Bhiwani Kendriya Vidyalaya bus service closed, students upset
Bhiwani : केंद्रीय विद्यालय बस सेवा बंद होने से छात्र नहीं पहुंच पा रहे स्कूल
Bhiwani News : भिवानी जिले के गांव पालुवास स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए लगी रोडवेज बस सेवा को बंद कर दिया है। जिस कारण विद्यार्थियों की व्यवस्था बिगड़ गई है। अनेक विद्यार्थी दो दिन से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है तो कुछ निजी साधनों से स्कूल पहुंच रहे है। बस सेवा दोबारा शुरू करवाने की मांग को लेकर बुधवार को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की कि बच्चों को स्कूल आने-जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए तुरंत बस सेवा शुरू की जाए।
रामकिशन शर्मा ने बताया कि सेक्टर-13, 23, राजीव कालोनी, नेहरू कालोनी, दुर्गा कालोनी, शांति नगर, खरकड़ी मोड़ सहित शहर की दर्जनों कालोनियों से अनेक बच्चे पिछले कई वर्षो से हरियाणा रोडवेज बस से केंद्रीय विद्यालय में आ-जा रहे थे। लेकिन बीते दिन भिवानी रोडवेज जीएम दीपक कुंडू ने रोडवेज बस को बंद करने के आदेश दे दिए है। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने के लिए बस सुविधा ना होने के कारण पिछले दो दिनों से उनके बच्चों को छुट्टी करनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले क्च्चों के अभिभावकों ने बस सेवा दोबारा शुरू करवाने की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा। शहर से दूरी पर स्थित है, जिससे छोटे बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए निजी साधनों की व्यवस्था करना हर परिवार के लिए संभव नहीं है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
रामकिशन शर्मा सहित अन्य अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए पालुवास स्थित केंद्रीय विद्यालय के लिए शहर व आस-पास के क्षेत्रों से रोडवेज बस सेवा शीघ्र सुचारू की जाए, जिससे छात्र-छात्राओं को सुरक्षित व सुलभ परिवहन सुविधा मिल सके। इस मौके पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि ये बसें जल्द सुचारू कर दी जाएगी, ताकि अभिभावकों को कोई परेशानी ना आए। इस अवसर पर पार्षद विनोद प्रजापति, सुरेश सैनी, कमला, निर्मला, संतोष, राजबाला, भतेरी, बिमला, माया सहित अन्य अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.