Blind Murder Case Exposed : खाबड़ा ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश, दो हत्यारे गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Bhattu police Khabra blind murder case exposed

 

भट्टू थाना क्षेत्र के गांव खाबड़ा में हुए ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। फतेहाबाद पुलिस ने एक बार फिर अपनी पेशेवर दक्षता, तत्परता और तकनीकी कुशलता का परिचय देते हुए गाँव खाबड़ा में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ( Fatehabad blind murder case exposed )

 



खाबड़ा ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा 


डीएसपी कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के गाँव खाबड़ा में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी।सूचना मिलते ही थाना भट्टू कलां प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और एफएसएल टीम व फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

 

मृतक के शव की तत्काल पहचान न हो पाने के कारण उसे नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया। बाद में दिनांक 28 अक्टूबर को मृतक के भाई नरेश कुमार पुत्र देवीलाल निवासी खाबड़ा कलां ने शव की पहचान अपने भाई मुकेश कुमार पुत्र देवीलाल के रूप में की।

 

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि मुकेश कुमार 18 अक्टूबर को घर से किसी काम से निकला था और वापस नहीं लौटा था।


तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना से सुलझी गुत्थी


पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में थाना भट्टू कलां पुलिस और सीआईए टीम द्वारा गठित विशेष जांच दल ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन, गुप्त सूचना और मुखबिर नेटवर्क की सहायता से निरंतर जांच जारी रखी।

 

 


अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों मोहित कुमार उर्फ बादल पुत्र नरेश कुमार तथा दीपू पुत्र बिजेंद्र सिंह (दोनों निवासी खाबड़ा कलां) को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे मृतक मुकेश के दोस्त थे। ( Bhattu News )

 

 


दिनांक 18 अक्टूबर को तीनों जोहड़ के किनारे शराब पी रहे थे, तभी मृतक मुकेश ने आरोपी दीपू की बहन के बारे में अपशब्द कहे, जिससे वह आक्रोशित हो गया। गुस्से में आरोपी दीपू घर से कापा (धारदार हथियार) लेकर आया और उसने मुकेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह अधमरा हो गया। इसके बाद दोनों ने मुकेश की हत्या कर दी और घर से कस्सी लाकर शव को गाँव के पास एक नाले के किनारे मिट्टी में दबा दिया तथा ऊपर से खास-फूस डालकर शव को छिपा दिया। दोनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके।


कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5), 238(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम अन्य संभावित सहयोगियों और हत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस जघन्य अपराध की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।

 


एसपी सिद्धांत जैन ने दी टीम को बधाई
एसपी सिद्धांत जैन ने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए थाना भट्टू कलां पुलिस एवं जांच दल को बधाई दी और कहा कि “ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा फतेहाबाद पुलिस की सतर्कता, वैज्ञानिक जांच और अपराध के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है।


फतेहाबाद पुलिस हर अपराधी तक पहुँचेगी — चाहे वह कितना भी चालाक या छिपा क्यों न हो।” उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है और कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading