Hansi BJP Leader giraftar : गांव देपल में हत्या प्रयास मामला
Hansi BJP Leader giraftar : हांसी पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। भाजपा नेता को गांव देपल में हुए विवाद में जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर किया है। आरोपी के कब्जे से एक लाइसैंसी रिवाल्वर, तीन रौन्द व एक खाली खोल बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना सदर हांसी में तैनात एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि लाइसैंसी रिवाल्वर से अपने पड़ोसी प्रवेश निवासी देपल को जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी। थाना सदर हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या प्रयास मामले में आरोपित Hansi BJP Leader giraftar विजय पुत्र रामबीर निवासी देपल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के कब्जे से एक लाइसैंसी रिवाल्वर, तीन रौन्द व एक खाली खोल बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
हांसी में भाजपा नेता ने चलाई गोली, बाल बाल बचा पड़ोसी
गौरतलब है कि हांसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उमरा मंडल अध्यक्ष देपल निवासी विजय मलिक ( Hansi BJP Leader giraftar ) के परिवार का पड़ोसियों के साथ गली को लेकर विवाद चल आ रहा है। शनिवार की सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष के माता-पिता के
पड़ोस में रहने वाले प्रवेश के परिवार के साथ झगड़ा हो गया। उसे समय भाजपा नेता अपने घर से बाहर गया हुआ था। जब वह घर आया और उसे झगड़े के बारे में पता चला तो वह एक दम से गुस्से से लाल पीला हो गया।
Hansi BJP Leader giraftar अपने घर के अंदर गया और पिस्तौल निकाल कर अपने पड़ोसी पर गोली चला दी। पड़ोसी नीचे झुक गया जिसकी वजह से गोली गेट और दीवार में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनते ही उसके आस-पड़ोस में सन्नाटा छा गया और लोग अपने-अपने घरों के अंदर दूबक गए। विवाद को पड़ता देख पड़ोसी प्रवेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हंसी सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह और डीएसपी रविंद्र सांगवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थलकारी किस निरीक्षण करने के बाद प्रवेश की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.