,

कांवड़ यात्रा को लेकर हांसी पुलिस एडवाइजरी, कांवड़ियों को करना होगा ये काम | kanwar Yatra 2025

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Hansi police Advisory Kanwar Yatra 2025

हरिद्वार और गंगोत्री से गंगाजल लेकर कावड़ यात्रा लेकर हांसी पुलिस जिले से गुजरने वाले कांवड़ियों को लेकर हांसी पुलिस अधीक्षक ने एडवाइजरी ( Hansi police Advisory Kanwar Yatra 2025 ) जारी कर दी है। कावड़ यात्रा के दौरान चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान भांग सहित दूसरे नशा करने वाले और लाने वाले नशा तस्करों के अलावा ऊंची आवाज में डीजे बजाकर हुड़दंग बाजी करने वाले लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। वहीं हांसी व नारनौंद क्षेत्र से हरिद्वार और गंगोत्री कांवड़ लेने जाने वाले शिव भक्तों के लिए भी विशेष एडवाइजरी जारी की है और उन्हें इसका पालन करना होगा।

 

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा दृष्टिगत किए पुख्ता पुलिस प्रबंध- Hansi Police SP  अमित यशवर्धन

अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने कावड़ मेला यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आवश्यक जानकारी एकत्रित करने के लिए सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में Kanwar Yatra 2025 को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लें ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो और यातायात भी बाधित न हो। Kanwar Yatra 2025 सुचारू रूप से चल सके इसके लिए उन्होंने पुलिस एडवाइजरी जारी कर दी है।

 

Hansi police kanwar Yatra advisory
Hansi Police SP : कांवड़ यात्रा को लेकर हांसी पुलिस एडवाइजरी, कांवड़ियों को करना होगा ये काम | kanwar Yatra 2025
Hansi Police SP Amit Yashvardhan

Hansi Police SP ने कांवड़ लेने के लिए जाने वाले सभी श्रद्वालूओं से सहयोग कि अपील की गई है कि कांवड़ लेने जाने से पूर्व सभी श्रद्धालु संबधित थाना में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादी पूर्ण जानकारी देकर जाए, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित प्रदेश की पुलिस से समन्वय स्थापित कर समय रहते समाधान किया जा सके। पुलिस का प्रयास है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

 

हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान के कांवड़िए भी हांसी के अनेक सड़क मार्गों से गुजरते हैं

कांवड़ यात्रा 11जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगी। श्रद्धालु हरिद्वार (उत्तराखंड) से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे। हरियाणा के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त, राजस्थान के कावड़ियें पुलिस जिला हांसी के रास्ते से अपने गंतव्य पर पहुंचते है। कावड़ यात्रा के सफल आयोजन व कावड़ियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए पुलिस जिला हांसी की और से समय रहते सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

 

Hansi Road Traffic Update Kanwar Yatra

हांंसी पुलिसजिला में जिन भी मार्गों से कावड़ियें गुजरते है उन सभी मार्गों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही मुख्य चौक चोराहो पर बेरिकेटींग भी करवाई जाएगी और साथ ही फायर बिग्रेड एवं एंबुलेंस की व्यवस्था भी अलग से कराई गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जिला हांसी में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग अलर्ट है। प्रमुख मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

Police Alert Kanwar Yatra Hansi

Hansi Police SP Amit Yashvardhan ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान भांग व नशा करने और मौज-मस्ती में शोर मचाने वालों पर पुलिस को विशेष ध्यान रखने व यातायात बाधित न होने देने के संबंध में निर्देश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस का भ्रमण रहेगा। कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए नहर, सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। स्पीड लिमिट साइन भी लगाए जाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि kanwar Yatra advisory में किसी भी प्रकार का कोई हथियार, नुकीले भाले इत्यादी लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाए। ध्वनी प्रदूषण के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किये निर्देशों की पालना करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा की शांति कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे।

 

 

अनुमति लेकर लगाए कांवड़ शिविर:

पुलिस जिला हांसी में कावड़ियों की सेवा व विश्राम करने के लिए kanwar Yatra के दौरान विभिन्न संस्थाओं व श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाते है। प्रशासन से अनुमति लेकर शिविर लगाए और निर्धारित किये नियमों की पालना करे। सड़क से निर्धारित दूरी अंदर शिविर का पंडाल लगाए। पार्किग व्वस्था भी सड़क से दूर रखनी होगी, साथ ही बेरिगेटिंग करवाए। पंडाल पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए। महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करे। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर डायल 112 पर संपर्क करें।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading