Case of encounter between Hisar STF and criminals
गोली लगने वाला आरोपी अस्पताल से डिस्चार्ज, पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया
Hisar STF और बदमाशों के बीच रविवार रात को एयरपोर्ट के पीछे रजबाहे के पास मुठभेड़ में एक बदमाश के पांव में गोली लगी थी। पुलिस ने इस मामले में तलवंडी राणा निवासी आरोपी मंदीप को पुलिस रिमांड पर लिया है। जबकि उसके साथ में दो अन्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक तीसरा आरोपी तलवंडी राणा का मंदीप घायल अवस्था में सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड में दाखिल किया था।
डॉक्टर ने उपचार के बाद उसे मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी मंदीप को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसका दो दिन का रिमांड मिला है।
उससे पूछताछ जारी है। ज्ञात रहे कि आरोपी मंदीप व उसके दो साथियों ने 25 मई की रात को तलवंडी राणा के शराब ठेके के सामने फायरिंग की थी और एक पर्ची फेंक गए थे। पर्ची में 5 लाख रुपए की रंगदारी और हर महीने 50 हजार रुपए की मंथली मांगी गई थी। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.