Breaking News Haryana : माजरा में विरोध तो उचाना में नैना चौटाला के काफिले पर हमला, कई लोग घायल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Breaking News Haryana: Protest in Majra and attack on Naina Chautala’s convoy in Uchana


हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

जींद की ताजा खबर : हिसार लोकसभा सीट से जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर उचाना हलके में हमला हो गया। बताया जा रहा है कि किसी ने उनके काफिले की गाड़ी पर ईंट फेंक दी। जिसके बाद जजपा  कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में हाथापाई हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं दिग्विजय चौटाला ने इस हमले का आरोप कांग्र्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश पर लगाया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार लोकसभा सीट से जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला शुक्रवार को उचाना हलके में प्रचार करने के लिए पहुंची हुई थी। लेकिन ग्रामीण उनका विरोध कर रहे थे। जैसे ही उनका काफिला रोजखेड़ा गांव पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद लोग हाथों में काले झंडे लिए हुए थे और उन्होंने उनका काफिला रोककर विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाए। 

काफिला रूकने के बाद जजपा कार्यकत्र्ता  गाडिय़ों से नीचे उतर आए और आपस में भीड़ गए। जजपा कार्यकत्ताओं का आरोप है कि जब ग्रामीण विरोध कर रहे थे तो पीछे से एक गाड़ी में कुछ लोग सवार होकर आए और आते ही मिट्टी के डले फेंकने लगे। इसी बीच किसी ने काफिले पर सिक्योरिटी की गाड़ी पर बड़ी ईंट फें क दी। जिससे  गाड़ी का अगला शीशा टूट गया। उसके बाद ग्रामीणों व जजपा कार्यकत्ताओं में हाथापाई हो गई।  जिसमें कई लोग घायल हो गए। 

अपनी  मां के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तुरंत मौके पर  पहुंचे और पूरी घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। वहीं हमले की सूचना पुलिस को भी दी गई और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू किया। नैना चौटाला पर हमले की सूचना जैसे ही उनके छोटे बेटे दिग्विजय चौटाला को लगी तो उन्होंने तुरंत एक वीडियो जारी कर इस हमले का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश पर लगाते हुए कहा कि ये उनकी पुरानी  फितरत है। वो चुनाव में किसी भी हद को पार कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि किसानों ने भाजपा जजपा उम्मीदवारों के गांव में ना घुसने का ऐलान किया हुआ है और जब भी भाजपा-जजपा उम्मीदवार गांव में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं तो किसान मजदूर संगठन मिलकर  उनका विरोध करते हैं। वीरवार को नारनौंद हलके के गांव माजरा में भी जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला जबरदस्ती गांव में जाना चाहती थी तो ग्रामीणों ने विरोध किया और उन्हें उल्ट पांव वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पहले उनके पति  अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह विरोध का सामना कर चुके हैं।  

ये खबरें भी पढ़ें :-

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading