Budana women Murder Case update : बुडाना गांव के ग्रामीणों ने दी चेतावनी, SP मिलने पहुंचे

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Budana women murder case update, Budana villagers agreed on SP assurance, Budana village villagers gave warning

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बुडाना की महिला की हत्या के मामले में परिजन एसपी के आश्वासन पर दाह संस्कार के लिए माने, देर शाम गांव में किया अंतिम संस्कार 

Hansi News :  हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव बुडाना की महिला की तेजदार हथियार से हत्या कर दी गई थी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया था मंगलवार को खाप की कमेटी पुलिस अधीक्षक से मिली। उसके आश्वासन के बाद खाप और परिजन अंतिम संस्कार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए और देर शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

आरोपितों की गिरफ्तारी तक गांव में चलता रहेगा धरना

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में चार अलग-अलग टीमों का गठन करके इस मामले के आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। जब तक इस मामले के आरोपित गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक गांव के बस स्टैंड पर धरना जारी रहेगा। जिसका संचालन खाप की 21 सदस्य कमेटी करेगी।

परिजनों ने शव लेने से इंकार कर लगा दिया था हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम

गांव बुडाना की 50 वर्षीय महिला कृष्णा की अज्ञात लोगों ने तेजदार हथियार से हत्या कर दी थी। जिसका शव शनिवार को गांव के स्टेडियम में मिला था। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा दिया था। उसके बाद परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया और हत्यारों को पकड़ने की मांग की। सोमवार को देर शाम ग्रामीणों ने थाने का घेरा होकर सड़क जाम कर दी थी।

मंगलवार को बारह खाप पंचायत में लिया था ठोस निर्णय

मंगलवार की सुबह गांव में बाहरा खाप के प्रधान रतन मिलकपुर की अध्यक्षता में पंचायत हुई जिसमें 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन इस मामले में ढीली कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए गांव में ही धरना दिया जाएगा और 21 नवंबर को हिसार में आईजी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

दोपहर बाद कमेटी के पास आप पुलिस प्रशासन का संदेश

दोपहर बाद कमेटी के पास पुलिस प्रशासन का संदेशा आया नारनौंद के डीएसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कमेटी से मुलाकात करेंगे कमेटी के सदस्य मुलाकात करने के लिए पहुंचे करीब आधा घंटा तक दोनों पक्षों में शांतिपूर्वक तरीके से वार्तालाप हुई। जिसमें सहमति बनी की मृतका का शव लेकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द हथियारों को पकड़े इसका पुलिस अधीक्षक ने कमेटी को आश्वासन दिया। उसके बाद परिजनों ने मृतका के शव को लेकर देर शाम गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। 

 पुलिस अधीक्षक ने दिया जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन

बाहर खाप के प्रधान रतन मिलकपुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के बाद अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि इस मामले के सभी आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

आईजी ऑफिस का घर आओ वापस ले सकती है खाप पंचायत

किसान नेता सुरेश कोथ ने बताया कि जब तक इस मामले के आरोपित नहीं पकड़े जाते तब तक गांव का धरना जारी रहेगा। पुलिस की तरफ से कार्यवाही सही तरीके से होती रही तो 21 नवंबर को आईजी के घेराव का निर्णय खाप वापस ले सकती है।

महिला कृष्णा के हत्यारे को पकड़ने के लिए चार टीमें में गठित

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही इस मामले के हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।

Budana murder News today Budana News Today Budana village villagers gave warning Budana villagers agreed on SP assurance Budana women Murder Case update Hansi women murder case update Hisar women murder News update narnaund women murder case update SP के आश्वासन पर माने बुडाना गांव के ग्रामीण तहलका न्यूज हरियाणा नारनौंद में तेजधार हथियारों से काटकर महिला की हत्या करने का मामला बारह खाप पंचायत का फैसला बुडाना गांव की कृष्णा का अंतिम संस्कार बुडाना गांव के ग्रामीणों ने दी चेतावनी बुडाना गांव के स्टेडियम में मिला महिला का शव बुडाना गांव में तेजधार हथियारों से काटकर महिला की हत्या करने का मामला बुडाना मर्डर केस में बड़ा अपडेट हांसी SP ग्रामीणों से मिलने पहुंचे हांसी में तेजधार हथियारों से काटकर महिला की हत्या करने का मामला हिसार आईजी ऑफिस का घेराव हिसार जिले की ताजा खबर हिसार में तेजधार हथियारों से काटकर महिला की हत्या करने का मामला

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link