Fatehabad News Today: Bike Chori and battery theft Case
Fatehabad News : हरियाणा के फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर को काबू किया है। काबू किए गए चोर से पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि वो मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर बैटरी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस आरोपित से चोरी किया गया सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है।
थाना सदर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वी सिंह पुत्र रामकिशन निवासी ढाणी बिन्जा लाम्बा द्वारा थाना सदर फतेहाबाद में शिकायत दी गई थी कि दिनांक 04.01.2023 की रात को उसका मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर HR-22R-9897) घर के बाहर से चोरी हो गया तथा साथ ही घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई।
शिकायत के आधार पर थाना सदर फतेहाबाद में मामला 16/2023 धारा 379 भा.दं.सं. के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस द्वारा की गई गहन जांच एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में आरोपी सुरजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह, निवासी आजाद नगर, फतेहाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा चोरी के सामान की बरामदगी को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।