हांसी

## Hansi News | हांसी की ताजा खबरें हिंदी में

*Hansi News Today:* इस कैटेगरी में आपको हांसी जिले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पढ़ने को मिलेगी। हांसी हरियाणा का एक प्रमुख जिला है, जहां प्रशासन, राजनीति, अपराध, शिक्षा, सड़क हादसे, ग्राम पंचायत, किसान मुद्दे और सामाजिक घटनाएं लगातार चर्चा में रहती हैं। हमारी *Hansi News* कैटेगरी का उद्देश्य पाठकों तक भरोसेमंद, तेज़ और तथ्यात्मक समाचार पहुँचाना है।

### हांसी की ब्रेकिंग और लेटेस्ट खबरें

यहाँ आपको *Hansi Breaking News* के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई, गिरफ्तारियां, साइबर ठगी, हत्या, मारपीट, सड़क दुर्घटनाएं, कोर्ट के फैसले और प्रशासनिक आदेशों की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागों से जुड़े ताज़ा अपडेट भी नियमित रूप से प्रकाशित किए जाते हैं।

### ग्रामीण व स्थानीय समाचार

Hansi News Today कैटेगरी में शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों जैसे *हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना और आसपास के गांवों* की खबरें भी प्रमुखता से शामिल की जाती हैं। जलभराव, दूषित पानी, सड़क निर्माण, बिजली-पानी की समस्या, पंचायत निर्णय और स्थानीय आंदोलन जैसी जमीनी खबरें इस कैटेगरी की खास पहचान हैं।

### शिक्षा, रोजगार और मौसम अपडेट

हांसी जिले से जुड़ी *शिक्षा समाचार, बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट, सरकारी भर्तियां, CET, कॉलेज और स्कूल से जुड़े निर्णय भी यहाँ प्रकाशित किए जाते हैं। इसके अलावा **Hisar Weather Update* के तहत मौसम अलर्ट, बारिश, ठंड-गर्मी की जानकारी किसानों और आम जनता के लिए उपयोगी रहती है।

### क्यों पढ़ें Hansi News Today यहीं?

* 100% हिंदी में ताज़ा और विश्वसनीय खबरें
* Google News और Discover फ्रेंडली अपडेट
* लोकल रिपोर्टिंग और ग्राउंड लेवल कवरेज
* हांसी जिले की हर बड़ी खबर एक ही जगह

*Hansi News Today in Hindi* पढ़ते रहें और जिले से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले जानने के लिए इस कैटेगरी को फॉलो करें।

Hansi News : Young man found hanging from tree on the bank of Sewani feeder canal

हांसी के निकट स्थित सिवानी फिडर नहर किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। युवक की शर्ट खून से लथपथ हालत में मिली है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने सुसाइड किया है या उसकी हत्या हुई है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब दिल्ली पुल के पास सिवानी फि डर पर नहर की झाडिय़ां में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। नदी के किनारे खेत में काम करने वले किसानों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतर कर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई है। वह ढाणी कुम्हारान का निवासी है, और भजन संध्या में बैंजो बजाने का काम करता था। ढाणी कुम्हारान के लोगों को जब इसकी घटना की सूचना मिली तो वह सभी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मृतक के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुरेंद्र की शादी हो चुकी थी व उसके तीन बच्चे हैं। दिन में दो लडक़ी और एक लडक़ा शामिल है। उसकी मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पता लगेगा कि युवा की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है।

Hansi SP order, now police will take action against these DJ sound people

पुलिस कसेगी डीजे संचालकों व रात रात भर डीजे बजाने वालों पर शिकंजा

Haryana News Today : इन दोनों विवाह शादियों का सीजन चल रहा है और आए दिन किसी ने किसी घर या किसी न किसी मैरिज प्लेस में शादी समारोह का कार्यक्रम देखा जा सकता है। इन विवाह शादियों में संगीत के लिए DJ songs चलाकर माहौल दिखाया जाता है कि यहां पर शादी समारोह चल रहा है। लेकिन अब हांसी पुलिस अधीक्षक ने फरमान जारी कर दिया है और DJ sound बजाने की एक तय समय सीमा निर्धारित कर दी है। अगर किसी डीजे संचालक ने इस समय सीमा के बाद डीजे बजाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के थाना प्रभारी को आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके बाद डीजे संचालकों और शादी वाले घरों में मायूसी देखने को मिल सकती है।

तेल बान से बजने लगे डीजे कर रहे माहौल खराब

इन दोनों विवाह शादियों का कार्यक्रम चल रहा है और जिस भी लड़का या लड़की की शादी होती है और वह दुल्हा-दुल्हन के बाने बैठते हैं ( तेल बान की रस्में शुरू होने) वाले दिन से ही घर में महिलाओं के गीतों की जगह डीजे पर गाने बजते हुए नजर आते हैं। यह सिलसिला एक या दो दिन का नहीं बल्कि पूरे सप्ताह तक चलता रहता है। जिससे रात-रात भर शादी वाले घर में डीजे बजते रहते हैं है। जिससे उसके आसपास के लोगों की नींद तो हराम होती ही है साथ ही आसपास का माहौल भी खराब होता है। जिसकी वजह से लड़ाई दंगा फसाद होने का भय हर समय मन रहता रहता है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आए दिन देर रात तक डीजे बजाने को लेकर पुलिस के पास शिकायत आती रहती थी और इन्हीं पर संज्ञान लेते हुए हांसी पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार मीणा ने डीजे बजाने की समय सीमा निर्धारित कर दी है।

महिलाओं के गीतों को पछाड़ डीजे की धूम

पहले शादियों में महिलाएं रात को इकट्ठा होकर दूल्हा दुल्हन के लिए मंगल गीत गाती थी जिससे आसपास का माहौल भी शांत होता था। महिलाओं के उंगलियों के पीछे गहरे राज छिपे हुए होते थे और उनके एक-एक शब्द का अर्थ भी निकलता था। लेकिन DJ sound पर बजाए जाने वाले गाना से ना ही तो कोई समाज को अच्छा संदेश जाता है और ना ही कोई उनका समाज हित के लिए कोई अच्छा परिणाम निकलकर सामने आता है।

डीजे से हो रहा आपसी ताना-बाना और भाईचारा खराब

लेकिन DJ song की वजह से समाज का आपसी ताना-बाना और भाईचारा खराब करने में DJ sound का अहम रोल बताया जा रहा है। डीजे पर जहां युवा नशे में झूमते हैं और नशे में झूम के कारण आए दिन DJ sound की वजह से लड़ाई झगड़ा और खून खराबा जैसी घटनाएं सामने आती हैं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए हांसी पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस थाना और चौकी प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।

हांसी पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार मीणा डीजे बजाने को लेकर एक्सन में

हांसी पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार मीणा ने जारी आदेशों में कहा है कि शादी समारोह में रात को 10 बजे के बाद डीजे जो बजाता हुआ मिले उसके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उनके यह आदेश पूरे हांसी पुलिस जिला के अंदर लागू होंगे और जो डीजे संचालक रात को 10 बजे के बाद डीजे बजता हुआ मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ताकि हांसी पुलिस जिला के अंदर कानून व्यवस्था बिगड़ने से बचाया जा सके। अगर कोई इन आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Hansi bypass became den of robbers, two drivers were robbed in one night on Hisar Delhi Highway

हांसी बाइपास पर गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर गाड़ी चालकों से लूट

Hansi News: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हांसी में निकल गया नया बाईपास इन दोनों लुटेरों का अड्डा बन चुका है। यहां पर आए दिन लूटपाट की घटनाएं आम हो गई है और पुलिस इन पर नकल करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। एक ही रात में लूट करने वाले बदमाशों ने दो गाड़ी चालकों को निशाना बनाया और उनसे हजारों रुपए की नदी वह अन्य सामान छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों गाड़ी चालकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

नारनौंद हल्के के युवक से हांसी में लूट

नारनौंद हल्के के गांव सिंधड़ निवासी सोमबीर ने बताया कि वो ड्राईवरी करता है और कैंटर न. HR39E-6084 में मे RB फैक्ट्री बंगला रोड़ हिसार से आटा भरकर दिल्ली जा रहा था। जब वो रात को करीब 8-30 PM पर बरवाला पुल बाईपास NH-9 हांसी के उपर से जा रहा था तो कंटेनर सामने आकर दो लड़को ने मुझे रुकने का ईशारा किया। उसने सोचा इनका कंटेनर खराब है मैंने अपना कैंटर रोक लिया।

 गर्दन पर चाकू लगातार जेब से पैसे निकाले

उसके बाद वो दोनो लड़के मेरी कैंटर में मेरे पास बैठ गए और उन्होने कहा कि हमे आगे होटल पर छोड़ देना । करीब 100 मीटर चलते ही उन दोनो लड़को में से एक लड़के ने मेरी गर्दन पर चाकू लगा दिया और दूसरे लड़के ने गाड़ी रोकने को कहा। मुझे ड्राईवर सीट से हटाकर बीच मे बैठा लिया और मेरी पैन्ट की जेब से 8500/- रुपये व मेरी शर्ट की जेब से करीब 2000/- रुपये निकाल लिए । फिर उन्होने सैनीपुरा पुल के सर्विस रोड़ पर कैंटर को छोड़कर पीछे से आ रहे एक बाईक के पीछे बैठ कर भाग गए।

राजस्थान के युवक से हांसी में लूट

वहीं सिसाय पुल पुलिस चौकी में दी शिकायत में गांव ढाणी कुम्हारण, तहसील राजगढ जिला चुरु राजस्थान के रहने वाले दलीप ने बताया कि वो गाड़ी pick up HR 64A 5779 पर ड्राईवरी करता है। 10 दिसंबर को PICK UP गाड़ी में सिसाय कालीरावण से पराल का तुडा भरकर राजगढ जा रहा था जब शाम को करीब 06.00 PM पर बरवाला पुल से थोडा आगे हिसार की तरफ बाई पास NH-9 पर पहुंचा तो रोड़ पर दो लडके खड़े हुए थे।

चाकू लगातार रुकवाई गाड़ी और की लूटपाट 

जिन्होने मुझे गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उसने मजबूर समझकर अपनी गाड़ी रोक दी। दोनो लड़कों ने मुझे कहा की हमारी गाड़ी खराब हो गई है और थोड़ा आगे रोड़ पर खड़ी है मैने दोनो लडको को गाडी मे बैठा लिया। दलीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 1/2 KM आगे चलते ही उन दोनो लड़कों में से एक लड़के ने मेरी बाई तरफ कमर मे चाकू लगा दिया और मुझे गाड़ी रोकने के लिए कहा।

चाकू लगातार रुकवाई गाड़ी और की लूटपाट 

उसने गाड़ी रोकी तो एक लडका गाड़ी से नीचे उतर कर ड्राईवर SIDE कि तरफ से आकर मुझे ड्राईवर सीट से हटाकर बीच मे बैठा लिया और खुद ड्राईवर सीट पर बैठ गया। उसके बाद उन्होंने मेरी पैन्ट की जेब से 3000/- रुपये निकाल लिए और उनके हाथ से मोबाईल छीन लिया। जब उसने बाई तरफ बैठे लड़के को धक्का मारा तो लड़के के हाथ से मोबाईल छुटकर सीट के नीचे गिर गया। उसके बाद मैने गाड़ी से नीचे उतरकर चिल्लाना शुरु कर दिया। जिसके बाद दोनों लड़के मेरी गाडी कि चाबी निकालकर पैसे व चांबी लेकर खेतो की तरफ भाग गए।