https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Hisar News : मसूदपुर गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता, विदेशी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

डीएसपी सदर हांसी ने गांव मसुदपूर में करवाई फुटबाल प्रतियोगिता

Hisar News : खेलों से युवाओं का शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने की और आने वाली परेशानियों से निकल पाने की भी तरकीब मिलती है। इसके साथी खेलों से मनुष्य को मानसिक तनाव और शारीरिक रोगों से छुटकारा भी मिलता है। इसलिए युवाओं को अपने दिनचर्या में से समय निकालकर खेलों में अवश्य ही शामिल रहना चाहिए। उक्त शब्द हांसी के डीएसपी सिद्धार्थ ने गांव मसूदपुर में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित करवाई गई फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहे। इस खेल प्रतियोगिता में चार विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया और युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।  

 

Football competition held in Masoodpur village of Hisar district, foreign players took part

डीएसपी सदर हांसी सिद्वार्थ ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से हांसी पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। डीएसपी सदर हांसी सिद्वार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में गांव सिसाय, चैनत, गुराना व बधावड़ की कुल 4 टीमों ने भाग लिया। सभी मुकाबले बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। सेमीफाइनल में चैनत और गुराना व दुसरा मैच मसुदपूर और सिसाय की टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। फाइनल मुकाबला गांव चैनत और मसुदपूर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मसुदपूर की टीम ने 3-2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। ( Masudpur football pratiyogita )

 


विजेता टीम को हांसी पुलिस की ओर से आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में चार विदेशी खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी सदर हांसी सिद्वार्थ ने ग्रामीणों, खिलाड़ियों और युवाओं को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। ( Latest Hansi News Today )

 

उन्होंने विशेष रूप से बताया कि:
• नाबालिगों को वाहन न चलाने की सलाह दी गई।
• नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।
गांव व आसपास नशा बेचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। ( Hansi sports News in Hindi )


प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और अपने गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली। प्रतियोगिता के समापन उपरांत डीएसपी ने स्टेडियम परिसर में त्रिवेणी का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया। ( Hisar sports News in Hindi )

img 20250621 wa00311152167957255145506
गांव मसूदपुर में खेल प्रतियोगिता के समापन के बाद बीएसपी सिद्धार्थ व ग्रामीण।

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://upskittyan.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading