बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Barwala chhan flood water crisis

Barwala Chhan News : हिसार जिले के सैकड़ो गांव बाढ़ ( flood water crisis ) की चपेट में आए हुए हैं और पानी खेतों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। सैकड़ो गांव के ग्रामीण अपने-अपने घरों को छोड़कर पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं तो वहीं कुछ लोग अब भी बारिश के पानी से बचाव के लिए अपने घरों के बाहर मिट्टी के कट्टे लगाकर पानी को अंदर जाने से रोक रहे हैं। छान गांव के खेत भी पानी की चपेट में आ गए हैं और खेतों में ढाणियां बनाकर रहने वाले कई लोग बाढ़ के पानी के बीच में फंसे हुए हैं।

हिसार जिले के बरवाला उपमंडल के गांव छान में बारिश का पानी लबालब चारों तरफ भरा ( flood water crisis ) हुआ है। गांव के जल घर में बाढ़ का पानी भरने की वजह से गांव में पेयजल आपूर्ति भी चरमराई हुई है। खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं और किसने की फसल पानी में खत्म नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है। गांव के कर्मबीर पुत्र भागचंद सहित उसके परिवार के लोग खेतों में मकान बनाकर रह रहे हैं लेकिन चारों तरफ बारिश का पानी भरा होने के कारण उनके पूरा परिवार खेत में ही फंसकर रह गया है।

कर्मबीर ने बताया कि वो खेती बाड़ी का कार्य करते हैं और खेत में ही मकान बनाकर उसके सभी भाई रहते हैं। उनके परिवार के करीब चार-पांच मकान खेतों में बने हुए हैं और सभी में बारिश का पानी घुसा हुआ है उन्होंने अपनी को रोकने के लिए अपने घरों के चारों तरफ मिट्टी के कट्टे भरकर लगाए हुए हैं लेकिन उन्हें डर सता रहा है कि चारों तरफ पानी बड़ा होने के कारण कहीं उनके घर जमीन में ना धंस जाए।

 

पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके छोटे-छोटे बच्चे भी पिछले काफी दिनों से स्कूल जाने से वंचित रह गए हैं और उनका गांव से संपर्क भी पूरी तरह से flood water crisis के कारण टूट चुका है। अब उनके खाने के लिए घर में बच्चे अनाज के सिवाय कोई सब्जियां अन्य खाद्य सामग्री नहीं बची है। लेकिन पानी से बाहर निकलने में परिवार के सभी लोग डर रहे हैं कि कहीं पानी में डूब ना जाए। क्योंकि चारों तरफ उन्हें पानी ही पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है और जमीन ऊंची नीची होने की वजह से पानी में यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कहां पर पानी की गहराई ज्यादा है और कहां पर कम है।

ग्रामीण संपूर्ण, चंद्र, कुलदीप, राजबीर, कृष्ण, राजेश, सुरेंद्र, मनोज, कुलबीर, सुभाष, बिरेंद्र, धर्मबीर, पवन, सुखदेव इत्यादि ने बताया कि गांव के चारों तरफ बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है। गांव के तालाब और जल घर भी पानी भरने से ओवरफ्लो हो गए हैं। उनके सामने पशुओं के चारे से लेकर घर में प्रयोग होने वाले पानी तक का संकट खड़ा हो गया है। खेतों में थोड़ी के लगे खूब सहित हरा चारा भी पानी में डूब गया है और उनके फैसले पानी में नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई हैं। पिछले काफी दिनों से जल घर में पानी भरा होने की वजह से गांव में पानी की सप्लाई भी नहीं आ रही जिसकी वजह से ग्रामीणों को पानी के टैंकर बाहर से भर भर कर लानी पड़ रहे हैं। ( flood water crisis )

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चारों तरफ पानी भरा होने की वजह से गांव में बीमारियां फैलने कब है भी सताने लगा है। साथी उनके छोटे बच्चे और बुजुर्ग व्यक्ति अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं लेकिन अभी तक पानी की निकासी का कोई ठोस प्रबंध नहीं हो पाया है। अगर कुछ दिन और यही हालात रहे तो उनके गांव के घर भी पानी में कंडम हो जाएंगे। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाते हुए अपील की है कि उनके गांव की फसल खराब है के लिए स्पेशल गिरदावरी करवा कर उचित मुआवजा दिया जाए और छान गांव के लिए भी क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल देना चाहिए ताकि किसान अपने-अपने खराबी की शिकायत दर्ज कर सकें।

 

इस संबंध में गांव के सरपंच प्रतिनिधि हरपाल सुकन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से गांव में डीजल भराव हो गया था। बारिश का पानी गांव के साथ-साथ स्कूल तालाब और जल घर में भी भर गया था। बारिश थमते ही पानी निकासी के लिए पंप सेट लगाए गए हैं और स्कूल का पानी निकाल दिया गया है। गांव में पेयजल संकट पैदा ना हो इसके लिए अफजल घर का पानी निकालने की क्वायद शुरू की गई है। गांव के पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों के साथ मिलकर पास के गांव बंबोरी ट्रेन में पानी डालने के लिए ग्रामीण और प्रशासन से गुहार लगाने के लिए जा रहा है ताकि पानी को भी निकाला जा सके। गांव के जो लोग खेतों में मकान बना कर रह रहे हैं या जिनके मकान कंडम हो गए हैं उन्हें गांव के स्कूल या चौपाल में रहने के लिए कहा गया है लेकिन कुछ लोगों ने अपने मकान छोड़ने से मना कर दिया।

Uklana Scorpio rider arrest with afeem

 Uklana News : हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने चेकिंग के दौरान उकलाना–टोहाना रोड पर गांव बिठमड़ा के पास से स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 792 ग्राम अफीम बरामद की है। जबकि दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ उकलाना मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो गाड़ी में दो व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए Uklana tohana Road पर बिठमड़ा के पास पुलिस ने नाकाबंदी की। कुछ समय बाद उकलाना मंडी की तरफ से आती एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया। पुलिस को देखकर गाड़ी का ड्राइवर मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि साथ बैठा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गया।


काबू किए गए व्यक्ति की पहचान चमारखेड़ा निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। फरार व्यक्ति की पहचान बैजलपुर निवासी मेवा सिंह के रूप में हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर गाड़ी से पॉलिथीन बैग में 792 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम और गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर सोनू कुमार और मेवा सिंह के खिलाफ Uklana police station में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है दूसरे आरोपित को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

आभूषण और नकदी चोरी के मामले में दो  गिरफ्तार, सोने की तबीजी बरामद
Agroha News : थाना अग्रोहा पुलिस ने आभूषण और नकदी चोरी के मामले में दो आरोपियों गांव मीरपुर निवासी अरुण और प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांचकर्ता मुख्य सिपाही जितेंद्र सिंह ने बताया कि थाना अग्रोहा में गांव मीरपुर निवासी रामजीलाल ने 7/8 सितंबर 2025 की रात उसके घर से आभूषण और नकदी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा सोने की तबीजी बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बुडाना डबल ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा, मास्टरमाइंड दस महीने बाद गिरफ्तार,

Uklana tehsil complex Patwar Khana room crack

Uklana Teshil News : उकलाना तहसील परिसर यूं तो काफी बड़ा है, जिसमें तहसील के नये भवन से पहले ही पटवारखाने के दो कमरे बने हुए थे, जिसमें तीन पटवारी और रिकार्ड रहता है। वहीं अब यहां पर दो कानूनगो और 8 पटवारी हैं, जिसमें इन कमरों में तीन पटवारी बैठते हैं। इन कमरों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है और इन पटवारखानों के साथ शौचालय भी दयनीय स्थिति में पंहुंच चुका है।

 

रिकार्ड को बचाने के लिए पटवारखाने को किया खाली

Uklana Teshil परिसर में बने पटवारखाना की ईमारत जर्जर होने से बरसात के कारण इसमें लीकेज हो गई और दरारें तो पहले ही आ गई और बारिश का पानी पटवारखाने के बैंक साईड में खड़ा हो गया, जिससे पटवार भवन गिरने की कगार है। पटवारियों ने कहा कि सरकार को कई बार इस बार चेताया गया है कि पटवारखाने की हालत खस्ता है, लेकिन सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बता दें कि यहां कानूनगो तो Uklana Teshil में बैठते हैं और अन्य पटवारी तहसील के आसपास किसी की निजी जगह पर किराये पर बैठते हैं। ऐसे में गांव से आने वाले ग्रामीणों को तहसील से संबंधित पटवारी से कार्य करवाने के लिए उनके कार्यालय को ढूंढना पड़ता है। आमजन को समय के साथ-साथ काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटवारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे उकलाना तहसील परिसर में पटवारखाने के लिए बेहतर कमरे बनाए जाएं ताकि पटवारियों को बाहर कही और किराये पर भवन लेने की जरूरत ना पड़े।

Hisar Commissioner and DC litani visit

Hisar News Today : मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग तथा उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को गांव लितानी का दौरा किया और वहां बारिश के कारण के जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मंडलायुक्त ने जल निकासी को लेकर किए गए प्रबंधन की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 


अधिकारियों द्वारा Hisar Commissioner को अवगत करवाया गया कि गांव से पानी निकालने के हर संभव प्रयास जारी हैं। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जल निकासी की गति बढ़ाने के लिए तुरंत प्रभाव से 2 बीटी और 3 ईपीए पंपसेट लगाए जाएं, साथ ही अतिरिक्त 4 मोटरों की खरीद व किराए पर भी व्यवस्था (jal Nikasi Nirdesh ) करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और जलभराव की समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

 

Hisar Commissioner अशोक कुमार गर्ग ने ग्रामीणों से मुलाकात कर पीने के पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य मूलभूत जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए गांव में तुरंत फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए। स्कूलों में पानी भरने की समस्या पर उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए उन्हें अस्थायी तौर पर अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाए।

 


Hisar Commissioner ने कहा कि प्रशासन जल निकासी के कार्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जो भी फंड की आवश्यकता होगी उसे तुरंत उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

 


गांव लितानी के दौरे के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने ग्रामीणों से कहा कि जल निकासी के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके उपरांत उपायुक्त अनीश यादव ने गांव गुराना का दौरा कर लोहारी राघो माइनर के साथ बन रही ड्रेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जल निकासी को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी ली और अधिकारियों को अतिरिक्त पंप सेट लगाकर जल निकासी करने के भी निर्देश दिए।

 


इस मौके पर बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, पूर्व मंत्री अनूप धानक, तहसीलदार राहुल, बिजली, सिंचाई व पंचायत विभाग के अधिकारी, सरपंच बलवान सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Hisar ABVT Police 2 Badmash arrest in Barwala

Barwala News : हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने बरवाला क्षेत्र के गांव खेदड़ व बधावड़ टी प्वाइंट से दो अपराधी किस्म के व्यक्तियों को काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बरवाला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्द करके गिरफ्तार किया है। ‌ दोनों पर विभिन्न पुलिस थानों में अनेक मामले दर्ज है। ‌

 

एबीवीटी पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई: दो अपराधी,  काबू, 3 अवैध पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद

Barwala News : खेदड़ व बधावड़ से दो बदमाश अवैध हथियारों सहित काबू, हरियाणा पंजाब में दर्ज हैं अपराधिक मामले

टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम Barwala क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि इस दौरान थर्मल माइनर, अग्रोहा रोड खेदड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान गांव खेदड़ की तरफ से आ रहा एक युवक पुलिस टीम को देखकर अचानक घबरा कर वापस लौटने लगा। शक के आधार पर उसे काबू कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम बलजीत उर्फ धोला निवासी लोहारी राघो बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद हुए।

इसी प्रकार गश्त के दौरान Barwala के बधावड़ रोड टी-प्वाइंट पर गांव बधावड़ की तरफ से आ रहे एक युवक को शक के आधार पर रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील उर्फ सोनू पुत्र रतन सिंह निवासी सिसाय बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 अवैध पिस्तौल बरामद हुआ।

 

Barwala News : खेदड़ व बधावड़ से दो बदमाश अवैध हथियारों सहित काबू, हरियाणा पंजाब में दर्ज हैं अपराधिक मामले

बरामद हथियारों को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ Barwala police station में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। टीम प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी अपराधी किस्म के हैं और पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुके हैं। आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है तथा उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।

 

दोनों बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमे

आरोपित लोहारी राघो निवासी बलजीत उर्फ धोला पर हत्या प्रयास, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत थाना बरवाला और शहर जींद में 5 मामले दर्ज हैं।

वहीं सिसाय निवासी आरोपित सुनील उर्फ सोनू पर गिरोहबंदी, लूट, हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत थाना नारनौद, सिविल लाइन हिसार, सदर हिसार, मुनक (पंजाब), महेंद्रगढ़, सदर व शहर हांसी में 10 केस अंकित हैं।

 

फतेहाबाद में पुलिस एनकाउंटर, भिवानी पुलिस के साथ मुठभेड़, सिरसा के बदमाश को लगी गोली,

Uklana MLA Naresh selwal Baad grast Gaon visit

Uklana News : उकलाना हलके के विभिन्न गांवों में जलभराव की भयावह स्थिति का जायजा लेते हुए विधायक नरेश सेलवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। Uklana MLA ने कहा कि सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह से विफल रही है और ग्रामीणों को अपने संसाधनों व ग्राम पंचायतों के स्तर पर ही व्यवस्थाएं करनी पड़ रही हैं। विधायक नरेश सेलवाल ने आज साबरवास, पाबड़ा, खैरी की ढाणी, कुलेरी और किरमारा गांवों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया।

Uklana MLA ने बताया कि साबरवास और अग्रोहा गांव की समस्या को वे विधानसभा के तीनों सत्रों में उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पूरा गांव पानी में डूबा हुआ है, कोई भी गली ऐसी नहीं बची जहां पानी न भरा हो। किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैंए कई घर ढह गए हैं और अनेक मकानों में दरारें आ गई हैं।

Uklana MLA ने पनिहारी, बयाना खेड़ाए ढ़ाड, बधावड़, खरक पूनिया, मतलोडा, बनभौरी, छान और हसनगढ़ गांवों का दौरा किया।  बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। उकलाना विधायक नरेश सेलवाल ने बताया कि पूरे हलके में खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे किसान पूरी तरह बर्बादी का सामना कर रहे हैं। कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों को बेघर हो गए हैं। सेलवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि न तो जलनिकासी की व्यवस्था की गई है और न ही राहत सामग्री पहुंचाई गई है।

जिन गांवों में पुराने मोटर पंप लगे हैं, वे खराब हालत में हैं और किसी भी गांव में नया पंप नहीं लगाया गया। इससे साफ है कि सरकार सिर्फ कागजों पर काम कर रही है, जमीन पर हकीकत कुछ और ही है। Uklana MLA ने मांग की कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को कम से कम 15 से 20 लाख रुपए की राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाए ताकि पंचायतें जलनिकासी और अन्य राहत कार्यों पर खर्च कर सकें।

Narnaund minor tuti Gurana khanpur village vivad

Narnaund News : बारिश के कारण हुए जल भराव से बाढ़ का खतरा हरियाणा पर भी मंडरा रहा है। हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव में बारिश के बाद माइनर टूटने से हुए जल भराव के बाद दो गांव के लोगों के बीच तनाव बढ़ गया। खानपुर और गुराना गांव के लोगों के बीच शनिवार को जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।

 

Narnaund News : माइनर टूटने से दो गांव के बीच तनाव, गुराना और खानपुर गांव में पानी निकासी को लेकर चले पत्थर, दो दर्जन लोग घायल
सिंघवा राघो माइनर पर आमने-सामने गुराना खानपुर के ग्रामीणो।

Narnaund क्षेत्र के गांव गुराना में सिंघवा राघो माइनर टूट गई जिसके बाद ग्रामीणों के खेतों में भारी जल भराव हो गया। गुराना गांव के खेतों की तरफ से यह पानी खानपुर, सिंधड़, सिंघवा राघो की तरफ रुख कर गया। इसके बाद इन गांव में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए। शनिवार को खानपुर के काफी ग्रामीण बातचीत करने के लिए गुराना गांव पहुंचे। जब ग्रामीण आपस में बातचीत कर रहे थे तभी किसी ने पत्थर फेंक दिया। इसके बाद दोनों गांव के लोगों के बीच कहां सुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गांव के ग्रामीण टूटी हुई माइनर पर पहुंच गए।

 

Narnaund News : माइनर टूटने से दो गांव के बीच तनाव, गुराना और खानपुर गांव में पानी निकासी को लेकर चले पत्थर, दो दर्जन लोग घायल
माइनर पर आमने-सामने हुए गुराना खानपुर गांव के लोग पत्थरबाजी करते हुए।

गुराना खानपुर गांव के बीच का विवाद आग की तरह फैल गया। इसकी सूचना मिलते ही अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। दोनों गांव के ग्रामीण एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे। रात भर इसकी काफी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। कुछ वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग पत्थरों से बचने के लिए गद्दों का प्रयोग करते दिखाई दिए। तनाव इतना बड़ा की को खून खराबे है पर उतारू हो गए। इस विवाद में दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पानी को लेकर हुए विवाद किसी सूचना मिलते ही Narnaund थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए माइनर और दोनों गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

 

Narnaund News : माइनर टूटने से दो गांव के बीच तनाव, गुराना और खानपुर गांव में पानी निकासी को लेकर चले पत्थर, दो दर्जन लोग घायल
गुराना गांव के खेतों में सिंघवा राघो माइनर में आई दरार।

गुराना गांव के लोगों का कहना है कि शुक्रवार की रात को माइनर में दरार आ गई जिसकी वजह से उनके खेत जलमग्न होकर पानी का रोक दूसरे गांव की तरफ हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि माइनर के बीच में मिट्टी डालकर माइनर को बंद किया गया है। वही गांव खानपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गुराना गांव में बारिश की वजह से जल भरा हो गया है और ग्रामीणों ने अपने गांव व खेतों को बचाने के लिए माइनर को काट दिया है। पानी का भाव इतना तेज है कि उनके गांव में तेजी से पानी बढ़ रहा है। अगर समय रहते इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो उन्हें अपने घर छोड़कर यहां से पलायन करना पड़ेगा क्योंकि सब कुछ पानी अपनी चपेट में ले लेगा। इस पानी की चपेट में खानपुर, सिंधड़, सिंघवा राघो और घिराय गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

 

Barwala flood Gaon visit commissioner

Barwala News : गांव राजली की बस्ती के लोग पानी निकासी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से मिले। प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और जिला के आला अधिकारी के साथ मंडल आयुक्त अशोक कुमार गर्ग स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस्ती व खेतों के हालात देखकर गहरी चिंता एवं अफसोस व्यक्त किया।

 

मंडल आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने Barwala क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाएगा। इसके तहत रेलवे लाइन के नीचे पुलिया बनाई जाएगी और अंडर पासिंग रेलवे पुल की दीवार को 2-3 फौट गिराकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत राजली को आवश्यकताओं का संपूर्ण विवरण लिखित रूप में प्रस्तुत करने के लिए कहा ताकि कार्यवाही तुरंत प्रारंभ की जा सके। इस संबंध में ग्राम पंचायत राजली का प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत सरसौद से भी मिला।

 

सरसौद पंचायत ने भाईचारे का परिचय देते हुए पानी निकासी की अनुमति दी और स्पष्ट किया कि राजली की बस्तियां एवं घर डूबने नहीं चाहिए। यदि रेलवे लाइन के नीचे पुलिया बनाकर पानी निकाला जाता है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि सरसोद पंचायत ने यह भी कहा कि अचानक भारी मात्रा में पानी आने से उनके गांव को नुकसान हो सकता है, लेकिन पुलिया बनने पर पानी धीरे-धीरे निकलेगा, जिससे किसी को कोई हानि नहीं होगी।

 

इससे पहले Barwala क्षेत्र के गांव राजली के ग्रामीण बारिश व ड्रेनें टूटने से आए पानी की निकासी की मांग को लेकर लघु सचिवालय पहुंचे। अधिकारियों से मिलकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव राजली के पंघाल रोड़ की ओर स्थित बस्ती में लगभग 500 से अधिक घर हैं, इन दिनों लगातार हुई भारी वर्षा एंव खेतों से आ रहे तेज पानी के कारण भीषण जलभराव से प्रभावित है। इस बस्ती में बाढ़ का पानी घरों के भीतर घुस चुका है, जिससे मकानों में दरारें आ गई हैं और कई मकान गिर गए और कई मकान गिरने की कगार पर हैं। इसके अतिरिक्त खेतों में – बनी ढाणियां एवं फसलें नष्ट हो चुकी हैं। एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी की निकासी के लिए मांग पत्र सौंपा।

वहीं संयुक्त किसान संघर्ष समिति, बालसमंद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बालसमंद तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य एवं संरक्षक दिलबाग सिंह हुड्डा ने की। बैठक में महासचिव वीरेंद्र सिंह, समिति के सर्वेसर्वा जगदीश सिंह, सरपंच विजय भांबू, प्रहलाद, सज्जन अनिल गौरछी, कपूर सिंह आदि मौजूद रहे। बैठक में चर्चा के दौरान भारी बारिश के कारण क्षेत्र की प्रमुख फसलों मूंग, बाजरा, नरमा, कपास, ग्वार, जीरी व सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।

सरकार से तत्काल स्पेशल गिरदावरी करवाने, प्रति एकड़ 50,000 रुपए मुआवजा देने, मकानों, पशुओं व जनहानि के लिए उचित मुआवजा देने, प्रभावित लोगों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था करने की मांग की है।

Barwala police action in jevra village chori

Barwala News : बरवाला क्षेत्र के गांव जेवरा में मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर जेवरात व नगदी चोरी करके फरार हो गए। इस मामले में बरवाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि इस मामले में शामिल अन्य करों के बारे में भी सुराग लगाया जा सके और चोरी किए गए माल को बरामद कर सकें।

Barwala क्षेत्र के गांव जेवरा में वेद प्रकाश के मकान में अज्ञात चोर घुस गए थे और उन्होंने मकान के ताले तोड़कर घर में रखें संदूक से सोने चांदी के जेवराज सहित नगदी चोरी कर ली थी। जिस समय चोर मकान में घुसे उसे समय वेद प्रकाश अपने परिवार सहित अपने बेटे के पास हिसार गया हुआ था।

 

 

 

पुलिस को दी शिकायत में वेद प्रकाश ने बताया कि 7 अगस्त को घर से जाते समय उन्होंने अपने घर के सभी दरवाजे को ठीक से लॉक किया था। जब वह 30 अगस्त को वापस हिसार से गांव आया तो उसके कमरों के ताले टूटे हुए थे। जब उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखें संदूक से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी गायब मिली। उसने तुरंत थी इसकी सूचना Barwala police को दी।  

 

गांव जेवरा में मकान से आभूषण व नकदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक दिन के पुलिस रिमांड पर

मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि वेदप्रकाश की शिकायत के आधार पर थाना बरवाला में मामला दर्ज कर कार्रवाई किया था। इस मामले में पुलिस ने चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान गांव जेवरा निवासी सुखबीर के रूप में हुई। Barwala police आरोपित से गहन पूछताछ की जा रही है। चोरीशुदा सामान की बरामदगी और वारदात में किसी अन्य की संलिप्तता की जांच के लिए आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

भिवानी कोर्ट में फायरिंग, पेशी पर आए युवक को मारी गोली, पीजीआई रेफर,

Narnaund sandlana News, purani ranjish Ka mamla

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव संदलाना में DJ गाड़ी को साइड में हटाने को लेकर एक युवक को गाड़ी से कुचलना का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जब युवक गाड़ी के नीचे आने से बच गया। उसके बाद हमलावरों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल युग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Narnaund police को दिए बयान में गांव संदलाना निवासी करीब 32 वर्षीय दीपक ने बताया कि 30 अगस्त को वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था। रास्ते में गली में एक पिकअप गाड़ी में डीजे बज रहा था और गाड़ी गली के बीच में आगे आगे चल रही थी। उसने गाड़ी में मौजूद व्यक्ति से गाड़ी को साइड में करने की बात कही। ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो। यह बात कह कर वह अपने खेत में चला गया।

 

संदलाना गांव में डीजे की गाड़ी को साइड में करवाने को लेकर विवाद 

दीपक का आरोप है कि कुछ समय के बाद गांव के ही बीरेंद्र उर्फ बिंद्र का उसके पास फोन आया और गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे डीजे की गाड़ी को साइड में करवाने की। दीपक ने बताया कि फोन पर बिंद्र ने उसे कहा कि तुम्हें पहले भी मारा था और अब भी इसका अंजाम बुक करने के लिए तैयार रहना।

 

गाड़ी की टक्कर मारकर बाइक सवार को गिराया 

Narnaund police को दी शिकायत में दीपक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह खेत से अपने घर आ रहा था तो रास्ते में एक स्विफ्ट कर में बीरेंद्र उर्फ बिंद्र अपने तीन चार साथियों के साथ कार में सवार होकर आया और उसकी बाइक को कार से टक्कर मार कर उसे गिरा दिया। बाइक सहित रास्ते में गिर गया और बंदर और उसके दोस्तों ने उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वह सभी उसे जान से मारने की धमकी देकर कार में सवार होकर फरार हो गए।

 

प्राथमिक उपचार के बाद अगर वह मेडिकल कॉलेज रेफर 

गंभीर रूप से घायल दीपक को उसके परिजन उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हिसार रेफर कर दिया। जब परिजन दीपक को लेकर हिसार पहुंचे तो हिसार नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

 

युवक पर हमले की सूचना मिलते Narnaund police station के अंतर्गत आने वाली खेड़ी चौपटा चौकी से पुलिसकर्मी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और दीपक की शिकायत के आधार पर गांव संदलाना निवासी बीरेंद्र उर्फ बिंद्र और उसके साथियों के खिलाफ डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Barwala Barish Se hahakar, Gaon me flood

Barwala News : बरवाला क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते बरवाला शहर के साथ साथ गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बरवाला शहर के आसपास गांवों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। यह पानी पूरे बहाव से एक गांव से दूसरे गांव की ओर जा रहा है। फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई है।

मंगलवार सुबह Barwala क्षेत्र के गांव बुगाना में रमेश कुमार नामक एक व्यक्ति के मकान की छत का मलबा गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिंघवा राघो गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बारिश के चलते हालात बद से बदतर हो गए हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ने बताया कि स्कूल में कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। गांव में चार मकान धराशायी हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी स्कूल के हालात सुधारने में सरकार प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

 

वहीं सिंघवा राघो में बारिश से जलमग्न हो गया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग कंडम हो गई है। छत गिरने की कगार पर है। खरकड़ी गांव के बाहरी इलाके में बारिश का पानी घरों की तरफ पहुंच गया है। घिराय खरकड़ी के मध्य फिर से मंगलवार को ड्रेन टूटने से खेत जलमग्न हो गए।

 

बारिश से बेहाल हो गए बुगाना, सुलखनी, धांसू, मिर्जापुर, घिराय, राजली व बधावड़ सहित Barwala के गांवों में मूसलाधार बारिश हो रही है। सरसौद बिछपड़ी के नजदीक राजली की तरफ से आए पानी से गांव सरसौद को बचाने के लिए ग्रामीणों ने हाइवे पर फुटपाथ को तोड़ दिया और पानी का बहाव अगले गांव की तरफ हो गया। गांव धांसू के जलघर में पानी घुस गया है। जिसकी वजह से गांव की सप्लाई भी ठप्प हो गई है। धांसू के बाहरी हिस्से में पानी भर गया। धान्सू में ढाणीयों को पानी से बचाने के लिए ग्रामीणों ने मिट्टी के कट्टों से बांध बना दिए है।

 

प्रशासन में ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव को देखते हुए बरवाला खंड के सभी स्कूलों में वीरवार तक छुट्टी करने की घोषणा की है। क्योंकि स्कूलों में जल भराव होने से स्कूलों के हालात बद से बद्तर बने हुए हैं। बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चों को जल भराव में घर से बाहर निकालने से डर रहे हैं। प्रशासन द्वारा छुट्टी के ऐलान के बाद बच्चों और अभिभावक ने राहत की सांस ली है।

Khel Divas 2025 GSSS chhan Barwala Hisar


Barwala News : हिसार जिले के बरवाला खंड के गांव छान में Khel Divas 2025 के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ( GSSS Chhan ) में रंगारंग कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित खेल दिवस 2025 ने शिक्षा और खेल दोनों का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। इस दौरान अनेक रोचक मुकाबले हुए और खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।

 

प्रतियोगिताओं की रोमांचक झलक

1. 100 मीटर और 200 मीटर दौड़

सबसे पहले 100 और 200 मीटर दौड़ आयोजित हुई। मैदान पर दौड़ते बच्चों की गति मानो पंख लगा देने जैसी थी। दर्शकों की तालियाँ और जयकारे खिलाड़ियों के कदमों को और तेज़ कर रहे थे। दौड़ पूरी होने के बाद बच्चों की थकी हुई साँसें और चमकती आँखें उनके आत्मविश्वास को दर्शा रही थीं।

2. खो-खो प्रतियोगिता

खो-खो की शुरुआत होते ही पूरा मैदान रोमांचित हो उठा। खिलाड़ियों की फुर्ती और रणनीति देखने लायक थी। हर बार जब कोई खिलाड़ी बचकर निकलता या विरोधी को छू लेता, तालियों और नारों की गूंज से वातावरण उत्साह से भर जाता।

3. रस्साकशी – ताकत और जोश का मुकाबला

रस्साकशी प्रतियोगिता ने माहौल को और भी गरमा दिया। मैदान दो हिस्सों में बंट गया। दोनों टीमों ने पूरी ताकत लगाई। एक टीम के हारने पर भी दर्शकों की हंसी-ठिठोली और चीख-पुकार से पूरा वातावरण मेले जैसा हो गया।

4. मेंढक चाल – सबसे मनोरंजक प्रतियोगिता

सबसे मजेदार खेल रहा “मेंढक चाल”। बच्चे उछलते-कूदते मैदान में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। कई बार वे गिरते-गिरते बचे, कभी आपस में टकरा गए और कभी हँसते-हँसते रुक गए। दर्शकों की हंसी से मैदान गूंज उठा और यह प्रतियोगिता दिन की सबसे यादगार बनी।

खेल दिवस का शुभारंभ और उद्घाटन

मंच पर प्रिंसिपल ओमप्रकाश डाबला, इंचार्ज प्रिंसिपल अंतर सिंह, सभी अध्यापकगण और गाँव के बुजुर्ग मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के बाद Khel Divas 2025 का उद्घाटन हुआ और खेल भावना का बिगुल बज उठा।

प्रिंसिपल ओमप्रकाश डाबला ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा:
“खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाते हैं। हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना को जीवन में उतारना ही असली उद्देश्य होना चाहिए।”

 

इंचार्ज प्रिंसिपल अंतर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में खेल विद्यार्थियों को स्वस्थ और सक्रिय रखते हैं। ऐसे आयोजन न केवल छिपी प्रतिभा को सामने लाते हैं, बल्कि टीम भावना और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।

 

पुरस्कार वितरण और सम्मान

 Khel Divas 2025 प्रतियोगिताओं के समापन के बाद विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेताओं के चेहरे गर्व और खुशी से चमक रहे थे। वहीं हारने वाले बच्चों ने भी अगले वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

विद्यालय परिवार के साथ मिलकर अभिभावकों ने भी बच्चों की मेहनत और जोश की सराहना की। एक अभिभावक ने कहा कि आज बच्चों ने हमें याद दिलाया कि जीत-हार तो खेल का हिस्सा है, असली मज़ा तो भाग लेने और मिलकर खेलने में है।

 

गाँव और विद्यालय का मिलाजुला उत्सव

गाँव के बुजुर्ग और अभिभावक पूरे दिन बच्चों के साथ तालियों और नारों से माहौल को जीवंत बनाए रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों ने अनुशासित और प्रभावी ढंग से किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत हुआ और राष्ट्रगान के साथ Khel Divas 2025 का समापन किया गया।

 

विद्यालय प्रांगण देर शाम तक बच्चों की हंसी, तालियों और उत्साह से गूंजता रहा। यह आयोजन केवल एक दिन का उत्सव नहीं बल्कि आने वाले वर्षों तक विद्यार्थियों और गाँववासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

 

खेल और शिक्षा – जीवन के दो पंख

Khel Divas 2025 ने यह संदेश दिया कि शिक्षा और खेल दोनों मिलकर ही विद्यार्थियों को ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं। खेल से जहाँ स्वास्थ्य और आत्मविश्वास मिलता है, वहीं शिक्षा जीवन की दिशा निर्धारित करती है। दोनों का संगम ही बच्चों को पूर्ण और संतुलित जीवन प्रदान करता है।

 

 

खेल दिवस 2025 का महत्व – शिक्षा और खेल का संतुलन

यह आयोजन केवल एक दिन का उत्सव नहीं था बल्कि बच्चों को यह सीख देने का अवसर था कि –

  • खेल जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास लाते हैं।
  • शिक्षा और खेल दोनों के बिना सम्पूर्ण विकास संभव नहीं।
  • हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना ही असली सफलता है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छान का यह खेल दिवस न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि पूरे गाँव के लिए यादगार दिन बन गया। यह आयोजन आने वाले वर्षों तक बच्चों के मनोबल को बढ़ाने और गाँव-विद्यालय के संबंधों को और मजबूत करने की प्रेरणा देता रहेगा।