Fatehabad police arrest criminal Bhiwani Court firing case
Fatehabad Police को उसे समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब पुलिस के हत्थे भिवानी कोर्ट में फायरिंग करने का आरोपी चढ़ गया। भिवानी कोर्ट के आरोपियों और पुलिस के बीच फतेहाबाद में सितंबर 2025 में फायरिंग भी हुई थी। उसे समय यह आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया था।
Fatehabad News Today : भिवानी कोर्ट फायरिंग मामले में अजय उर्फ भोला डाडमा काबू
सदर थाना फतेहाबाद पुलिस ने वर्ष 2025 में भिवानी कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग की घटना में शामिल दूसरे आरोपी अजय कुमार उर्फ भोला पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी डाडमा, जिला चरखी दादरी को काबू किया है। इससे पहले इसी मामले में एक अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई
सदर थाना फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि सितंबर 2025 में भिवानी कोर्ट में फायरिंग करने के आरोपियों और पुलिस के बीच फतेहाबाद में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया आरोपी शामिल था। उस दौरान पुलिस ने सिरसा शहर के प्रीत नगर निवासी रोहित को काबू कर लिया था। ( Haryana News Today)
Fatehabad police ने घटना स्थल के आसपास की CCTV फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। मौके पर पूरी सतर्कता और तकनीकी साधनों का उपयोग कर आरोपी को पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा संख्या 341 दिनांक 08.09.2025 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।