CET Exam Hisar के लिए पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध, दो दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Adampur Mandi News : आदमपुर में चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति काबू
---Advertisement---

CET Exam Hisar police traffic advisory

हिसार में आयोजित होने वाली Common Eligibility Test ( CET Exam Hisar )-2025 की परीक्षा को लेकर हिसार पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने शहर के प्रमुख चौराहों सहित अन्य जगह पर भी पुलिस की तैनाती कर दी है। परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस कर्मी सहित आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे साथी परीक्षा केंद्र और शहर में ड्रोन उड़ने पर भी पाबंदी लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान दो दिनों तक हिसार के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

दिनांक 26 व 27 जुलाई 2025 को दो सत्रों प्रातः 10:00 से 11:45 बजे तक तथा सायं 3:15 से 5:00 बजे तक 66 परीक्षा केंद्रों पर (45 भवनों) में CET Exam Hisar में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व बिना किसी बाधा के संपन्न कराने हेतु हिसार पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

🔹 Hisar police traffic advisory : यातायात व्यवस्था व दिशा-निर्देश: भारी वाहन बायपास मार्ग का करें उपयोग

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि CET Exam Hisar के दौरान लगभग 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी एवं उनके परिजन Hisar आएंगे। इस अवसर पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस उप अधीक्षक तनुज शर्मा को यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हिसार के मुख्य चौराहे : बरवाला चुंगी, सिविल अस्पताल मोड़, बस स्टैंड, तलाकी गेट, नागोरी गेट, परिजात चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, फव्वारा चौक, कैंप चौक एवं डाबड़ा चौक — पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

➡ भारी वाहनों को बायपास मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
➡ ट्रैफिक पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी वाहन सड़क पर न खड़ा हो।
➡ नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा हटाया जाएगा।
➡ ऑटो चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऑटो में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

🔹 CET Exam Center Hisar पर सुरक्षा व निगरानी:

हर CET Exam Center Hisar पर कम से कम 8 पुलिस कर्मचारी, जिनमें महिला स्टाफ भी शामिल है, की तैनाती रहेगी। साथ ही, पार्किंग व्यवस्था, सघन चेकिंग, सीसीटीवी निगरानी, जैमर, बायोमैट्रिक सत्यापन, विडियोग्राफी, तथा फिस्किंग जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं।

➡ प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षक व सहायक पर्यवेक्षक पेट्रोलिंग में रहेंगे।
➡ परीक्षा भवन में प्रवेश से पहले कड़ी चेकिंग की जाएगी।
➡ मोबाइल, ब्लूटूथ, टैबलेट, ईयरफोन, हिडन कैमरा, पेजर, पेन, पेंसिल, पर्स, बेल्ट, किताबें, पानी की बोतल आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
➡ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु या वर्जित सामग्री के पाए जाने पर उम्मीदवार की परीक्षा रद्द की जाएगी और भविष्य की HSSC परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।

🔹 अतिरिक्त प्रबंध:

परीक्षा आरंभ होने के बाद केंद्र में ड्यूटी स्टाफ (इनविजिलेटर, क्लर्क, हेल्पर, चपरासी आदि) केंद्र से बाहर नहीं जा सकेगा।

कोचिंग सेंटर, स्टेशनरी व फोटोकॉपी की दुकानें परीक्षा केंद्रों के पास बंद रहेंगी।

ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।

बस स्टैंड पर भी विशेष निगरानी हेतु बस स्टैंड चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

🔹 आमजन से अपील:

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है कि वे:

अपने वाहन सड़क पर पार्क न करें,

परीक्षा केंद्र से कम से कम 500 मीटर दूर बनी पार्किंग में ही वाहन खड़ा करें,

यातायात नियमों का पालन करें और

पुलिस प्रशासन को निर्बाध परीक्षा संचालन में सहयोग दें।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading