Case filed against 2 people for kidnapping and assault in village in Hisar district, calling them home and assaulting them
हरियाणा न्यूज हिसार: जिले के गांव दुभेटा में घर बुलाकर कमरे में बंद कर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में दो नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दुभेटा के हरदीप ने पुलिस को बयान देकर कहा कि हम तीन बहन- भाई हैं। मेरे पास 16 अगस्त को दोपहर करीब 2.30 बजे दिलावर का फोन आया। उसने कहा कि मेरे घर आ जा। फिर मैं दिलावर के घर चला गया। मैं वहां पहुंचा तो हरिता गांव का राधे नामक युवक मौजूद था। वे दोनों कमरे के अन्दर बैठे थे। मैं भी उनके पास बैठ गया। हम तीनों की 10 मिनट तक बातें होती रही।
उसके बाद दिलावर और राधे ने मेरे साथ मारपीट की और कमरे के अंदर बंद कर लिया। उन्होंने मेरा फोन ले लिया और मुझे डरा-धमकाकर दिलावर ने मेरी वीडियो बनाई। उन्होंने कहा कि तू बोल कि मैं चोरी करने आया हूं। मैंने डर के मारे वह बात बोल दी। दिलावर ने वीडियो बना ली। राधे व दिलावर ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.