CM Flying raid on Uklana fertilizer sellers
Barwala Uklana News : उकलाना की नई अनाज मंडी में वीरवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद बरामद हुआ। मौके पर ही किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाया गया। वहीं, रेड की सूचना मिलते ही कई खाद विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। वहीं एक फर्म पर अवैध रूप से डीएपी का 760 बैग का स्टॉक मिलने पर केस दर्ज करवाया गया है और 4 दुकानदारों को अवैध रूप से खाद को गोदाम में रखने पर नोटिस जारी किया गया है और अगर शुक्रवार तक रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाए तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध स्टॉक मिलने पर एक के खिलाफ केस दर्ज व 4 को नोटिस जारी किया गया
यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई। उनके साथ कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. अजीत सिंह, एसएमएस डॉ. महिपाल, एडीओ डॉ. सचिन अहलावत, डॉ. बलराज सिंह, एसआई जितेंद्र, एएसई सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उकलाना क्षेत्र में कुछ खाद विक्रेता किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा रहे और ब्लैक मार्केटिंग में लिप्त हैं। इस शिकायत के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से CM Flying raid लगभग 10 खाद विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों को चैक किया गया।
CM Flying raid के दौरान कुछ गोदामों में बिना अनुमति के डीएपी व यूरिया खाद स्टॉक पाया गया। वैध रिकॉर्ड वाले डीएपी व यूरिया खाद को किसानों को मौके पर ही बांटा गया, जबकि अवैध स्टॉक रखने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अवैध स्टॉक मिलने पर एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज व चार दुकानदारों को अवैध गोदाम पर नोटिस जारी किया
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उकलाना में 4 अवैध गोदाम पर यूरिया व डीएपी खाद बरामद हुई है। जिसमें एमके एग्रीकल्चर के पास 56 यूरिया, 73 डीएपी। मूलचंद दिनेश कुमार के गोदाम में 200 यूरिया, अभिषेक ट्रेनिंग कंपनी के गोदाम में 10 यूरिया तथा थाकन स्टोर पर 100 बैग खाद बरामद हुए हैं। जिस पर इन चारों को अवैध गोदाम पर खाद रखने पर शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उकलाना बिजली घर के पास बने गोदाम पर छापेमारी की। जहां पर ओमप्रकाश कैलाश नामक फर्म का 760 डीएपी बरामद हुआ है। जांच करने पर दुकानदार इसका कोई रिकॉर्ड नहीं पेश कर पाया। इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकानदार के खिलाफ अवैध रूप से डीएपी का स्टॉक रखने पर उकलाना थाने में धारा EC Act 1955 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
सहकारी समिति पर भी पहुंची टीम
सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि सहकारी समिति की दुकान पर खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली थी। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की और खाद का वितरण सुनिश्चित करवाया।
रेड की सूचना से मचा हड़कंप

जैसे ही उकलाना में CM Flying raid की सूचना फैली, खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग गए। वहीं, कुछ को टीम द्वारा टेलीफोन के माध्यम से मौके पर बुलाकर गोदामों की जांच की गई।
किसानों में राहत व संतोष का माहौल
खाद वितरण के दौरान किसानों में खुशी की लहर देखी गई। किसानों ने कहा कि यदि इसी तरह से प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर जांच करते रहें, तो खाद की किल्लत और ब्लैक मार्केटिंग जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है। उन्होंने सीएम फ्लाइंग टीम के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.