https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

CET Exam 2025 के लिए Hansi Police ने कसी कमर, सोशल मीडिया पर पैनी नजर, ये गलती पड़ सकती है भारी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Hansi Traffic Police ने ड्रिंक एंड ड्राइव बाइक का किया 33000/- रुपए का चालान, बाइक जब्त
---Advertisement---

Hansi Police has geared up for CET Exam 2025

Hansi News : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Exam 2025) परीक्षा को शांतिपूर्वक और बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के करवाने और परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए Hansi Police ने पुख्ता प्रबंध किए गए है। पुलिस ने हांसी शहर के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है। ‌सोशल मीडिया पर परीक्षा के दौरान कोई भी भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। CET Exam के लिए हांसी पुलिस जिला में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Exam 2025 ) परीक्षा को शांतिपूर्वक, बिना किसी हस्तक्षेप के संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध- पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन

Hansi Police SP Amit Yashvardhan ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को होने वाली CET Exam 2025 के मध्य नजर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी और थाना ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। कि कोई भी वाहन सड़क पर न खड़ा हो। सभी ऑटो चालक अपने ऑटो को एक लाइन में चलाए और बिना निर्धारित स्थान के ऑटो को कही भी सड़क पर न रोके। सभी ऑटो चालक अपने ऑटो में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को ना बिठाए और ट्रैफिक रूल्स का पालन करें। साथ ही किसी भी परीक्षार्थी से निर्धारित किराए से ज्यादा किराया वसूल न करे। ज्यादा किराए के लालच में किसी भी परीक्षार्थी को गुमराह न करे।

 

सोशल मीडिया पर सीईटी के संबंध में कोई आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह प्रसारित की तो खैर नहीं, होगी सख्त कानूनी कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक हांसी पुलिस अधीक्षक

Hansi Police SP अमित यशवर्धन ने कहा कि CET Exam Center के आसपास कोई असामाजिक तत्व सक्रिय न रहे। सोशल मीडिया पर हांसी पुलिस नजर बनाए हुए है ताकि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने का प्रयास करे तो उसे समय रहते रोका जा सके। भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न करें। अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानुनी कार्रवाई की जाएगी।

 

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Exam 2025 ) परीक्षा दिनांक 26 व 27 जुलाई 2025 को पुलिस जिला हांसी के एक केंद्र पर होगी आयोजित

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Exam 2025) परीक्षा 26 व 27 जुलाई को पुलिस जिला हांसी के एक परीक्षा केंद्र दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) (नजदीक रामायण टोल प्लाजा) में आयोजित होगी

 

CET Exam Center पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस कर्मचारी सहित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और इनके साथ ही अलग से पुलिस कर्मचारियों की परीक्षा केंद्र पर पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए नियुक्ति की गई है। साथ ही पर्यवेक्षण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है जो लगातार अपनी टीम सहित पेट्रोलिंग पर रहेंगे और थाना सदर हांसी प्रभारी अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रहेंगे।

 

CET Exam Center के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, टेबलेट, इयरफोन, हिडन कैमरे, पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ कोई भी ज्वैलरी, पेन, पेंसिल, पर्स, बेल्ट, पानी की बोतल, किताब आदि सब के ले जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी है। परीक्षा केंद्र में नजदीक सभी कोचिंग सेंटर, किताबों की दुकान, स्टेशनरी शॉप और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी और क्षेत्र में किसी भी तरह के ड्रोन को उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी की चेकिंग के बाद उसे अंदर जाने दिया जाएगा।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा आरंभ होने के बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ निरीक्षक (invigilator), क्लर्क, हेल्पर, चपरासी को भी परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। वे भी परीक्षा समाप्त होने के बाद ही बाहर आ पाएंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सी.सी.टी.वी., जैमर, बायोमेट्रिक, विडियोग्राफी, फिस्किंग करवाने की व्यवस्था की गई है, जिनके प्रतिनिधि भी केंद्र पर उपस्थित रहेगे।

 

उन प्रतिनिधियों को बोर्ड कार्यालय/वैंडर द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाने के बाद ही परीक्षा भवन में अनुमति मिलेगी। वे भी परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर नहीं जा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थी हांसी पुलिस की डायल-112 की मदद ले सकेंगें। हांसी में परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस की सहायता करे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://eechicha.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading