कैप्टन अभिमन्यु को जस्सी पेटवाड़ ने 16 में से 13 राउंड में पछाड़ा, भाजपा में जश्न, कैप्टन के घर मायूसी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Captain Abhimanyu was defeated by Jassi Petwad in 13 out of 16 rounds, celebration in BJP, disappointment at Captain home, narnaund assembly election 2024 update

 

Haryana News Today : हरियाणा के हिसार जिले की narnaund vidhansabha election 2024 में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु लगातार उस समय विधानसभा चुनाव हारे हैं जब प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के घर मायूसी छाई हुई है तो भाजपा में जश्न का माहौल बना हुआ है। भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु को 16 राउंड की गिनती में से 13 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी एवं नवनिर्वाचित विधायक जस्सी पेटवाड़ ( MLA Jassi Petwar )  ने पछाड़ कर जीत हासिल की। कैप्टन अभिमन्यु कांग्रेस प्रत्याशी से मात्र तीन राउंड की गिनती में ही बढ़त बना पाए।

 

भा जपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद विधानसभा से 2009 से लेकर अब तक चार बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।  लेकिन वो  2014 में ही जीत मिली थी और वो सरकार मैं वित्त मंत्री भी बने थे। जस्सी पेटवाड़ ने 2019 में इनेलो पार्टी से चुनाव लड़ा था जिसमें उनको हार गए थे, उसके बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस बार कांग्रेस की टिकट मिली और जीत हासिल कर विधायक चुने गए। भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार सहित तीन चुनाव हार चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने 16 राउंड की गिनती में से 13 राउंड में भाजपा प्रत्याशी से बढ़त बनाई। वहीं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु केवल तीन राउंड में ही बढत बना पाए।

नारनौंद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के जस्सी पेटवाड़ को 84801 वोट मिले, जबकि भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु को 72223 वोट मिले। जस्सी पेटवाड़ 12578 मत से विजेता रहे। तीसरे नंबर पर इनेलो के उमेद लोहान रहे। उन्होंने 4585 मत प्राप्त किए।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी जजपा को नारनौद विधानसभा सीट से जीत मिली थी, लेकिन 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जजपा प्रत्याशी योगेश गौतम को मात्र 730 वोट तो आम आदमी पार्टी के रणबीर लोहान को मात्र 1050 वोट मिले। नोटा को 547 लोगों ने वोट किया। जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बताया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से उन्हें जीत मिली है। वो पूरी जिंदगी कार्यकर्ताओं के अहसान मंद रहेंगे। हल्के में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पिछले काफी समय से बाईपास की मांग चली आ रही है। सबसे पहले इसको पूरा किया जाएगा।

कैप्टन अभिमन्यु की हार का सबसे बड़ा फैक्टर

Narnaund Assembly Election 2024 se कैप्टन अभिमन्यु की इस चुनाव में सबसे ज्यादा खामियाजा किसान आंदोलन का भुगतना पड़ा। किसान वोटर को वो समझाने में कामयाब नहीं हो पाए। हल्के से दूरी भी उनकी हार के अहम कारणों में से एक रही। वो आखिर के समय ही हल्के में आए।

राउंड वाइज : नारनौंद हलके की मतगणना शुरू हुई पहले राउंड से ही कांग्रेस के प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ने बढ़त बनानी शुरू कर दी। एक से छह राउंड में लगातार बढ़त बनाई। सातवें, आठवें ओर बाहर वें राउंड में ही कैप्टन को बढ़त मिली। उसके बाद जस्सी लगातार बढ़त बनाते रहे। जस्सी को बारह खाप ओर रोधी खाप में अच्छी बढ़त मिली।

 

नारनौंद विधानसभा चुनाव की round wisse गिनती पूरी
जाने कौन पिछड़ा और किसने बनाई बढ़त

Live Narnaund Assembly Election Results 2024 : नारनौंद विधानसभा चुनाव 2024 परिणाम लाइव

Haryana News Today : हुड्डा की मरोड़ और सैलजा का हट की भेंट चढ़ी कांग्रेस, भाजपा मकसद में सफल, कांग्रेस की हार के 10 फैक्टर

Haryana News Today : हुड्डा की मरोड़ और सैलजा का हट की भेंट चढ़ी कांग्रेस, भाजपा मकसद में सफल, कांग्रेस की हार के 10 फैक्टर


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading