Bhiwani News: The historic well of Rohnat village will be rejuvenated with Rs 20.96 lakh
Bhiwani News : लाखों रुपये की लागत से विभिन्न गांवों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। जल्द ही अनेक गांवों में लाखों रुपये के कार्य शुरू होंगे। इतना ही नहीं गांव रोहनात के एतिहासिक कुंए के भी दिन फिरने वाले हैं। इस कुंए का भी करीब 20.96 लाख रुपयों से सुंदरीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायत समिति के तहत गांव सिकंदरपुर में 2.69 लाख की लागत से खेल के मैदान में पानी की टंकी व ट्रैक का निर्माण, 9.59 लाख की लागत से राजीव गांधी धर्मशाला से जोहड़ तक नाला का निर्माण, गांव दुर्जनपुर में 3.31 लाख से नाले का निर्माण, रामकुमार भोली कालोनी में पानी की टंकी व खेतों के रास्ते का निर्माण किया जाएगा।
गांव किरावड़ में 3.96 लाख की लागत से वाल्मीकि शमशान घाट में पानी की टंकी व पद का निर्माण, १५ हजार की लागत से बाल्मीकि चौपाल में रंगरोगन, 2.96 लाख की लागत से
गांव किरावड़व भुरटाना के बस स्टैंड पर पानी की टंको का निर्माण होगा। गांव बलियाली में 7.58 लाख की लागत से गडी पाना बूस्टर के पास पार्क का निर्माण, कुंगड़ छोटा पाना में 6.59 लाख की लागत से गंदे पानी के नाले का निर्माण किया जाएगा। गांव पुर में 7.66 लाख की लागत से जाखड़ चौपाल का रंगरोगन, गांव सिवाड़ा में 2.87 लाख की लागत से स्कूल में शौचालय का निर्माण होगा। 3.14 लाख की लागत से गांव जमालपुर में यादव धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा। गांव औरंगनगर में 12.43 लाख की लागत से गांव में पानी की टंकी व रास्ते का निर्माण, जमालपुर में 8.89 की लागत से अंबेडकर भवन में ब्लाक लगावाना एवं रंगरोगन करवाना, गांव भैणे ठाकरान में 15.50 लाख की लागत से ठाकुर कंवर की सिंह पार्क का निर्माण करना। विधायक कपूर स्क्रि ने कहा कि पंचायत समिति के तहत गांवों के विकास के लिए राशि मंजूर की गई है। जल्द ही गांवों की विकास परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा।

















