Hansi accident woman from gurana village in Narnaund area was hit by truck in Hansi
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज हांसी: गांव गढ़ी में मेहन्दा रोड पर व्हीकल का इंतजार कर रही महिला को ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका हांसी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफकेस दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
![]() |
दैनिक सवेरा की वर्षगांठ पर विशेष |
गांव गुराना निवासी सुमन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह घरेलू काम करती है। उसकी देवरानी मंजू की दादी मेहन्दा निवासी सुंदर का 5 जनवरी की शाम को देहांत हो गया था। 6 जनवरी की सुबह वह उसकी देवरानी मंजू के साथ दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गांव मेहन्दा जा रही थी। जब वो सुबह करीब पौने 9 बजे गाव गढ़ी में मेहन्दा रोड पर व्हीकल का इन्तजार कर रही थी तो एक ट्रक चालक अपने ट्रक को तेज गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने उसको पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद वह सड़क पर गिर गई और ट्रक चालक अपने ट्रक को मौका से भगा कर ले गया।
फिर उसकी देवरानी मंजू ने उसको उठाया और वहां पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्होंने उसको इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद उसके परिजन उसकी बेहतर इलाज के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बास पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
छात्राओं के गुमनाम पत्र मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
जींद की सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, लोकसभा चुनाव से पहले रोजगार नहीं तो वोट नहीं
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं
हांसी पुलिस ने ईनामी बदमाश को लिया पुलिस रिमांड पर
बाईक सवार को बेसहारा पशु ने सींगों पर उठा उठा कर पटका
हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.