एक नजर में हरियाणा : तेज आंधी में टूटे पेड़, सड़क पर जाम, बिजली गुल

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Ek najar Mein Haryana : Heavy storm causes landslides, road jam, power outage

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

HBN News Haryana : हरियाणा में शुक्रवार दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश में सड़कों किनारे खड़े पेड़ गिर गए पेड़ों के गिरने की वजह से बिजली के पल भी टूट गए और सड़कों पर लंबा जाम लग गया। वाहन चालक घंटे तक जाम में फंसे रहे और गाड़ी सड़क पर रेंगती हुई नजर आई। हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की रैली के लिए लगाया जा रहा है टेंट भी हवा ने तोड़ दिया वहीं चरखी दादरी में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार के कार्यक्रम में लगाया गया टेंट भी हवा उड़ा ले गई। हांसी जींद रोड़ पर गांव ढाणी ब्राह्मण के पास एक स्विफ्ट गाड़ी पर पेड़ गिर गया।

PM मोदी की रैली को लेकर लगाया जा रहा टेंट टूटा हुआ।

शुक्रवार के दोपहर बाद हरियाणा के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। हवा इतनी तेज थी कि हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की रैली के लिए लगाया जा रहा है जर्मन टेंट भी हवा के झोंके के साथ तहस नहस हो गया। इसके अलावा चरखी दादरी में खनन मंत्री कृष्ण लाल पवार कबड्डी मैच देखने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे और उनके बैठने के लिए टेंट लगाकर मां सजाया गया था। जैसे ही मंत्री जी मंच पर विराजमान हुए तो एकदम तेज आंधी शुरू हो गई और हवा के झोंके के साथ टेंट को उड़ा ले गई। जिसके बाद मंत्री जी ने ग्राउंड में कुर्सी पर बैठकर ही मैच का आनंद लिया।

गुरुग्राम में कार को ऊपर गिरा साइन बोर्ड को हटाते हुए लोग।

गुरुग्राम झज्जर रोड पर एक कर के ऊपर साइन बोर्ड गिर गया जिसके कारण कर में सवार लोग घायल हो गए। रेवाड़ी में भी सड़कों पर पेड़ गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा हिसार जिले के अनेक अक्षरों में तेज आंधी में पेड़ गिरने से बिजली के पल भी टूट गए और सड़कों पर लंबा जाम लग गया। हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर भी पेड़ गिरने से हाईवे पर जाम लग रहा। वहीं तेज आंधी में बिजली के पल भी टूट गए जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। जींद अनाज मंडी में खुले में पड़ा गेहूं भीग गया। शुक्रवार को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी, नारनौल, गुरुग्राम, सोनीपत, नहूं, पानीपत में बारिश हुई। जबकि अन्य जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और तेज हवाएं चली।

हिसार में प्रधानमंत्री की रैली स्थल पर लगाया गया टेंट टूटा हुआ। ‌
रेवाड़ी तेज आंधी में सड़क पर गिरा पेड़।
तेज आंधी में झज्जर में दो कारों की भिड़ंत। ‌

गेहूं की फसल पर संकट की बारिश, मौसम की मार से धरती पुत्र परेशान,

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढ़ांडा ने निजी स्कूल संचालकों को निर्देश, ये काम किया तो होगा एक्शन,

करैंत रोग और उपचार, क्या डॉक्टर के पास नहीं है इस बीमारी का ईलाज, आखिर क्यों होती है करैंत की बीमारी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link