,

नारनौंद पुलिस नाके पर एसपी ने मारा छापा, पुलिसकर्मी ले रहे थे खर्राटे, एसपी ने किया बर्खास्त | Hansi SP raided Narnaund

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi SP raided Narnaund police check post rajthal

Hansi Narnaund News Today : हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन रात को पुलिस नाकों की चैकिंग करने गश्त पर निकले। नारनौंद थाना के अंतर्गत आने वाले राजथल पुलिस नाका व जींद रोड़ नाके पर ड्यूटी दे रहे कर्मचारी सोए हुए पाए और जब उन्हें उठाकर चेक किया तो 2 पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत मिले। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिनमें से दो को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया।

 

 

Hansi SP अमित यशवर्धन ने सुबह करीब 4.30 बजे नाका राजथल को चैक किया तो राजथल पुलिस नाके  ( Rajthal Police Check Post ) पर तैनात कर्मचारी EHC यशवंत, EHC सुरेन्द्र व SPO चमनलाल सोए हुए मिले। उन्हें जगाया कर चैक किया गया तो SPO चमनलाल के मुह से शराब की स्मेल आ रही थी। जिसने ड्यूटी के दौरान व वर्दी में शराब का सेवन कर हरियाणा सरकार के निर्देशो की अवहेलना की है।

 

 

Hansi SP Raid : जींद रोड़ पुलिस नाके पर तैनात पुलिसकर्मी मिले नदारद

इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने जीन्द रोड़ पर स्थित पुलिस नाके का निरीक्षण ( Jind Road Police Check Post ) सुबह करीब 5 बजे किया तो नाके पर तैनात कर्मचारी ESI सूरजभान, EHC जोगिन्द्र, SPO रामनिवास SPO ईश्वर जो नाके पर हाजिर नहीं मिले। वो नाके के पास बने कमरे में सो रहे थे। एसपी ने उन्हें जगाया गया तो SPO ईश्वर के मुह से शराब की बदबू आ रही थी। जिसने ड्यूटी के दौरान व वर्दी में शराब का सेवन कर किया हुआ था।

 

 

जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए अनुशासनहीनता व लापरवाही का परिचय दिया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए ESI सूरजभान, EHC जोगिन्द्र, EHC यशवंत, EHC सुरेन्द्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए व SPO रामनिवास, SPO ईश्वर व SPO चमनलाल को तुरंत प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है।

 

पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जो को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले नाके, पीसीआर व राइडर को निरंतर चेकिंग करेंगे। अगर चैकिंग के दौरान कोई कर्मचारी शराब का सेवन या गैर हाजिर मिलता है तो उसके खिलाफ तुरंत विभागीय कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading