हांसी में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से मचा हड़कंप, नकली देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, न्यूट्रीशन मिला एक्सपायर | Hansi News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi में नकली देसी घी फैक्ट्री और न्यूट्रीशन बेचने वाले स्टोर पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

Hansi News : हिसार जिले के हांसी में उस समय हड़कंप मच गया। जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने शहर में नकली देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने सहित जिम खाने में बेचे जा रहे एक्सपायरी डेट के न्यूट्रीशन का भंडाफोड़ किया। जैसे ही शहर में इस बात की भनक लगी तो शहर में दो नंबर का कार्य करने वाले दुकानदार अपनी अपनी दुकानों का शटर नीचे करके फरार हो गए। इस टीम का नेतृत्व हिसार जिले के सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया और उनके साथ फूड सप्लाई डिपार्टमेंट से डॉक्टर पवन चल सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। टीम ने मौके से नकली देसी घी बनाने के लिए प्रयोग में किया जा रहे उत्पादकों को भी कब्जे में ले लिया और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए पंचकूला लैब भेज दिए।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग टीम बुधवार के सुबह ही हांसी में पहुंच गई और उन्होंने फूड सप्लाई डिपार्टमेंट से डॉक्टर पवन चल और पुलिस की मदद से शहर में छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने सबसे पहले शहर में जिम खाना और स्पोर्ट्स की दुकानों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट का न्यूट्रिशन ब्राह्मण किया। सीएम फ्लाइंग ने अहलावत स्पोर्ट्स जिम एंड न्यूट्रिशन स्टोर पर छापेमारी के दौरान 43.5 किलो एक्सपायरी डेट का न्यूट्रीशन बरामद हुआ। जब पुलिस ने स्टोर संचालक से उसका रिकॉर्ड मांगा तो वह कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर पाया और ना ही उसके पास न्यूट्रिशन बेचने का कोई लाइसेंस मिला। ( Latest Hansi News in Hindi

सीएम फ्लाइंग टीम ने एक्सपायरी डेट के उत्पादकों को जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर उन्हें नष्ट कर दिया साथ इसके सैंपल लेकर जांच के लिए पंचकूला लैब भेज दिए। टीम नेक्स्ट टूर संचालक के खिलाफ बिना लाइसेंस के स्टोर संचालन करने और एक्सपायरी डेट के उत्पादक बेचने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। फूड सेफ्टी विभाग के डॉक्टर पवन चहल ने बताया कि कई ऐसे उत्पादक मिले हैं जिनकी एक्सपायरी डेट 2024 थी और वह उत्पादक नष्ट करने की वजह स्टोर संचालक अपने स्टोर में रखे हुए था। काफी समय से उनके बारे में शिकायतें मिल रही थी जिनके आधार पर कार्रवाई की गई है। Latest Hisar News in Hindi

वहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने दोपहर बाद रसायन इत्यादि मिलकर नकली देसी घी तैयार करने की फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली देसी घी, ब्रांडेड कंपनियों के पैकिंग डिब्बे व अन्य सामान बरामद किया है। टीम की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नकली देसी घी फैक्ट्री संचालक यहां से रसायन से तैयार किया गया नकली देसी घी ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बो और पैकिंग में पैक करके लोगों को बेच रहा था और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा था। टीम ने फैक्ट्री को चारों तरफ से घेर कर अचानक उस पर रेड कर दी। इस छापेमारी के दौरान वहां से भारी मात्रा में सैकड़ो लीटर देसी घी मिला। जहां पर यह सब गोरख धंधा चल रहा था वहां पर मसाले की पैकिंग भी मिली है। ( Hisar latest News in Hindi

सीएम फ्लाइंग के छापेमारी की सूचना मिलते ही मधुं देसी घी डीलर भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पुष्टि की की इस कंपनी में नकली देसी घी तैयार करके उनकी कंपनी के उत्पादकों के नाम से नकली पैकिंग में बेचने का काम किया जा रहा था जिस कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था। टीम ने नकली देसी की फैक्ट्री को सील कर दिया और आगामी कार्रवाई के लिए किसको स्थानीय पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। टीम ने फैक्ट्री से ब्राह्मण नकली देसी घी के सैंपल लेकर जांच के लिए पंचकूला लाइव भेज दिए हैं।  ( Latest Hisar Hindi News

फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ पवन ने बताया कि नगर परिषद हांसी के पीछे वाली गली में सुरेन्द्र सच्चदेवा व उसका लडका अमित सच्चदेवा अपने मकान के साथ लगते कमरे व एक दुसरे कमरे में भिन्न मार्को के नकली घी तैयार करके असली बता कर बेच रहे है। कमरे के अन्दर के जाकर देखा तो भिन्न भिन्न मार्को घी के टैटरा पैकिंग खाली वगैरा मौजुद थे । जो मन L/SI व डा0 पवन चहल की पुछताछ पर सुरेन्द्र उपरोक्त कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सका। दौबारा से पुछताछ पर बतलाया कि साईड वाली दुकान मैने किराये पर ली हुई है जिसमें हमारे द्वारा तैयार किया हुआ घी रखा हुआ है ।

निम्नलिखित कम्पनियो के घी के टीन व डिब्बे टैटरा पैकिंग व घी तैयार करने के सामान व रैपर मोहरे पैंकिंग मशीन व इलेक्ट्रिक कान्टा मिले जो इस प्रकार है- 1.वीटा घी टीन – 3 *15 कुल 45 लीटर , 2. एक लीटर टैटरा पैंकिंग वीटा घी की 13 कुल 13 लीटर , 3. एक लीटर की 8 प्लास्टिक थैली कुल 8 लीटर , 4. मधुसुधन घी टीन 07 *15 कुल 105 kg, 5. एक लीटर मधुसुधन घी टैटरा पैंकिंग कुल 28 लीटर , 6. मधु घी के टीन 06 *15 kg कुल 90 kg , 7. एक लीटर टैटरा पैंकिंग मधु घी की 8 कुल 8 लीटर, 8. लक्ष्य घी 1* 15 लीटर कुल 15 लीटर , 9. पवनदीप घी के प्लास्टिक डिब्बे 1लीटर के 90 डिब्बे कुल 90 लीटर ,10 पवनदीप घी के 36 डिब्बे आधा लीटर वाला कुल 18 लीटर , 11. पवनदीप घी के 8 डिब्बे 2 लीटर वाले कुल 16 लीटर , 12. मधुदीप घी के 15 kg *3 डिब्बे कुल 45 kg , 13. मधुदीप घी के 8*5 कुल 40 लीटर , 14 मधुदीप घी के 56*1 कुल 56 लीटर , 15. मधुदीप के टैटरा पैकिंग के 45*1लीटर कुल 45 लीटर , 16 मधुदीप के टैटरा पैंकिंग 120 *1/2 लीटर कुल 60 लीटर , 17. मधुदीप घी के प्लास्टिक डिब्बे 9* 2 लीटर कुल 18 लीटर , 18. डैयरी मिल्क घी टीन 3*15 kg कुल 45 kg , 19 . डैयरी मिल्क घी डिब्बे प्लास्टिक 5*4 लीटर कुल 20 लीटर , 20. डैयरी मिल्क घी डिब्बे प्लास्टिक 1*54 लीटर कुल 54 लीटर, 21. डैयरी मिल्क घी डिब्बे प्लास्टिक ½ *140 कुल 70 लीटर , 22. डैयरी मिल्क घी टैटरा पैकिंग ½ *80 कुल 40 लीटर , 23. डैयरी मिल्क घी टैटरा पैकिंग 1*150 कुल 150 लीटर , 24. डैयरी किंग घी टीन 2*15 kg कुल 30 kg 25. डैयरी किंग घी 3*5 लीटर कुल 15 लीटर , 26. डैयरी किंग घी 10*2 लीटर कुल 20 लीटर, 27. डैयरी किंग घी 1*54 लीटर कुल 54 लीटर
28.डैयरी किंग घी ½ *180 कुल 90 लीटर , 29 हरियाणा किंग घी टीन 2*15 kg कुल 30 kg , 30. हरियाणा किंग घी डिब्बे 3*5 कुल 15 लीटर , 31. हरियाणा किंग घी डिब्बे 143*1 कुल 143 लीटर , 32. हरियाणा किंग घी डिब्बे 72*½ कुल 36 लीटर , 33. श्रीदीप घी टीन 9*15 kg कुल 135 kg , 34. श्रीदीप घी टीन 4*15 लीटर कुल 60 लीटर , 35 श्रीदीप घी डिब्बे 17*5 लीटर कुल 85 लीटर , 36 श्रीदीप घी डिब्बे 61*2 लीटर कुल 122 लीटर , 37. श्रीदीप घी डिब्बे 238*1 लीटर कुल 238 लीटर , 38. श्रीदीप घी डिब्बे 108* ½ लीटर कुल 54 लीटर, 39. श्रीदीप घी डिब्बे 148* ¼ लीटर कुल 37 लीटर, 40. हरियाणा गोल्डन घी 3*15 kg कुल 45 kg , 41. हरियाणा गोल्डन घी डिब्बे 8*5 लीटर कुल 40 लीटर, 42 हरियाणा गोल्डन घी डिब्बे 16*2 लीटर कुल 32 लीटर, 43 हरियाणा गोल्डन घी डिब्बे 90*1 लीटर कुल 90 लीटर , 44 हरियाणा गोल्डन घी डिब्बे 108*½ लीटर कुल 54 लीटर , 45 हरियाणा गोल्डन घी टैटरा पैकिंग 60*1 लीटर कुल 60 लीटर , 46. हरियाणा गोल्डन टैटरा पकिंग 28*½ लीटर कुल 14 लीटर , 47 . वीर हरियाणा घी डिब्बे 8*2 लीटर कुल 16 लीटर, 48 वीर हरियाणा घी डिब्बे 15*1लीटर कुल 15 लीटर, 49. वीर हरियाणा घी डिब्बे 72*½ लीटर कुल 36 लीटर, 50. हरियाणा मक्खन घी डिब्बे 10*5 लीटर कुल 50 लीटर , 51 हरियाणा मक्खन घी डिब्बे 16*2 लीटर कुल 32 लीटर, 52 हरियाणा मक्खन घी डिब्बे 37*1 लीटर कुल 37 लीटर, 53 हरियाणा मक्खन घी ड़िब्बे 36*½ लीटर कुल 18 लीटर, 54 ओरिजनल डैयरी किंग घी डिब्बे 8*5 लीटर कुल 40 लीटर, 55. ओऱिजनल डैयरी किंग घी डिब्बे 22*2 लीटर कुल 44 लीटर, 56. ओरिजनल डैयरी किंग घी डिब्बे 72*½ लीटर कुल 36 लीटर , 57. दा डैयरी किंग घी टीन 2*15 लीटर कुल 30 लीटर, 58. दा डैयरी किंग घी डिब्बे 12*5 लीटर कुल 60 लीटर , 59 . दा डैयरी किंग घी डिब्बे 32*2 लीटर कुल 64 लीटर, 60. दा डैयरी किंग घी डिब्बे 54*1 लीटर कुल 54 लीटर , 61. पजांब गोल्डन घी डिब्बे 8*5 लीटर कुल 40 लीटर , 62. हरियाणा गर्व घी डिब्बे 18*1 लीटर कुल 18 लीटर , 63 हरियाणा गर्व घी डिब्बे 36*1/2 लीटर कुल 18 लीटर , 64. डैयरी सागर घी 1 लीटर टैटरा पकिंग 32*1 लीटर कुल 32 लीटर, 65 डैयरी मोहन घी 1 लीटर वाले डिब्बे 39*1 कुल 39 लीटर , 66. डैयरी मोहन घी ½ लीटर टैटरा पैकिंग 40*1/2 लीटर कुल 20 लीटर, 67. एक सफेद स्टैप जिस पर उल्टे अक्सरो में SMC208-20M01 JUN 25.01 FEB.26 Rs 9950 .00 USP Rs 663.33 kg , 68. . एक निले रंग की स्टैप जिस पर उल्टे अक्सरो में MRP 680/USP Rs.680 ml. MFD 07.08.2025USE By 06.02.26. B.N. JND694 B , 69. एक निले रंग की स्टैम्प जिस पर melt n0.103 PKD 13APR .25 EXP.12.JAN 26 MRP Rs .3325 -00 USP .PER LTR 665-00, 70 एक सफेद रंग की स्टैम्प जिस पर RADHIKA ENTERPRASES , 71 . एक ईल्ट्रिक कान्टा , 72. 2 घी की प्लास्टिक थैली पैंक करने की मशीन , 73 . 10 प्लास्टिक थैली खाली vita घी , 74 . 5 टैटरा पैकिंग खाली vita घी , 75. 07 टैटरा पैकिंग खाली मधु घी , 76. 3 टैटरा पैकिंग खाली मधुसुधन घी, 77. 3 टैटरा पैकिंग खाली लक्ष्य घी , 78. 3 टैटरा पैकिंग खाली पारस घी , 79 . 3 प्लास्टिक थैली खाली लक्ष्य घी , 80. 7 प्लास्टिक थैली खाली मधुसुधन घी मिला है ।

इस संबंध में सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हांसी शहर में नकली घी और एक्सपायरी डेट का न्यूट्रिशन बेचने की शिकायत मिली थी। शिकायतों के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए स्पोर्ट्स स्टोर से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट का न्यूट्रिशन मिला है। इसके अलावा स्टोर संचालक के पास कोई भी लाइसेंस नहीं मिला जिस पर उसे आगामी कार्रवाई तक किसी भी उत्पादक की बिक्री पर रोक लगा दी है और ना ही वहां पर कोई रिकॉर्ड मेंटेन मिला। इसके अलावा एक डेयरी पर भी छापेमारी करके वहां से भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद हुआ है। इस फैक्ट्री में ऐसे रसायन मिले हैं जिनकी मदद से नकली देसी घी तैयार कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम की पैकिंग में भरकर उसे ऊंचे दामों पर बेचने का काम चल रहा था। ( Hisar News Today in Hindi

इस संबंध में फूड सेफ्टी विभाग के डॉक्टर पवन चहल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बुधवार को कम फ्लाइंग टीम के साथ फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शहर में स्पोर्ट्स की दुकानों पर युवाओं की बॉडी बनाने के लिए न्यूट्रीशन बेचा जा रहा था जो की एक्सपायरी डेट का मिला है और ना ही दुकानदार के पास इस तरह के आइटम बेचने का कोई लाइसेंस मिला। इसके अलावा एक दुकान के अंदर फैक्ट्री लगाकर नकली देसी घी भी बरामद हुआ है उसे दुकान संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। ( Abtak Haryana News


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading