बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Chori in seed shop Hisar, thief broke into Uklana house

बीज की दुकान से गेहूं चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Hisar News Today: थाना सदर हिसार पुलिस ने उत्तम सीड्स से गेहूं चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वहीं उकलाना थाना पुलिस ने मकान में चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बीज की दुकान से चोरी के मामले में आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

 

हिसार पुलिस ने आरोपित से चोरीशुदा गेहूं और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। मुख्य सिपाही अजयदीप ने बताया कि 8 मई 2025 को थाना सदर हिसार में उत्तम सीड्स हिसार के गोदाम से गेहूं बीच चोरी होने के बारे में रमेश कुमार ने शिकायत दी थी।

थाना सदर हिसार में केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए ढडूर निवासी सुनील को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित से चोरी शुदा गेहूं और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

घर से सामान चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Uklana Mandi News Today : थाना उकलाना पुलिस ने उकलाना मंडी स्थित मकान से सामान चोरी के मामले में नामजद आरोपी उकलाना गांव निवासी मोनू को गिरफ्तार किया है। मुख्य सिपाही जितेन्द्र में बताया कि थाना उकलाना में मंडी उकलाना निवासी महिला सुषमा ने उसके घर से ड्रम में रखा सामान और पंखा चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 14 मई को वह अपने पति के साथ दुकान पर गई थी। पीछे से मोनू और बिट्टू ने घर में रखे ड्रम से सामान और पंखा चुरा लिया। एक पड़ोसी ने उन्हें चोरी के बारे सूचना दी। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना उकलाना में केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित मोनू को गिरफ्तार किया है।

भिवानी के धनाना गांव में पिता ने बेटा बेटी का किया कत्ल, 1 महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत,

हरियाणा के छोरे की कनाडा में मौत, 1 महीने पहले गया था स्टडी वीजा पर,

शादी में गोत्र विवाद को लेकर पंचायत में भिड़े दो गुट, पंचायत में चले लाठी डंडे,

आइसीआइसीआइ बैंक में नकली सोना गिरवी रख कर लिया लाखों का लोन, ऐसे हुआ भंडाफोड़,

ट्रैफिक पुलिस हिसार के अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप, यह गलती करते ही आपका वहां भी होगा जब्त,

Demand arose to make Barwala district

हरियाणा सरकार ने नए जिले और तहसील बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया हुआ है और इस कमेटी के कार्यकाल का विस्तार 30 June 2025 तक करने के बाद कमेटी की मीटिंग में फैसला लेने का सिलसिला अंतिम चरण में है। ऐसे में अब हांसी के बाद अब बरवाला को जिला बनाने की मांग उठाई जा रही है। इस मुद्दे को लेकर किसान संगठन और समाज के प्रमुख लोगों की बैठक बलवान सिंह सुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि बरवाला को जिला बनाया जाए।

 

यहां तीन तहसीलें हैं बरवाला, अग्रोहा और उकलाना। इन तहसीलों के 125 से 150 गांव नए जिले में शामिल किए जा सकते हैं। यह क्षेत्र सरकार द्वारा तय किए गए जिले के मापदंडों पर खरा उतरता है। बनाने बैठक में यह भी कहा गया कि यदि सरकार इन गांवों को हांसी जिले में शामिल करती है, तो इसका जोरदार विरोध किया जाएगा। गांवों ने चेतावनी दी कि वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। लोगों ने कहा कि या तो उन्हें हिसार में ही रहने दिया जाए या फिर बरवाला को जिला बनाया जाए।

बैठक में ग्राम पंचायतों और सरपंचों से अपील की गई कि जो गांव हांसी में नहीं जाना चाहते, वे जल्द से जल्द पंचायत प्रस्ताव बनाकर उपायुक्त को भेजें। बैठक में बलवान सुंडा, पूर्व सरपंच धर्मपाल बहबलपुर, पवन बिछपड़ी, रामनिवास खेदड़ प्रधान पंच ग्रामी खाप, दिलबाग मान बुगाना, देशराज बाडोपट्टी, शमशेर जुगलान, साधुराम सरसौद, फूल कुमार बिछपड़ी, कुलदीप बिछपड़ी, दर्शन सिंह देवड़ा, वजीर सिंह देवड़ा, साधुराम बालक, निहाल सिंह पूर्व सरपंच, काशीराम पूर्व सरपंच खेड़ी बरकी सहित कई गांवों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

पलवल को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगातें,

HSSC की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, क्या आपने तो इस साइट पर भर दिया CET Exam का फार्म,

हिसार सेंट्रल जेल में मिला मोबाइल, दो बंदियों के खिलाफ केस दर्ज,

होटल को फाइव स्टार रेटिंग दिलाने के नाम पर ठगी,

Cabinet Minister Ranbir Singh Gangwa gave the gift of development works to Barwala area

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला अरोड़वंश धर्मशाला व सामुदायिक केंद्र का किया शिलान्यास

Barwala Hisar News : हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को बरवाला क्षेत्र में अरोड़वंश धर्मशाला का शिलान्यास, खरकड़ा रोड़ से बाईपास रोड़ पर सामुदायिक केन्द्र( अरोड़वंश) पंजाबी सभा के निर्माण का शिलान्यास तथा स्वर्ग आश्रम बरवाला में आधुनिक अग्नि कुंड का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।
Barwala Hisar News : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला क्षेत्र को दी विकास कार्यों की सौगात 
महाराजा अरुट की जयंती के शुभ अवसर पर अरोड़वंश पंजाबी समाज द्वारा आयोजित विशेष सम्मान एवं मंचीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अरोड़वंश धर्मशाला का शिलान्यास किया। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत खरकड़ा रोड़ से बाईपास रोड़ पर सामुदायिक केन्द्र( अरोड़वंश) पंजाबी सभा के निर्माण का शिलान्यास किया। ( Barwala News Today )
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने स्वर्ग आश्रम, बरवाला में आधुनिक अग्नि कुंड का शिलान्यास भी किया। इस प्रोजेक्ट की थीम हमारी संस्कृति एवं हमारा कर्तव्य, पर्यावरण-संरक्षण के अंतिम विदाई था। यह परियोजना रोटरी क्लब, बरवाला के सहयोग से संचालित की जाएगी। यह परियोजना धार्मिक परंपराओं को आधुनिकता से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने जनसभा के दौरान महाराजा श्री अरुट जी को न्यायप्रिय शासक, शिक्षाविद एवं समाज को दिशा देने वाला महान व्यक्तित्व बताया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महाराजा श्री अरुट जी ने समाज के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। कैबिनेट मंत्री ने बरवाला शहर एवं पंजाबी समाज द्वारा चुनावों में दिए गए एकतरफा समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Barwala Hisar News : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला क्षेत्र को दी विकास कार्यों की सौगात 
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि बरवाला क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की शानदार शुरुआत हो चुकी है और आने वाले समय में इसका सकारात्मक असर जनता को दिखने लगेगा। कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया कि उनके लिए चुनावी वादे सिर्फ औपचारिकता नहीं हैं, बल्कि वह उन्हें निभाना अपना कर्तव्य मानते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बरवाला को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर के रूप में बदलने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
 कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक वेद नांरग, नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, नगरपालिका उप चेयरमैन ताराचन्द नलवा, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरु, अमन मेहता, राहुल चोपड़ा, राजन चावला, सुनिल मेहता, सोनू चोपड़ा, संजीव भाटिया, मोनू संदूजा, पार्षद दिनेश बजाज, पार्षद जितेंद्र मेहता, पार्षद सोनिया आनंद, पार्षद सुमन, मनीष गोयल, पिंकी खन्ना, नरेश मेहता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ICICI Bank Barwala woman employee absconded with the belongings

हिसार जिले के ICICI Bank Barwala में नौकरी करने वाली युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाष करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी गुमषुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। युवती षादी षुद्दा है और बरवाला में किराए के मकान में रहती थी। ( Barwala News Today )

बरवाला थाना पुलिस को दी षिकायत में हिसार जिले के गांव चारनौंद निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की षादी भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव सिवाड़ा में की हुई थी। उसकी बेटी आईसीआईसीआई बैंक बरवाला में प्राईवेट नौकरी करती थी और बरवाला में ही किराए का मकान लेकर रहती थी। 29 मई को जब उन्होंने अपनी बेटी के मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। कुछ समय के बाद दौबारा फोन मिलाया तो फोन पर बैल जा रही थी, लेकिन रीसिव नहीं किया। ( Barwala Women Missing )

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जब वो बैंक में पहुंचे और अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वो 15 दिन की छुट्टी लेकर गई हुई है। उसके बाद वो उसके किराए के मकान में पहुंचे तो मकान मालिक ने बताया कि वो उनका हिसाब किताब कर अपना सारा सामान लेकर यहां से जा चुकी है। उसके बाद हमने उसकी ससुराल सहित अपनी तमाम रिष्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर पता किया, परंतु उसकी बेटी का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की षिकायत के आधार पर उसकी बेटी की गुमषुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर उसकी तलाष में जुट गई है। ( Barwala Hisar News)

 

Barwala News: Thieves broke into house in Rajli village, stole about two lakh rupees and jewelry and fled

राजली गांव में चोर लाखों रुपए व जेवरात चोरी कर फरार

Barwala News : हिसार जिले के गांव राजली में अज्ञात चोरों ने खेतों में बने मकान में सेंध लगाते हुए रात को मकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी से करीब दो लाख रूपए व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। जब पीड़ित परिवार सोकर उठा तो चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित की षिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव राजली निवासी पप्पू ने बताया कि उसने पंद्याल रोड़ पर अपने खेत में सड़क से दो एकड़ दूर मकान बनाया हुआ है। 27 मई की रात को वो अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। जब सुबह उसकी आंख खुली तो घर का नजारा देखकर उसकी आंख खुली की खुली रह गई। क्योंकि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

जब उसने अंदर जाकर देखा तो मकान की खिड़की टूटी हुई थी और कमरे मंे रखी अलमारी भी टूटी पड़ी थी। जब उसने अपना सामान संभाला तो अलमारी में रखे करीब डेढ़ से दो लाख रूपए व सोने चांदी के जेवरात गायब मिले। जिनको कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर चोरी करके ले गया। पप्पू ने षिकायत में बताया कि उसके मकान में चोरी रात करीब 28 मई की अलसुबह करीब 1 से 3 बजे के बीच हुई है। बरवाला थाना पुलिस ने पप्पू की शिकायत के आधार पर कारवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Victims of fraud, misuse of identity, innocent people trapped in loan and job scams

हिसार जिले के गांव छान का एक व्यक्ति ( Victims of fraud) फर्जीवाडे व पहचान का दुरूप्रयोग करने का षिकार हो गया है। वो पिछले काफी समय से अपनी पहचान व सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन आज तक उसको न्याय नहीं मिला। यह कोई काल्पनिक घटना नहीं बल्कि जमीनी हकीकत है। उस व्यक्ति का कसूर इतना है कि उसने एक व्यक्ति पर भरोसा कर लिया और वही भरौसा आज उसके लिए अभिषाप बना हुआ है। पीड़ित व्यक्ति काफी समय से मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहा है और बार बार शिकायत करने क बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने एसपी का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद बरवाला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच षुरू कर दी है।

शुरुआत हुई दोस्ती के विश्वासघात से

राकेश का आरोप है कि विकाश पुत्र राजमल, निवासी गांव अमरगढ़, जिला जींद, ने पहले उसकी दोस्ती और विश्वास जीता। फिर एक दिन ष्जरूरतष् का बहाना बनाकर उससे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और मोबाइल से उसकी ओटीपी व अन्य निजी जानकारियाँ हासिल कर लीं। राकेश को क्या पता था कि ये दस्तावेज उसके जीवन की सबसे बड़ी मुसीबत बन जाएंगे।

विकाश ने इन दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी नौकरी, बैंक लोन और वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दिया। राकेश अब एक ऐसे चक्रव्यूह में फंसा है जहाँ से निकलने की उसकी हर कोशिश नाकाम हो रही है।

थाना और SP ऑफिस तक चक्कर लगाए, पर FIR नहीं

राकेश ने इस गंभीर मामले में स्थानीय पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय तक अपनी फरियाद पहुंचाई। उसके अनुसार:

थाना बरवाला में दर्ज शिकायत (दिनांक 01/03/2025)
शिकायत क्रमांक: 410
शिकायत में स्पष्ट रूप से कहा गया कि विकाश ने राकेश के नाम से AXIS BANK से लोन लेने का प्रयास किया। दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी नौकरी के लिए आवेदन किया गया।

SP ऑफिस हिसार को मेल द्वारा शिकायत (दिनांक 18/03/2025)
शिकायत क्रमांक: 1847 (जवाब मिला 19/03/2025 को)
परंतु आज तक कोई ठोस FIR या कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।

Axis Bank लोन धोखाधड़ी: मोबाइल पर आया SMS बना खुलासा का जरिया
दिनांक 08/04/2025 को शाम 3:26 बजे राकेश को एक SMS प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि उसके नाम से Axis Bank में कार लोन के लिए आवेदन किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों के चलते राकेश ने तुरंत SMS में दिए गए नंबर – Sandeep Godara (Axis Bank Assistant) से संपर्क किया।

बातचीत के दौरान Sahil Nagpal (Mo: 94671-23623) नामक व्यक्ति को कॉल में जोड़ा गया। कॉल की रिकॉर्डिंग राकेश के पास सुरक्षित है, जिसमें यह स्पष्ट होता है कि विकाश ही इस फर्जी आवेदन के पीछे है। राकेश ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत लोन को रिजेक्ट करवा दिया, लेकिन सवाल उठता है – Axis Bank ने बिना उचित KYC के लोन आवेदन कैसे स्वीकार किया?

मुथूट फाइनेंस में फर्जी जॉब वेरिफिकेशन: शर्मनाक कोशिश

दिनांक 03/03/2025 को विकाश ने मुथूट फाइनेंस के एक कर्मचारी सोहनलाल को लेकर राकेश के गांव छान पहुँच कर झूठी नौकरी के वेरिफिकेशन की कोशिश की। अगले ही दिन Securitas Company के कर्मचारी गांव आए और पिछली तारीख में जॉब वेरिफिकेशन का प्रयास किया। यह सब कैमरे में कैद हुआ – वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग के साथ राकेश के पास सबूत सुरक्षित हैं।

न्याय की गुहार, लेकिन कार्रवाई का अब भी इंतजार
राकेश का कहना है कि वह थाने से लेकर SP कार्यालय तक न्याय की गुहार लगा चुका है। लेकिन आज तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई, और विकाश खुलेआम घूम रहा है। वह बार-बार राकेश के दस्तावेज़ों का दुरुपयोग कर नए बैंक लोन और फर्जीवाड़े की साजिश रचता है।

इस बीच, राकेश की सामाजिक छवि धूमिल हो चुकी है, गाँव और समाज में उस पर शंका की नजर से देखा जा रहा है। मानसिक तनाव इतना बढ़ गया है कि वह कोई भी नौकरी नहीं कर पा रहा। अपने नाम पर हो रही धोखाधड़ी के कारण, वह स्वयं फंसने की कगार पर आ गया है।

प्रमुख मांगें जो राकेश ने प्रशासन से की हैं
एक समेकित FIR दर्ज की जाए, जिसमें अब तक की सभी घटनाएं और शिकायतें सम्मिलित हों।

विकाश पुत्र राजमल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Axis Bank और Muthoot Finance की भूमिका की जांच हो, जिन्होंने बिना उचित सत्यापन के प्रोसेसिंग की।

Axis Bank में वह खाता तुरंत फ्रीज़ किया जाए, जिससे बार-बार धोखाधड़ी हो रही है।

राकेश को उसके सभी दस्तावेज़ वापिस दिलवाए जाएं।

इस पूरे मामले में राकेश को एक पीड़ित मानते हुए कानूनी और प्रशासनिक सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि भविष्य में किसी बैंक, पुलिस या कोर्ट के चक्कर न काटने पड़ें।

सवाल प्रशासन से: कब मिलेगा पीड़ित को न्याय?
क्या एक आम श्रमिक की पहचान और अस्तित्व का कोई मूल्य नहीं?

जब सबूत, रिकॉर्डिंग, SMS, शिकायतें – सब कुछ मौजूद है, तो फिर अब तक FIR क्यों नहीं?

क्या बैंक और वित्तीय संस्थानों की लापरवाही पर कोई कार्यवाही नहीं होनी चाहिए?

न्याय की मांग, अब मीडिया और समाज से
राकेश की लड़ाई सिर्फ उसकी अपनी नहीं है – यह हर उस नागरिक की लड़ाई है जिसकी पहचान का कोई और दुरुपयोग करे। आज राकेश है, कल कोई और हो सकता है।

इसलिए हम – मीडिया, समाज और प्रशासन से मांग करते हैं कि:

इस मामले को गंभीरता से लिया जाए।

दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो।

बैंकिंग सिस्टम की खामियों को दूर किया जाए।

girl teaching in private school in Barwala area absconded with her lover

Hisar Person Missing : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के प्राईवेट स्कूल में पढ़ाने वाली युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। उसके परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ गाड़ी में ले गया। बरवाला थाना पुलिस ने युवती के परिजनों की षिकायत पर उसकी गुमषुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाष षुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी षिकायत में बालक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 22 वर्शीय बेटी Baba Riddh Nath Public Senior Secondary School Village Balak में पढ़ाती है। 24 मई की दोपहर को वो स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी घर नहीं पहुंची। जिसके बाद उन्होंने उसकी काफी तलाष की। परंतु किसी भी रिष्तेदारी व जान पहचान की जगह से उसका कोई सुराग नहीं लगा।

पीड़ित ने बताया कि जब उन्हांेने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि 1 बजकर 40 मिनट पर उसकी बेटी को हसनगढ़ निवासी प्रवीन अपनी गाड़ी में बहला-फुसलाकर बैठाकर कहीं ले गया है। उसके बाद पीड़ित ने पुलिस को षिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाष षुरू कर दी है।

Heavy rain after scary storm in Haryana

शनिवार की देर रात हरियाणा में तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई। धूल भरी आंधी की वजह से सैकड़ो पर टूट गए वहीं बिजली के पल भी टूटने की खबरें आ रही है। हांसी जींद रोड़ पर आंधी ने पेड़ों को उखाड़ दिया, जिसकी वजह से दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर गए। सड़कों पर पेड़ गिरने की वजह से रात भर जाम की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग ने देर शाम को ही हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया था कि अगले तीन घंटा में सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी सहित अनेक जिलों में धूल भरी आंधी आ सकती है।

पिछले कई दिनों से सूर्य देवता का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी की वजह से जीव जंतु से लेकर मनुष्य तक परेशान हो चुके हैं। शनिवार की देर रात अचानक से मौसम बदला और धूल भरी आंधी शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुनकर काफी लोगों की धड़कन है बढ़ गई। आंधी के कारण काफी जगह पर पेड़ टूट गए। वहीं बिजली के पोल भी टूटने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। आंधी पूरी तरह से थमी भी नहीं थी कि बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी की तरह बारिश भी तेज हो रही है और तूफानी बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।

तेज आंधी के साथ झुर्रियों वाली बारिश से पशु पक्षियों को भी गर्मी से कुछ चैन मिला। घरों के अंदर झुरिया अंदर तक जा रही थी और काफी घरों में मानसून से पहले की बारिश में ही टपका आ गया। क्योंकि बारिश के मौसम में लोग अपने घरों को पहले ही तैयार कर लेते हैं लेकिन इस बार मानसून आने में हरियाणा में करीब 1 महीने का समय बाकी है और ऐसे में लोगों ने बारिश से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम अभी तक नहीं किए हुए थे। बारिश से तो कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन आंधी के कारण पेड़ों को भारी नुकसान हो गया है और उसका आकलन फॉरेस्ट विभाग दो-तीन दिन में लगा पाएगा। जबकि बिजली निगम के अधिकारी आंधी और बड़े स्थानने के बाद रविवार की सुबह से ही बिजली बहाली को लेकर जुट जाएंगे।

 

मौसम विभाग का अलर्ट

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 24.05.2025 @ रात्रि 8.15 बजे जारी..अगले तीन घंटों में कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला जिलों में कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की बारिश संभावित तथा सिरसा,फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी जिलों व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज धूलभरी हवाएं या आंधी व छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना ।

Accident on Barwala Hisar Road, bike rider dies after being hit by container in Sarasod village

Accident on Barwala Hisar Road : बरवाला हिसार रोड़ पर षनिवार को एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत हो गई। ये हादसा बरवाला हिसार रोड़ पर गांव सरसौद में कंटेनर की टक्कर लगने से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई षुरू कर दी। वहीं कंटेनर चालक अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दिए ब्यान में गांव सरसौद निवासी कुलदीप ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब पौने दस बजे वो गांव के जलघर के पास सड़क के पास कच्चे में खड़ा होकर उसके चचेरे भाई दिलबाग से बातचीत कर रहा था। दिलबाग घर से बाइक में तेल डलवाने पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जब वो दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे तो एक कंटेनर चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया और सड़क किनारे कच्चे में खड़े दिलबाग के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। कंटेंटनर की टक्कर लगने से दिलबाग बाइक सहित कंटेनर के नीचे फंस गया।

कंटेनर चालक ने दूर जाकर अपनी गाड़ी रोकी और मौके से भाग गया। उसने राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से दिलबाग को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि ये एक्सीडेंट कंटेनर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। बरवाला थाना पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

प्रेम प्रसंग के चलते लड़का लड़की नहर में कूदे, लड़की की मौत, लड़के की तलाश जारी,

हरियाणा सरकार ने मॉडल ट्रांसफर पॉलिसी की लॉन्च, कर्मचारियों के नई आदर्श ट्रांसफर पॉलिसी 2025 के तहत होंगे तबादले,

अग्रोहा बरवाला वाला मार्ग पर एक्सीडेंट, बाइक सवार महिला की मौत, युवक गंभीर,

Barwala News : thieves broke into the house by breaking the wall, stole jewellery and cash worth lakhs

बरवाला में मकान की दीवार तोड़ चोर नगदी व जेवरात चोरी कर फरार

हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव ढ़ाणी प्रेमनगर में अज्ञात चोर रात को मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए और मकान में रखे 42 हजार रूपए व जेवरात चोरी करके फरार हो गए। जिस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस समय मकान मालिक अपने परिजनों सहित आंगन में सो रहा था। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव ढ़ाणी प्रेमनगर निवासी लक्ष्मण ने बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने परिजनों के साथ रात को खाना खाने के बाद मकान के आंगन में सो गया था। जब सुबह करीब 5 बजे उठकर मकान के अंदर गए तो अंदर का नजारा अलग ही था। वहां पर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि पीछे की दीवार तोड़ी हुई है और घर में रखे सामान को चैक किया तो घर में रखे सोने के जेवरात व 42 हजार रूपए गायब मिले।

लक्ष्मण ने बताया कि जब उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा कि रात के समय करीब साढ़े 12 बजे चार व्यक्ति गली से उसके मकान की तरफ आ रहे हैं। उन्हें शक है कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहे अज्ञात लोगों ने ही उनके घर की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बरवाला थाना पुलिस ने लक्ष्मण की शिकायत के आधार पर दो लाख रूपए से ज्यादा के जेवरात व नगदी चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Barwala News: 15 thousand rupees looted from person in village Pabra

बरवाला थाने में दो के खिलाफ लूट का मामला दर्ज

हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव पाबड़ा में एक व्यक्ति से दो व्यक्तियों द्वारा 15 हजार रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने बरवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दो व्यक्तियों ने उससे गेहूं खरीदने के लिए रखे 15 हजार रुपए जबरदस्ती लूट लिए। बरवाला पुलिस ने शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव पाबड़ा निवासी मंगतराम ने बताया कि वो परिवार के साथ गांव पाबड़ा में रहता है और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उन्होंने बताया कि वो गेहूं खरीदने के लिए 15 हजार रुपए लेकर जा रहा था, तभी गांव पाबड़ा के धन्ना और डूसर आए और आरोपियों ने उससे रुपये लूट लिए।

 

घटना के तुरंत बाद उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया और वो थाना बरवाला पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव पाबड़ा के गणमान्य लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

 

सरपंच पर लगे विकास कार्यों में धांधली करने के आरोप, ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए तीन गंभीर आरोप,

बहादुरगढ़ में ट्राले से टकराया ट्रक, चालक की मौत,

Hisar News: सुलखनी गांव के पास युवक से मारपीट कर लूटपाट,

Thousands of metric tons of wheat got wet in Barwala Anaaj Mandi

हिसार में शनिवार दोपहर बाद अचानक से मौसम में बदलाव हुआ। बदलाव के चलते बरवाला और उकलाना में तेज वर्षा हुई। इसके साथ ही हिसार शहर में बूंदाबांदी हुई। वर्षा के कारण Barwala Anaaj Mandi में खुले में रखा गेहूं भीग गया। बरवाला की मंडी में अभी 10 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं खुले में या बोरियां में रखा हुआ है।

मौसम में बदलाव के चलते पहले ही वर्षा की संभावना व्यक्त की गई थी। उसी के कारण मौसम में बदलाव से दोपहर बाद अचानक तेज वर्षा हुई। बरवाला की मंडियों में जहां 87 हजार 717 मीट्रिक गेहूं पहुंचा था जिसमें से 77 हजार मीट्रिक गेहूं का उठान हो चुका हैं।

 

मगर 10 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं मंडी में ही रखा हुआ है। वर्षा होने पर बोरियां भीग गई और गेहूं का दाना पानी में बह गया। उकलाना की मंडी में अभी पांच हजार मीट्रिक गेहूं खुले या बोरियों में रखा हुआ है। बरवाला में वर्षा से मार्केट कमेटी प्रशासन के दावों की पोल खोल गई। बरसात में अनाज मंडी में पड़ी खरीद एजेंसियों व आढतियों की गेहूं भीग रही है। ऐसे में मार्केट कमेटी प्रशासन अनाज को वर्षा से बचाने के पुख्ता इंतजाम करने में विफल साबित हुआ है।

हांसी में जोरदार धमाके के साथ मचा हड़कंप,

हिसार में भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित चार गिरफ्तार,

हिसार सीआईए पुलिस पर लगा अगवा कर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप,