Gondaraj and BJP government against protest in Hisar
Hisar News : BJP government में प्रदेश में Gondaraj इतना सक्रिय हो गया हैं कि भाजपा के नेता और मंत्री दोनों हाथों से जनता के खून पसीने की कमाई इन पर लूटाने में लगे हुए हैं जैसे कि यह उनके बाप दादा की जायदात हों। जिसकी बदौलत पूरे प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है और पुलिस के हौसले सरकार की नाकामी के चलते टूटे जा रहे हैं। उक्त शब्द पुलिस के खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज करने की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा Hisar में किए गए प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं के मुंह से निकले।
Haryana BJP government के मंत्री आजकल आम जनता की समस्याओं को समझने की बजाय Gondaraj की खातिरदारी करने में लगी हुई है। कुछ लोगों में धारणा बन गई है कि खुलेआम अपराध करो और जब पुलिस की कार्य की बड़ी आए तो वह मासूम और गरीब, दलित हो जाते हैं। जिस मंत्री के दबाव में आकर सरकार ने Hisar police के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। असल में हिसार के भारत नगर का गणेश अपरााधिक गतिविधियों में शामिल रहा और उसका सबूत पुलिस थानों में दर्ज मुकदमे और उसके द्वारा काटी गई सजा है।

Hisar protest कर रहे हैं लोगों ने कहा कि वारदात के दिन भी गणेश खुलेआम हथियारों से हमला करते हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। जबकि पुलिसकर्मी अपना और आम जनता का बचाव करते हुए उससे व उसके साथियों से हथियार छीनने की कोशिश करता हुआ दिखाई पड़ रहा है। परंतु सरकार ने इस बहादुर पुलिसकर्मी को उसकी ईमानदारी और निष्ठा की ड्यूटी निभाने का इनाम उस पर एफआईआर दर्ज करवा कर दिया है। जिससे Gondaraj को बढ़ावा देने का काम किया है।
संत रविदास महासभा
Hisar के प्रधान एसपी
चालिया
ने कहा कि सरकार के इन फसलों से प्रदेश में Gondaraj को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। जिसकी बदौलत मंत्री के गृह जिले में एक के बाद एक हत्याओं की वारदात सामने आ रही है और पुलिस मंत्री के दबाव में आकर अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही। जब सरकार फिरौती मांगने वाले लूट और दूसरे आपराधिक मामलों में शामिल बदमाशों का साथ देगी तो प्रदेश में आने वाले समय में हालात इससे भी बदतर होने वाले हैं।
मृतक गणेश व दो अन्य के खिलाफ वर्ष. 2024 में पुलिस लाइन हिसार में मुकदमा नंबर 319 दर्ज हुआ था इस मुकदमे में arm एक्ट व फिरौती मांगने की धाराएं लगाई गई थी इस केस में गणेश तीन महीने जेल में भी रहा इसका सगा भाई भी एक केस में आज भी जेल में है मुकदमा नंबर 445/2025 में भी गणेश आरोपी है इस केस में 7–8 और लोग भी आरोपी है जो अभी फरार है
Haryana BJP government ने एक मंत्री के दबाव में मृतक गणेश को हमारे टैक्स के पैसो से मुआवजा दिया है इस प्रदेश की जनता को यह जानने का अधिकार है कि हरियाणा सरकार बदमाशों को जनता के टैक्स से मुआवजा क्यों दे रही है क्या यह मुआवजा देने की नीति हर बदमाश पर लागू होंगी या फिर सिर्फ मंत्री की बिरादरी के ही लोगों को मिलेगा
आप को शायद यह भी मालूम होगा की पिछले दिनों इसी मंत्री की सिफारिश पर एक ऐसी महिला को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था जिसका चरित्र ठीक नहीं था बाद में उस महिला से वो सम्मान वापिस लिया गया
प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री से जवाब मांगे की बदमाशों को क्यों प्रोत्साहित किया जा रहा है क्या यह एक गलत परिपाटी नहीं बनती जा रही Haryana की जनता गहराई से इस पर विचार करें और मुख्यमंत्री सैनी से जवाब तलवी करती है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.