई जा रही बुढ़ापा वह अन्य पेंशनों का भंडाफोड़ हो गया। टीम ने सीएससी सेंटर के अंदर मिले जरूरी कागजातों सहित अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया है।

Hisar Barwala banbhori CSC center CM Flying Raid

मिली जानकारी के मुताबिक CM Flying के पास पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी। शिकायतों में बताया जा रहा कि CSC Center Banbhori ( Atal Seva Kendra Banbhori Hisar) पर लोगों के गलत कागजात तैयार कर बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य Government Schemes का लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है। टीम ने सोमवार को गांव बनभौरी स्थित Pravesh Atal Seva Kendra Banbhori (CSC Center) पर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान टीम को कुछ ऐसे कागजात व मोहरे मिली जिसे देखकर उनकी आंखें भी फटी की फटी रह गई।

CM Flying को कई स्कूलों के फर्जी एसएलसी प्रमाण पत्र, स्कूलों के मोहरे, स्कूल प्रिंसिपल की मोहर व हस्ताक्षर, सहित अन्य फर्जी कागजात मिले जिनका इस्तेमाल अटल सेवा केंद्र संचालक लोगों की गलत तरीके से बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य Haryana Government scheme and Centre Government Scheme का लाभ के लिए फर्जी कागजात तैयार कर गलत तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर सरकार को चूना लगा रहा था।

टीम के सदस्यों का मानना है कि इस ग्रुप के तार प्रदेश के अन्य गांव व शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं क्योंकि यहां से मिले कागजात व अन्य सबूतों से लग रहा है कि यह धंधा बड़े स्तर पर करने का अंदेशा हो रहा है। सीएम फ्लाइंग की टीम सीएससी सेंटर के अंदर मिला मोहर व हस्ताक्षर के बारे में भी संबंधित स्कूलों और संबंधित प्रिंसिपल से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सीएससी सेंटर से कंप्यूटर, कागजात सहित अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया है।

इस संबंध में सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज सुनैना से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि बनभौरी गांव के सीएससी सेंटर पर बगदाद में एडिटिंग करके लोगों की बुढ़ापा पेंशन बनवाने सहित अन्य सरकारी योजनाओं का ग़लत तरीके से कार्य‌ किया जा रहा है। टीम ने सीएससी सेंटर पर छापेमारी की तो वहां पर बहुत सारी फर्जी मोहरें, फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ( SLC certificate ) के परफॉर्मो सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर हर दशा विभाग को चूना लगाया जा रहा था। इस ग्रुप के तार अलग-अलग गांव और शहरों तक भी जुड़े हो सकते हैं इसकी भी जांच की जा रही है।

आपको बता दे की काफी संख्या में सीएससी केंद्र संचालक बिना उम्र हुए ही लोगों की फर्जी का जाटों के सहारे बुढ़ापा पेंशन बनवाने का गोरख धंधा कर रहे हैं। इसकी एवज में वो लाभार्थी परिवार से 1 साल की बुढ़ापा पेंशन या 1 साल तक मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ खुद लेते हैं और तभी उसका काम पूरा करके देते हैं। अगर कोई व्यक्ति अटल सेवा केंद्र संचालक को इस कार्य के बदले पैसे देने से मना कर देता है तो उसे योजना का पात्र होने के बावजूद भी काफी समय तक योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रखने में इनका अहम योगदान होता है।

लोगों ने बताया कि सीएससी सेंटर पर इन कार्यों में होती है बड़े स्तर पर धांधली
बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए।
फैमिली आईडी में इनकम कम दर्शा कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने,
गलत कागजात तैयार कर आयुष्मान कार्ड बनाने,
फर्जी तरीके से टेक्स तैयार कर बीपीएल श्रेणी में नाम दर्ज करवाने।
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी सहायता दिलवाने।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी फर्जीवाड़ा
संयुक्त परिवार के लोगों को अलग-अलग दिखाकर उनकी अलग फैमिली आईडी बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने।
फोटो एडिट करके बिजली विभाग के डिपार्टमेंट को नया कनेक्शन दिलवाने सहित दर्जनों ऐसी योजनाएं हैं जिनमें खुलेआम फर्जीवाड़े की बू आ रही है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में सीएम फ्लाइंग की तरफ से बताया गया

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता हिसार टीम इंचार्ज सुनैना ने बतलाया कि गांव बनभौरी में मां भगवती अटल सेवा केंद्र का संचालक हरनीत तथा प्रवेश CSC सेंटर बरवाला वोटर कार्ड आईडी से छेड़छाड़ करके वोटर कार्ड जारी करने की तिथि को बदला जा रहा है तथा झूठे स्कूल लिविंग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे और इनके आधार पर लोगों द्वारा बुढ़ापा पेंशन आदि बनवाई जा रही है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई है। 

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता हिसार की टीम के साथ संयुक्त टीम गठित करके प्रवेश CSC सेंटर बनभौरी पर रेड की गई जो केंद्र संचालक प्रवेश पुत्र बलवन्त वासी सदलाना हाजिर मिला और बतलाया है कि यह CSC अटल सेवा केंद्र बनभौरी मैंने मेरे नाम से मैंने लाइसेंस बनवाया हुआ है सयुक्त टीम द्वारा CSC सेंटर का निरीक्षण किया गया दौरान निरीक्षण प्रवेश का VIVO का गोल्डन कलर का मोबाइल 74190 19990 को चेक किया। जिसके व्हाट्सएप में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करके तिथि बदलने तथा उनके बदले पैसों के लेनदेन की बातचीत पाई गई। 

इस व्हाट्सएप चैटिंग बारे प्रवेश उक्त ने बतलाया कि मां भगवती अटल सेवा केंद्र बनभौरी का संचालक हरनीत वासी डाटा मेरे पास अपनी Mail id harnit.singh87@gmail.com से मेरी mail id पर तथा मेरे व्हाट्सएप पर दस्तावेज जिनके साथ छेड़छाड़ करके भेजता था तथा वोटर कार्ड आईडी के दस्तावेज भेजता था वोटर कार्ड आईडी में मैं अपने कंप्यूटर से हरनीत के कहने पर जारी होने की तारीख बदलकर उक्त सभी दस्तावेजों की प्रति हरनीत को देता हूं। 

इस ऐवज में हरनीत मुझे पैसे देता है और सभी दस्तावेज हरनीत अपने सेंटर मां भगवती अटल सेवा केंद्र पर रखता है इसके उपरांत मां भगवती सेवा केंद्र बनभौरी पर पहुंचे तो सेंटर पर ताला लगा पाया गया इस पर हरनीत के मोबाइल नंबर 93508 41290 पर संपर्क करके सैन्टर खोलने बारे काल की गई जिसने बतलाया कि मैं आज नहीं आ सकता जिस पर गांव बनभौरी के चौकीदार अजीत कुमार पुत्र बलवंत सिंह वासी बनभौरी तथा गांव के मौजिज व्यक्ति मानसिंह पुत्र मांगाराम वासी बनभौरी को बुलाकर दुर्गा मेडिकल हॉल बनभौरी से ताली लेकर मां भगवती अटल सेवा केंद्र को खुलवाया तथा निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण पर स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र की बुक पाई गई तथा एक स्थानांतरण प्रमाण पत्र आदर्श सीनियर सेकेंडरी मदीना रोहतक से जारी हुआ है। एक प्रमाण पत्र पर हेड मास्टर G.G.E.S काब्रछा जींद की मोहर लगी है व हिसार, जींद, करनाल, कैथल, भिवानी, रोहतक आदि जिलों के वोटर कार्ड पाए गए । जिनमें से कई वोटर कार्डो को हेलो ग्राम उतरे पाए गए मौका से दो डायरी बरामद की गई जिनमें पैसों का लेनदेन किया हुआ है व एक रजिस्टर मौका से लिया गया है।

मां भगवती अटल सेवा केंद्र बनभौरी से बरामद स्कूल स्थानांतरण बुक कई जिलों की वोटर कार्ड आईडी दो स्कूल लीविंग प्रमाण पत्र दो डायरी एक लैपटॉप तथा अटल सेवा केंद्र बनभौरी से एक है CPU एक लैपटॉप पेन ड्राइव एक VIVO गोल्डन कलर मोबाइल को संपत्ति सीजर मिंमो द्वारा कब्जा पुलिस में लिया गया उपरोक्त सामान से मामला उक्त हरनीत वासी डाटा तथा प्रवेश वासी सदलाना द्वारा अपने -2 CSC सेंटर में पैसा कमाने के लालच में लोगों के साथ-साज बाज होकर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करके फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाना पाया गया।