Hansi News Today: Farmers allege poor construction material, construction work of canal drain stopped
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़
हांसी की ताजा खबर : हांसी के नजदीकी गांव चैनत व मसुदपुर गांव के खेतों में सिंचाई के लिए नहरी पानी की सप्लाई खेतों तक सही तरीके से पहुंच सके इसके लिए पक्के नाले का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। लेकिन रविवार को जैसे ही ईंटों की ट्राली नाले के पास पहुंची तो किसान भडक़ गए और निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाकर निर्माण कार्य को रूकवा दिया।
सरकार द्वारा सिंचाई विभाग के मार्फत चला जा रही योजना के तहत चैनत व मसुदपुर के किसानों के हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए करीब चार किलोमीटर तक पक्की नाली का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। किसान मनीष, बिन्द्र, प्रदीप प्रकाश, जिले सिंह इत्यादि किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार नाली को पक्का करने में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर रहा है।
काफी दफा कहने के बावजूद भी ठेकेदार ने घटिया सामग्री लगानी बंद नहीं की और आज फिर से घटिया किस्म की तीन नंबरी ईंटों की ट्राली वहां पर पहुंच गई। ईंटों की क्वालिटी देखते ही किसानों का हाथ ठिणक गया और उन्होंने इसका विरोध करते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया। किसानों ने चैतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार व प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ ठोस कारवाई नहीं की तो वो आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.