,

हांसी पुलिस जिले में नहर व तालाबों में नहाने पर होगी कार्रवाई : Hansi Police Advisory

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

नहर व तालाबों में नहाने पर होगी कार्रवाई। हांसी पुलिस अधीक्षक एक्शन में: Hansi Police Advisory

Hansi Police Advisory : हांसी पुलिस जिले के अंतर्गत आने वाली नहरों और तालाबों में नहाने वालों पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती ( Police Guidelines on Rivers ) करते हुए गाइडलाइंस जारी कर दी है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने अभिभावकों के साथ-साथ गांव के सरपंच और पुलिस थानों प्रभारियों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद नहरों व तालाबों में नहाने वाले युवाओं और बच्चों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Hansi Police advisory : Gram Panchayat Nadi Safety 

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि गर्मी और उमस के मौसम में अक्सर युवा और बच्चे इकट्ठे होकर नेहरू और तालाबों में नहाने के लिए चले जाते हैं । लेकिन कई बार पानी के तेज बहाव व तेरना ना आने की वजह से पानी में डूबने की घटनाएं घट जाती है जिससे पूरा परिवार टूट जाता है। उन्होंने कहा कि नहरों का पानी जलघरों के टैंक में जाता है और इसको लोग पीने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। वही काफी गांव में तालाब से भी पानी लेकर लोग अपने घरों में प्रयोग करते हैं। ऐसे में नहाने से यह पानी दूषित हो जाता है जिससे अनेक बीमारियां फैलने का भय बना रहता है।

 

Haryana Summer Water Safety

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के अभिभावकों गांव के सरपंच के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें तालाब व नहारों में नहाने से रोकें। Hansi SP Amit Yashvardhan ने सभी गांवों के सरपंच व गांव के अन्य मौजिज लोग ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र से गुजरने वाली नहरों और तालाबों में कोई नहा रहा है तो उन्हें नहाने से रोके और अगर कोई ना माने तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इसलिए गांव के सरपंच नंबरदार और पंच इस पर अपनी निगरानी कायम रखें।

 

 

 

थाना प्रभारियों को दिए नियमित रूप से निगरानी रखने के सख्त निर्देश-

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने पुलिस जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी नियमित गश्त के साथ-साथ उनके थाना क्षेत्र में आने वाली नहरों, नालों तथा तालाबों पर भी विशेष निगाह रखें तथा चेतावनी बोर्ड भी लगवाएं। सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नहरों के पास गाड़ियां खड़ी कर शराब तथा अन्य प्रकार का नशा करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें।

 

हांसी पुलिस जिले में नहर व तालाबों में नहाने पर होगी कार्रवाई : Hansi Police Advisory

Hansi Police advisory : नहरों में नहाना हो सकता है जानलेवा

📌 मुख्य बातें:

  1. नहरों में नहाने से हो सकते हैं हादसे:
    • तेज बहाव और गहराई की वजह से कई बार जानलेवा हादसे हो जाते हैं।
    • तैरना न आने पर डूबने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

 

2.  अभिभावकों से अपील:

  • अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
  • उन्हें नहर, नाले, तालाब जैसी जगहों पर जाने से रोकें।

3.  गर्मी में नहाना बना “फैशन”:

  • गर्मी के दिनों में बच्चे और युवक ग्रुप में नहरों में नहाने जाते हैं।
  • यह आदत हादसों का कारण बन रही है।

4. एक हादसे से टूट जाता है परिवार:

  • डूबने जैसी घटनाएं परिवार को वर्षों तक सदमे में डाल देती हैं।
  1. ग्राम पंचायतों को निर्देश:
    • गांवों में मुनादी करवाई जाए ताकि लोग जागरूक हों।

👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई और निगरानी:

  1. थाना प्रभारियों को निर्देश:
    • नहरों, नालों और तालाबों की नियमित निगरानी करें।
    • चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं: “यहां नहाना मना है” जैसी सूचना।

नशा करने वालों पर सख्ती:

  • नहरों के किनारे गाड़ी खड़ी कर शराब या अन्य नशा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

नियमित गश्त के आदेश:

  • सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

हांसी पुलिस जिले में नहर व तालाबों में नहाने पर होगी कार्रवाई : Hansi Police Advisory


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading