Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

CBSE Board Result 2025 : हरियाणा की सृष्टि बनी टॉपर, होली फील्ड स्कूल के छात्रों ने भी लहराया प्रथम

 

केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( CBSE Board 10th and 12th Result 2025 ) द्वारा बुधवार को वार्षिक परीक्षा मार्च 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। सीबीएसई द्वारा केवल 2 घंटे के अंतराल में दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम डिक्लेयर किया गया है। 12वीं में हरियाणा ने आठवां स्थान हासिल किया है। जबकि हरियाणा के रहने वाले सृष्टि ने सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा में 500 में से 500 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

घहोली फील्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद का सीबीएसई बोर्ड का दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम रहा शानदार


विद्यालय के प्राचार्य जगत वत्स ने बताया दसवीं कक्षा में सुनिधि ने 487 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रिया ने 482, जिया 476 ,एंजेल 466, अंकुश 464 ,साक्षी 462, निकिता 445 , माधव 443,वैष्णवी 442 तमन्ना 440 समीर 440 अन्य मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों में प्रीति, लता, आसिफ, प्रिया, शगुन, मीनाक्षी, इंदू ,मानसी, सिद्धि, शीतल, सकीना, नीतू ने परचम लहराया।


वहीं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्नेहा ने 474 प्रिया ने 470 अंक लेकर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया अन्य मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों में दीक्षांत पूजा, तनु, प्रशांत निशु ,पूजा ,अभिषेक आदित्य ,आशीष, नैना ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।


विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट दिनेश मोर और महासचिव जयवीर मोर नहीं सभी बच्चों को अभिभावकों को और माता-पिता को शानदार परीक्षा परिणाम पर बधाई दी और उनके उज्जवल और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर किरण सुशील, वीरेंद्र, सुनीता , प्रियंका , मनदीप आदि सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे शानदार परीक्षा परिणाम देखकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे और विद्यालय में और अभिभावकों में खुशी का माहौल रहा

Exit mobile version