Hansi Police SPO Recruitment
Hansi Police SPO Recruitment : हांसी पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफीसरों की भर्ती के लिए मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। हंसी पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में इसके लिए पूरे मापदंड निर्धारित किए गए हैं और आवेदनकर्ता को एक वर्ष के लिए चयन किया जाएगा। पुलिस भर्ती में एक्स सर्विसमैन को प्राथमिकता दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन आईपीएस के निर्देशानुसार पुलिस जिला हांसी में 66 एस.पी.ओ. के पदों पर अस्थाई व मानदेय के आधार पर चयन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में भारतीय सेना से सेवानिवृत सैनिक (एक्स सर्विसमैन), सीएपीएफ से सेवानिवृत कर्मी, एच. आई.एस.एफ. व एच. ए. पी. 2004 में सेवा मुक्त किये गये जवानों को प्राथमिकता दी जाएगी। अतः उक्त श्रेणीयों से जो भी एस.पी.ओ. (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) के पद पर कार्य करने के इच्छुक हैं, वे सभी दिनांक 28.10.2025 से 02.11.2025 तक समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे कार्यालय, पुलिस लाईन, हांसी में अपने वर्तमान 4 फोटो, मूल दस्तावेज, व उनकी दो-दो सत्यापित प्रतियों के साथ पहुंचना सुनिश्चित करें।
Hansi Police SPO Recruitment शर्ते :-
- इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 25 से 50 वर्ष के बीच हो और उन्हे अनुशासनहीनता, कदाचार या चिकित्सा अस्वस्थता के कारण सेवा से नही हाटाया गया हो, पात्र होगें।
- इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले सदस्य अपने साथ अपनी सर्विस / डिस्चार्ज बुक की छाया प्रति, आयु प्रमाण-पत्र, चार फोटो पासपोर्ट साईज, चरित्र प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एस. सी / एस.टी व बी.सी. प्रमाण पत्र व शिक्षा से संबन्धित प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आएं।
- चयनित एस.पी.ओ. (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) एक वर्ष की अवधि के लिए या नियमित आधार पर व्यक्तियों की नियुक्ति की तिथि तक, जो भी पहले हो, तक नियोजित किया जाएगा।
- 20,000/- रुपए प्रतिमाह मानदेय, एकमुश्त वर्दी भत्ता 3000 रुपए दिया जायेगा।
- आधिकारिक दौरे पर 150 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से TA के लिए पात्र होंगे।
- एसपीओ को हरियाणा पुलिस के कांस्टेबलों के लिए लागू आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा।
- एसपीओ को क अवधि के लिए आपात स्थितियों के दौरान हरियाणा राज्य में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।
9.भुतपुर्व सैनिक ध्रवारा सेना में कम से कम 5 वर्ष तक सेवाएं दी गई होनी चाहिए। भर्ती प्रकिया के दौरान कोई लिखित परीक्षा तथा शारीरिक माप-तोल नहीं होगा।
10.राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारो को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
- भर्ती प्रकिया के दौरान उन उम्मीदवारो को अधिमान दिया जाएगा, जो कि सेना में सिग्नल कोर पर सेवाएं दी हों।
- इस संबन्ध में हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर जारी हिदायते लागू होंगी।
- स्वयंसेवी एसपीओ अनुशासनहीनता, कदाचार और कर्तव्य के असंतोषजनक प्रदर्शन या गैर- आवश्यकता के आधार पर एक वर्ष की अवधि से पहले किसी भी समय संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा बिना कोई नोटिस जारी किए एक आदेश द्वारा हटाए जाने के लिए उत्तरदायी होंगे। बर्खास्तगी के इस आदेश के खिलाफ किसी भी वरिष्ठ या किसी न्यायालय के समक्ष कोई अपील नहीं होगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















