Hansi SP ने नारनौंद क्षेत्र में की छापेमारी, पुलिस कर्मियों में हड़कंप

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi SP visit Narnaund police station post and police chauki

दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा के हांसी व नारनौंद पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। इसी कड़ी में Hansi SP अमित यशवर्धन ने रात को नारनौंद पुलिस थाने के हांसी जींद मार्ग पर गांव राजथल स्थित पुलिस नाके और मिर्चपुर पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को संदिग्ध वाहनों के साथ साथ अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। ( Hansi News live )

 

img 20251111 wa00065616504375439303139
मिर्चपुर पुलिस चौकी में निरीक्षण करते हुए हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन।

सोमवार के शाम को दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद हरियाणा पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने होटल और धर्मशाला में रुकने के लिए आने वाले लोगों का रिकॉर्ड खंगाला। Hansi SP अमित यशवर्धन ने भी अपने एरिया में अलर्ट जारी कर दिया। उन्होंने तुरंत ही पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सख्त नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग अभियान करने के निर्देश जारी कर दिए। साथ ही होटल और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों की पहचान के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभाग अमल में लाई जाएगी। ‌ ( Narnaund News )

 

Hansi SP के आदेशों के मुताबिक कोई भी संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तुरंत काबू किया जाए। पुलिस अधीक्षक के आदेशों की पुलिस मुलाजिमों ने कितनी पालन की इसको जांचने परखने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन रात को ही फील्ड में उतर गए। उन्होंने रात को नारनौंद पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले राजथल स्थित पुलिस नाके का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग व्यवस्था जांची परखी। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को चेकिंग से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। ‌ ताकि कोई भी अपराधी पुलिस की नजर से बचकर न भाग सके।

 

img 20251111 wa00081986375939621295254
हांसी पुलिस अधीक्षक छापेमारी के दौरान रिकॉर्ड चेक करते करते हुए।

इसके बाद Hansi SP अमित यशवर्धन मिर्चपुर पुलिस चौकी पहुंचे। यहां पर उन्होंने पुलिस चौकी के रिकॉर्ड की जांच की और पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपराधियों पर भी कड़ी निगरानी रखें। ऐसा कोई भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से न बच सके जो अपराध करने की सोच रहा हो। उन्होंने सख्त आदेश दिए की अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस हर ठोस कदम उठाए और तुरंत ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों तक भी पहुंच ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

 

Hansi SP Amit Yashvardhan ने निर्देश दिए की कोर्ट के आदेशों के मुताबिक भगोड़े अपराधियों पर जल्द से जल्द नकल डाली जाए। ताकि हमारे क्षेत्र के आपराधिक रिकॉर्ड में कमी आ सके। उन्होंने कहा जो भी युवा गलत संगत में पड़कर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर कर रहे हैं यह हथियारों के साथ पोस्ट डाल रहे हैं उनकी भी पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए।

 

आपको बताते चलें कि जब से हांसी पुलिस अधीक्षक के रूप में अमित यशवर्धन ने कमान संभाली है तब से हांसी के अपराध में लगातार कमी आई है। उनके सख्त निर्देशों पर पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है। उन्होंने अपराधियों को साफ चेतावनी दी है कि वह या तो अपराध करना छोड़ दे या फिर हांसी पुलिस जिला से अपना बोरिया बिस्तर सिमेट कर कहीं और चले जाएं।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading