Government Institute of Technology Lisana NCC Camp
Rewari latest News : राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिसाना ( ITI Lisana NCC Camp ) में आयोजित हो रहे एनसीसी एटीसी कैंप के आठवें दिन की शुरुआत प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सोमवीर डबास के नेतृत्व में फायरिंग अभ्यास से हुई, जिसमें कैडेट्स ने लक्ष्य पर निशाना साधने की तकनीक सीखी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
Lisana ITI NCC Camp में वॉलीबॉल, रस्साकशी, मानचित्र-पाठन एवं फायरिंग का करवाया अभ्यास

Lisana ITI NCC Camp – प्रात:कालीन सत्र में जीपीएस और कंपास की सहायता से मानचित्र पढ़ने तथा अपनी स्थिति ज्ञात करने का अभ्यास कराया गया। ड्रिल रिहर्सल में सभी कंपनियों ने अनुशासन, समय-पालन एवं कमांड फॉलो करने की दक्षता का प्रदर्शन किया। कैडेट्स को कैंप में युद्ध एवं आपदा की स्थिति से निपटने के लिए उचित प्रबंधन करने की भी जानकारी दी गई।
कमान अधिकारी कर्नल वी.एम. सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, शाम को आयोजित वॉलीबॉल मैच में कैंप की पांचों कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें अंतिम मैच इको और डेल्टा कंपनियों के बीच हुआ। इसके अतिरिक्त, रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों के बीच उत्साहपूर्ण मुकाबले में इको कंपनी ने विजय प्राप्त की। कैंप के दसवें दिन ड्रिल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.