Fatehabad Bhuna avaidh Sharab ka jakhira
बोलेरो कैंपर से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
Bhuna News : फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव चौबारा से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया था। लेकिन शराब की तस्करी करने वाला शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भूना पुलिस ने फरार आरोपी को काबू कर लिया है।
थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि दिनांक 25.11.2025 को पुलिस टीम सरकारी वाहन में गुप्त गश्त पर गांव जांडली खुर्द से चौबारा रोड़ की ओर मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि शराब ठेकेदार अजय बिना परमिट के भारी मात्रा में शराब बोलेरो कैंपर में लेकर गांव चौबारा शराब ठेके पर उतारने वाला है।
टीम द्वारा रेड की गई तो एक व्यक्ति गाड़ी से शराब उतारते दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी शराब ठेकेदार अजय अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वहीं गाड़ी की तलाशी के दौरान 122 पेटियां ठेका देसी शराब बरामद हुईं। सभी पेटियों से नमूने निकालकर मोहरबंद पलंदा तैयार किया गया तथा गाड़ी को कब्जे में लिया गया।
बरामदगी के आधार पर मुकदमा संख्या 349/2025, दिनांक 25.11.2025, धारा 61(1)(a) हरियाणा आबकारी (संशोधित) अधिनियम 2020 के तहत मुकदमा थाना भुना में दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने चौबारा निवासी अजय पुत्र इंदर सिंह को काबू कर लिया है।
1 thought on “Bhuna News : भूना में अवैध शराब का जखीरा बरामद; 122 पेट्टी अवैध शराब मामले में ठेकेदार गिरफ्तार”